देवेंद्र फडणवीस ने पकड़ी ‘एकला चलो’ की राह, शिवसेना को देंगे जवाब
मुंबई
शिवसेना के बार-बार की धमकी के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी एकला चलो की तैयारी दिखाई है। उन्होंने पदाधिकारियों से साफ कहा कि बगैर शिवसेना के भी बीजेपी जीत सकती है। पिछले कई चुनावों में हम लोग लगातार ऐसा करके दिखा रहे हैं। हाल में ही पालघर उपचुनाव में जीत हासिल की है। बैठक में विधान परिषद की चार सीटों पर होने वाले चुनाव पर भी चर्चा हुई। दादर स्थित वसंत स्मृति भवन में महाराष्ट्र बीजेपी कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि पालघर लोकसभा चुनाव की जीत ने साबित कर दिया कि शिवसेना के बिना भी बीजेपी चुनाव जीत सकती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि शिवसेना साथ आती है या नहीं, आप लोग चुनाव की तैयारी में लग जाए। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शिवसेना को साथ में लेने का हमारा प्रयास जारी रहेगा। पालघर उपचुनाव का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि









