Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

माकपा कार्यकर्ता की हत्या में RSS के पांच स्वयंसेवकों को उम्रकैद

माकपा कार्यकर्ता की हत्या में RSS के पांच स्वयंसेवकों को उम्रकैद

भाजपा और कम्युनिस्ट पार्टियों के समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों के लिए चर्चा में रहने वाले केरल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए बुरी खबर है. माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को संघ के 5 स्वयंसेवकों को दोषी करार देते हुए कठोर आजीवन कारावास की सजा सुनाई. हत्या का यह मामला 13 जून 2006 का है. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आरएल बीजू ने हत्या, दंगा और अन्य मामलों में दोषी पाए गए 48 वर्षीय शंकरन मास्टर, 38 वर्षीय विजेश, 48 वर्षीय प्रकाशन और 40 वर्षीय काव्येश पर 50000-50000 रुपये का जुर्माना भी लगाया. अदालत ने इसी मामले में आरोपी स्वयंसेवक वल्सान थिलेनकेरी समेत 11 अन्य को रिहा कर दिया. इन सभी पर माकपा कार्यकर्ता केके याकूब पर बम से हमला करने का आरोप था. लगभग 13 वर्ष लंबी चली मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलें सुनने के बाद 5 आरोपियों को दोषी ठ
बंद कमरे में मिला पति-पत्‍नी का शव, इलाके में मची सनसनी

बंद कमरे में मिला पति-पत्‍नी का शव, इलाके में मची सनसनी

दिल्‍ली से सटे नोएडा के पॉश इलाके में पति-पत्‍नी के शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. यह मामला नोएडा थाना-39 क्षेत्र के सेक्टर 99 का है. यहां सुप्रीम टावर के 99 नंबर एक फ्लैट से ये शव मिले हैं. स्‍थानीय पुलिस के मुताबिक इन दोनों शव की शिनाख्‍त दिल्ली के रहने वाले शशि त्यागी (58 बर्षीय) और रेनू (55 बर्षीय) के रूप में हुई है.पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी पिछले 3 साल से सुप्रीम टावर के फ्लैट में रह रहे थे. कैसे मिली जानकारी जानकारी के मुताबिक सुप्रीम टावर के फ्लैट नंबर 003 से बदबू आ रही थी. पुलिस को इसकी सूचना पड़ोसियों ने दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर शव को बरामद किया. शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि इस मामले में किसी बहरी व्यक्ति का हाथ नहीं लग रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ सा
विकास कार्यों को आचार संहिता की समाप्ति का इंतजार

विकास कार्यों को आचार संहिता की समाप्ति का इंतजार

नवी मुंबई : करीब ढाई महीने तक चली लोकसभा चुनावी आचार संहिता 28 मई को समाप्त हो जाएगी। इसके तुरंत, बाद नवी मुंबई मनपा के रुके हुए करीब 200 विकास कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। इन सबके लिए पहले से ही आवश्यक मंजूरी दी जा चुकी है। आचार संहिता खत्म होते ही मनपा प्रशासन की तरफ से ठेकेदारों को कार्यादेश जारी कर दिया जाएगा। अनुमान के अनुसार, मनपा के सभी 111 प्रभागों में रुके पड़े लगभग 200 कार्यों पर 700 से 800 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। शहर में जो काम होने हैं, उनमें सड़कों का डांबरीकरण, शहर की स्ट्रीट लाइट को दुरुस्तीकरण, फुटपाथों की मरम्मत, नए (छोटे) पुलों का निर्माण, नए मार्केट का निर्माण, बस अड्डों की मरम्मत, मनपा अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए दवाओं व उपकरणों की खरीदारी, जल-मल निकासी से संबंधित मरम्मत कार्य आदि शामिल हैं। मॉनसून आने में मात्र दो सप्ताह ही रह गए हैं। उम्मीद है क
तबादले के नाम पर ठगे 18 लाख, केस दर्ज

तबादले के नाम पर ठगे 18 लाख, केस दर्ज

ठाणे : महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी को तबादला कराने और भूमि का एनओसी दिलाने का प्रलोभन देकर उनके साथ कथित तौर पर धोखाधड़ी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने शिकायत के आधार पर बताया कि राज्य शहर योजना विभाग में काम करने वाले विद्यासागर चव्हाण के मुताबिक जब वह नवंबर 2017 में मुख्य आरोपी से मिले थे, तो आरोपी ने उनसे प्रधानमंत्री कार्यालय और दिल्ली में नौकरशाहों से अच्छा संपर्क होने का दावा किया था। पुलिस के मुताबिक इसके बाद चव्हाण ने आरोपी से अपना तबादला मुंबई में राज्य सचिवालय से ठाणे के अंबरनाथ कराने को कहा था। आरोपी ने इसके लिए कथित तौर पर 28 लाख रुपये मांगे, लेकिन बाद में 18 लाख रुपये पर बात बनी। चव्हाण ने दावा किया कि रुपये का भुगतान करने के बावजूद उनका तबादला नहीं किया गया। पिछले साल चव्हाण ने मुंबई
छात्रा के साथ मुंबई में रेप, रेजिडेंट्स असोसिएशन का अध्यक्ष गिरफ्तार

छात्रा के साथ मुंबई में रेप, रेजिडेंट्स असोसिएशन का अध्यक्ष गिरफ्तार

मुंबई : कफ परेड पुलिस ने ब्राजील की 19 साल की एक छात्रा के साथ रेप के आरोप में 52 साल के पदमाकर नांदेकर नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पदमाकर कफ परेड रेजिडेंट्स असोसिएशन के अध्यक्ष हैं। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की के साथ रेप 15 अप्रैल को हुआ लेकिन लड़की की तरफ से सवा महीने बाद सोमवार को ही पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई गई। इसी के बाद पदमाकर को मंगलवार शाम को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया और फिर देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि लड़की करीब छह महीने पहले यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत मुंबई आई थी और पदमाकर के साथ रही थी। बाद में वह पश्चिम उपनगर में किसी और परिवार के साथ पेइंग गेस्ट के तहत रहने चली गई थी। आरोप है कि 15 अप्रैल को पदमाकर ने लड़की को फाइव स्टार होटल में डिनर के बहाने बुलाया। वहां उसकी ड्रिंक में कुछ नींद की गोलियां डाली गईं। लड़की जब बेहोश हो गई, तो
लिव-इन में रह रहे किन्नर की हत्या

लिव-इन में रह रहे किन्नर की हत्या

कल्याण : महाराष्ट्र के कल्याण में किन्नर रेखा देशाई की हत्या होने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने उसके साथ रहने वाले सुशील भालेराव को गिरफ्तार किया है, जो उसके साथ लिव-इन रिलेशन में था। जानकारी के मुताबिक, रेखा का घर 2 दिन से बंद था। सोमवार देर जब पड़ोसियों ने उसे आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद पड़ोसियों ने जब खिड़की से देखा, तो रेखा की लाश घर में पड़ी थी।  लोगों ने तुरंत कोलसेवाडी पुलिस स्टेशन में घटना की जानकारी दी। भालेराव लापता पाया गया। बाद में उसकी तलाश की गई और उसे मुंब्रा से पकड़ लिया गया। मुंब्रा पुलिस की मदद से कोलसेवाडी पुलिस ने मुंब्रा से भालेराव को गिरफ्तार किया। भालेराव ने पुलिस को बताया कि उसका और रेखा का झगड़ा हुआ था।
पश्चिम रेलवे ने किया 718 बच्चों को रेस्क्यू

पश्चिम रेलवे ने किया 718 बच्चों को रेस्क्यू

मुंबई: रेलवे स्टेशनों पर घर से भागकर आने वाले बच्चों या भटकते हुए बच्चों को बचाया जाता है। पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2018-19 के दौरान कुल 718 बच्चों को रेस्क्यू किया है। चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के दौरान 1 अप्रैल से 20 मई 2019 तक 66 बच्चों को रेस्क्यू किया जा चुका है।
जोगेश्वरी में सिलिंडर फटा

जोगेश्वरी में सिलिंडर फटा

मुंबई : जोगेश्वरी में एलपीजी सिलिंडर फटने से आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, आग की चपेट में आकर तीन लोग झुलस गए, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में उपचार दिया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक प्रभावित लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
फंदे से लटक कर युवक ने दे दी जान

फंदे से लटक कर युवक ने दे दी जान

शाहजहांपुर/ रोजा। परिवार में किसी बात से नाराज होकर युवक ने मंगलवार रात घर के अंदर फंदे पर लटक कर जान दे दी। परिवार के लोगों को मामले की जानकारी सुबह जागने पर हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। थाना रोजा क्षेत्र के गांव हथौड़ा निवासी २३ वर्षीय अंकित जाटव पुत्र राधेश्याम जाटव की एक वर्ष पहले हरदोई के थाना पिहानी क्षेत्र के गांव कुटरा निवासी रूबी के साथ हुई थी। अंकित का मंगलवार शाम को परिवार में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया। इसके बाद वह गुमसुम हो गया। रात में उसने पत्नी रूबी से कहा कि तुम मां सावित्री के पास लेट जाओ और वह खुद कमरे में अकेले सोने चला गया। अंदर से उसने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। रात में किसी समय उसने गले मे दुपट्टे से फंदे कसा और कमरे में पंखे के कुंडे से लटक गया। सुबह होते ही पिता राधेश्याम और मां सावित्री टहलने चलीं गईं। पत्नी रूबी
आईपीएस पर पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- ‘पशुओं की तरह पीटता है पति’, मुकदमा दर्ज

आईपीएस पर पत्नी ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- ‘पशुओं की तरह पीटता है पति’, मुकदमा दर्ज

शहर निवासी २०१५ बैच के एक आईपीएस पर उसकी पत्नी ने मारपीट, जानलेवा हमला और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाकर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पत्नी का आरोप है कि पति उसे पशुओं की तरह पीटता है। कई बार तो वह मार खाते-खाते बेहोश तक हो गई। पत्नी ने कहा कि दहेज में पांच करोड़ रुपये की मांग पूरी नहीं किए जाने के कारण ससुराल में उसका उत्पीड़न हो रहा है। मामला आईपीएस से जुड़ा होने के चलते अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं। मामला नौचंदी थानाक्षेत्र का है। शास्त्रीनगर सेक्टर-७ निवासी डॉ. चरणदास सिंह की बेटी नम्रता की शादी २७ नवंबर २०१५ में अमित निगम निवासी ४६२/२ सुभाषनगर सिविल लाइन से हुई थी। अमित निगम फिलहाल दिल्ली स्थित पीएसी में एडिशिनल कमांडेंट हैं। नम्रता ने बताया कि दहेज में आईपीएस पति को ऑडी कार, जेवरात समेत काफी सामान दिया था। इसके बावजूद अमित निगम व उसके पिता गंगाचरण निगम, मां रोशन निगम को दह