जजों की नियुक्ति के मुद्दे पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में न्यायपालिका-कार्यपालिका के बीच गतिरोध दिखा
नई दिल्ली
हायर जुडिशरी में जजों की नियुक्तियों को लेकर न्यायपालिका और कार्यपालिका के बीच चल रही खींचतान शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में खुलकर सामने आ गई। केन्द्र ने हाई कोर्ट्स में बड़े पैमाने पर जजों के खाली पदों पर नियुक्तियों के लिए कुछ ही नामों की सिफारिश करने पर सुप्रीम कोर्ट के कलीजियम पर सवाल उठाए। सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके जवाब में कलीजियम द्वारा की गईं सिफारिशें लंबित रखने के लिए केन्द्र को आड़े हाथ लिया। जस्टिस मदन बी. लोकुर और जस्टिस दीपक गुप्ता की बेंच ने अटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल से कहा, 'हमें बताएं, कितने नाम (कलीजियम द्वारा की गईं सिफारिशें) आपके पास लंबित हैं।' अटर्नी जनरल ने जब यह कहा, 'मुझे इसकी जानकारी हासिल करनी होगी' तो बेंच ने व्यंग्य करते हुए कहा, 'जब यह सरकार पर आता है तो आप कहते हैं कि हम मालूम करेंगे।' बेंच ने यह तल्ख टिप्पणी उस वक्त की जब वेणुगोपाल ने कहा कि भ








