Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

मुंबई : महाराष्ट्र में दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट नहीं पहनने वाले लगभग 5 लाख चालकों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई जनवरी से अप्रैल 2019 के बीच हुई है। इनमें से 3 लाख, 39 हजार, 982 राज्य में और 1 लाख, 41 हजार, 730 लोगों पर मुंबई में कार्रवाई हुई है। इतनी बड़ी कार्रवाई का मतलब है कि सुरक्षा अभियान चलाने के बावजूद लोग हेल्मेट पहनने की प्रति सचेत नहीं हुए हैं। वसूला गया 8 करोड़ का जुर्माना पांच लाख लोगों पर की गई कार्रवाई में अब तक 8 करोड़, 32 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इस मामले में सूचना देते हुए परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ा दी गई है। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से हेल्मेट पहनने को लेकर नियम सख्त नहीं किए गए हैं। अभी केवल मौजूदा नियमों को अमल में लाने का जनता से निवेदन किया जा रहा है। परिवहन
जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

मुंबई : आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। सरकार वही है, जो पहले थी। इसीलिए अब उन सभी परियोजनाओं में ऊर्जा फूंकी जा रही है, जिनकी योजना गत पांच वर्षों में बनी थी। मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए पश्चिम रेलवे पर विरार से डहाणू के बीच दो और पटरियां बिछाना और पनवेल-डहाणू के बीच नया कॉरिडोर बनाना जरूरी है। एमयूटीपी 3 का हिस्सा रहीं ये परियोजनाएं प्लानिंग स्टेज पर तैयार हैं। इन्हें साकार करने के लिए जमीन की जरूरत होगी, जो राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएगी। जल्दी मिलेगी जमीन सोमवार को एमयूटीपी-3 की प्रगति पर राज्य सरकार और मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) की एक बैठक हुई। इस बैठक में एमयूटीपी के विभिन्न प्रॉजेक्ट्स पर बात हुई लेकिन खासतौर पर पनवेल-कर्जत और विरार-डहाणू प्रॉजेक्ट पर बात हुई। इन दोनों प्रॉजेक्ट्स के लिए रेलवे की जमीन तैयार है, लेकिन कुछ हिस्से का अधिग्रहण करना है। विरार-डहाणू रूट पर द
विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह

मुंबई : लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में एक बार फिर भगवा फहराने की संभावना बढ़ गई है। हालिया लोकसभा चुनाव में राज्य की 226 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बढ़त मिली है, जबकि विपक्षी कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने 56 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गंठबंधन से ज्यादा वोट हासिल किया है। छह सीटों पर अन्य को बढ़त मिली है। लोकसभा के चुनाव में विधानसभाओं में मिली बढ़त से बीजेपी-शिवेसना खेमा उत्साहित है, वहीं कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन में निराशा छाई है। कांग्रेस में अभी इस्तीफों का दौर चल रह है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गंठबंधन और कांग्रेस-राकांपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इन चुनावों में बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, राकांपा ने पांच, कांग्रेस ने एक और एक लोकसभा सीट वंचित बहुजन आघाडी ने जीती। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस 28
वंशवाद को मतदाताओं का आशीर्वाद, कांग्रेस के परिवारवाद को नकारा

वंशवाद को मतदाताओं का आशीर्वाद, कांग्रेस के परिवारवाद को नकारा

मुंबई : वंशवाद की राजनीति पर मतदाताओं ने इस बार चुन-चुनकर मुहर लगाई है। बीजेपी के वंशवाद को जहां सराहा गया है, वहीं कांग्रेस व एनसीपी को पूरी तरह से नकार दिया गया है। बीजेपी ने अपनी पार्टी के दिग्गज नेताओं की बेटी, बेटा, बहू और पत्नियों को 8 सीटें दी थीं, जिनमें 7 उम्मीदवार जीतकर आए। शिवसेना ने चार नेताओं के परिवार के सदस्यों को टिकट दिए थे। इनमें तीन की जीत हुई। एनसीपी में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ही जीत सकीं, जबकि उनके परिवार के दूसरे सदस्य पार्थ हार गए। कांग्रेस के परिवार को मतदाताओं ने पूरी तरह से खारिज कर दिया। नारायण राणे के बेटे को भी मतदाताओं ने नकार दिया। बीजेपी ने 8 सीटों पर अपनी पार्टी के नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट दिया। दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बहू रक्षा खडसे को रावेर, पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम को बीड, प्रमोद महाजन की बेटी पूनम को उत्तर मध्य म
मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ,हार के बाद कांग्रेसी कार्यालय में सन्नाटा

मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ,हार के बाद कांग्रेसी कार्यालय में सन्नाटा

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सभी छह लोकसभा सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के प्रत्याशियों ने रिकॉर्ड ब्रेक जीत हासिल की है। इस जीत से कांग्रेसी प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालयों तक कहीं भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का अता-पता नहीं था। चुनाव हार रहे सभी ६ उम्मीदवारों के कार्यालयों के बाहर कल सन्नाटा पसरा रहा। बता दें कि विभिन्न केंद्रों पर मतगणना शुरू होते ही सभी ६ सीटों पर शिवसेना-भाजपा महायुति के उम्मीदवार से कांग्रेसी उम्मीदवारों पर बढ़त बनाए दिखे। दोपहर १२ बजे तक स्थिति साफ हो चुकी थी कि मुंबई से एक भी कांग्रेसी उम्मीदवार का जीतना मुश्किल है। ऐसे में कांग्रेसी कार्यकर्ता अपना मुंह छिपाते दिखे और अपने उम्मीदवारों के कार्यालयों के पास फटके तक नहीं। दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ रहे मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा का चर्चगेट स्थित चुनाव कार्यालय के साथ ही प्रदेश कार्यालय कल सूना
हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता एंड्रिया लेडसम का इस्तीफ़ा

हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता एंड्रिया लेडसम का इस्तीफ़ा

ब्रिटेन में हाउस ऑफ कॉमन्स की नेता एंड्रिया लेडसम ने मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा दे दिया है. लेडसम ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि मौजूदा सरकार की नीति के ज़रिए ब्रेक्ज़िट संभव हो सकता है. एंड्रिया लेडसम ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है जब कंज़रवेटिव सांसद प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे की ब्रेक्ज़िट योजना का ज़ोरदार विरोध कर रहे हैं. प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे के इस्तीफे की भी मांग की जा रही है. कई कैबिनेट मंत्रियों ने बीबीसी से कहा कि प्रधानमंत्री अब अपने पद पर नहीं रह सकती हैं. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी कर एंड्रिया लेडसम के इस्तीफे़ पर निराशा जताई गई है और उनके काम की तारीफ की गई. एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा ध्यान ब्रेक्ज़िट पर है. लेडसम कंज़रवेटिव पार्टी के नेता पद की दौड़ में रह चुकी हैं, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी दावेदारी वापस लेते हुए टेरीज़ा मे के प्रधानमंत्र
ब्रेक्जिट पर टेरेसा के प्रस्ताव की रूपरेखा को झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

ब्रेक्जिट पर टेरेसा के प्रस्ताव की रूपरेखा को झटका, मंत्री ने दिया इस्तीफा

लंदन: ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरेसा मे अपने ब्रेक्जिट करार को बचाने की आखिरी कोशिश की संसद द्वारा निंदा किए जाने के बाद अपने राजनीतिक करियर के अंत की ओर देख रही हैं. माना जा रहा है कि टेरेसा अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में हैं. उनका कार्यकाल का बड़ा हिस्सा इसी बात पर केंद्रित रहा है कि यूरोपीय संघ (ईयू) से ब्रिटेन के अलग होने के करार पर पूरे देश को एकजुट कैसे किया जाए. लेकिन संसद तीन बार उनके प्रस्तावों को खारिज कर चुकी है. ब्रिटेन के ईयू से बाहर निकलने की मूल समयसीमा 29 मार्च ही थी, लेकिन टेरेसा ने इसके लिए और वक्त मांगा था. गुरूवार को होने वाले यूरोपीय संसद के चुनावों में टेरेसा की कंजरवेटिव पार्टी को भारी नुकसान के आसार हैं. इस बीच, ब्रिटेन की वरिष्ठ मंत्री एंड्रिया लीडसम ने बुधवार को कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया.  लीडसम के इस्तीफे को टेरेसा मे के खिलाफ तख्तापलट की ताजा कोशिश के तौर
युवती के अश्लील फोटो किए वायरल, डिलीट करने के मांगे एक लाख

युवती के अश्लील फोटो किए वायरल, डिलीट करने के मांगे एक लाख

दिल्ली से सटे नोएडा के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से एमसीए की पढ़ाई कर रहे छात्र ने जागृति विहार की रहने वाली एक युवती के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाल दिए। युवती ने विरोध जताया तो आरोपी ने उससे फोटो डिलीट करने की एवज में एक लाख रुपये की डिमांड की। शिकायत पर मेडिकल पुलिस ने आईटी एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जागृति विहार सेक्टर छह निवासी एक युवती एमए की पढ़ाई कर रही है। बताया गया कि ग्रेटर नोएडा के एक प्रतिष्ठित कॉलेज से एमसीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई करने वाले छात्र मोनू भाटी ने उसे अश्लील मैसेज भेजे। इतना ही नहीं उसने युवती के फोटो को एडिट करके अश्लील फोटो बना दिए और उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जब इस बात की जानकारी पीड़िता को लगी तो उसने विरोध जताया और फोटो डिलीट करने को कहा। आरोप है कि आरोपी छात्र ने उससे एक लाख रुपये की डिमांड की। इस पर छात
सांसद लिखी फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचला, दोनों की मौत

सांसद लिखी फॉर्च्यूनर कार ने बाइक सवार जीजा-साले को कुचला, दोनों की मौत

बड़ा बाईपास स्थित लालपुर के नजदीक सांसद लिखी तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने बाइक से सड़क पार कर रहे जीजा-साले को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद फॉर्च्यूनर सवार लोग पीछे चल रही दूसरी गाड़ी से भाग गए। बताया जा रहा है कि यह फॉर्च्यूनर कार पूर्व सांसद मुनकाद अली की है। क्योलड़िया के अंबरपुर गांव निवासी पुष्पेंद्र सेन का बेटा नन्हें लाल बुधवार सुबह करीब दस बजे अपने फुफेरे साले भुता निवासी चन्द्र पाल के साथ बाइक से बरेली आ रहे थे। जब वे लोग बड़ा बाईपास स्थित लालपुर के पास पहुंचे तो लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे नन्हें लाल की मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर कार सवार लोग अपनी गाड़ी के पीछे चल रही दूसरी कार में बैठकर वहां से भाग गए। यह देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब तक वहां एम्बुलेंस बु
अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति, हत्या के बाद रेलवे लाइन पर रख दी लाश

अवैध संबंध में बाधा बन रहा था पति, हत्या के बाद रेलवे लाइन पर रख दी लाश

पंजाब के फरीदकोट में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की तेजधार हथियार से हत्या कर दी और फिर पुलिस को चकमा देने के मकसद से उसकी लाश को रेलवे लाइन पर रख दिया. पुलिस ने जांच के बाद कत्ल की इस गुत्थी को सुलझा लिया. कत्ल की यह वारदात फरीदकोट के गांव वांदर जटाणा की है. दरअसल, रेलवे पुलिस को खबर मिली कि गांव वांदर जटाणा के पास रेलवे लाइन पर एक लाश पड़ी है. पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर आस-पास छानबीन शुरू की. पुलिस ने देखा कि पास के खेतों में कई जगह खून गिरा हुआ था. पुलिस को मौका-ए-वारदात पर मिले सबूतों के आधार पर समझते देर नहीं लगी कि मामला हत्या का हो सकता है. लिहाजा मर्डर के एंगल से मामले की तफ्तीश शुरू की गई. मृतक की शिनाख्त गांव वांदर जटाणा के रहने वाले सुखदेव सिंह के तौर पर हुई. इसके बाद रेलवे पुलिस ने मामले की जानकारी थाना