विधायकों ने मांगी 4 हफ्ते की मोहलत, येदियुरप्पा की शपथ के बाद लौटेंगे
मुंबई/बेंगलुरु : कर्नाटक में एचडी कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बावजूद अभी कांग्रेस-जेडीएस के 15 बागी विधायक बेंगलुरु नहीं लौटेंगे। राज्य में चल रही सियासी रस्साकशी के बीच ये विधायक इस्तीफा देने के बाद मुंबई के होटल में रुके हैं। विधायकों ने कर्नाटक विधानसभा से अयोग्य ठहराने की मांग वाली अर्जी के संबंध में राज्य विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के समक्ष पेश होने के लिए चार सप्ताह का समय मांगा है। हुनसुर से जेडीएस के विधायक ए एच विश्वनाथ बताया, 'हां, हमने विधानसभाध्यक्ष से चार सप्ताह का समय मांगा है। हमने विधानसभाध्यक्ष से अपने अधिवक्ता के माध्यम से संपर्क किया है।' बागी विधायकों ने अपने पत्र में कहा है कि पार्टी की ओर से संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत दायर अर्जी में उन्हें अयोग्य ठहराने की मांग की गई है। इन विधायकों में से 13 विधायक मुंबई के होटल में ठहरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें









