समुद्र तटों की रक्षा को मजबूत करेगी सरकार
मुंबई
समुद्र तटों की सुरक्षा मजबूत करने के लिए तथा वहां की परिवहन व्यवस्था को गति देने के लिए 964.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें 643.50 करोड़ रुपये एशियन डिवेलपमेंट बैंक कर्ज के रूप में दे रही है। सोमवार को सह्याद्री अतिथि गृह में महाराष्ट्र मेरीटाइम बोर्ड की 73 वीं बैठक हुई। बैठक में 321 करोड़ रुपये वार्षिक बजट को मंजूरी दी गई। इसके अलावा एशियन डिवेलपमेंट बैंक से मिलने वाले कर्ज को भी बोर्ड ने मंजूरी दी। मुंबई-मांडवा (अलीबाग) रो-रो सेवा प्रकल्प का जायजा लिया गया और तत्काल योजना को पूरा करने तथा संभावित यातायात की दृष्टि से योजना बनाने का आदेश मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिया। कोस्ट गार्ड के लिए डहाणू में जेटी निर्मिति को मंजूरी भी बैठक में दी गई। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्थानों पर जेटी परियोजनाओं को भी मान्यता दी। शाश्वत सागर किनारा सुरक्षा परियोजना के तहत माहिम, मरीन ड्राईव, ग









