Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

विदेशियों को लूटने वाले गिरफ्तार

विदेशियों को लूटने वाले गिरफ्तार

नवी मुंबई: अफगानिस्तान से आए एक युवक और उसके साथियों को लूटने वाले 3 लुटेरों को पनवेल तालुका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लुटेरों में संतोष बेहरा, महेश लोखंडे और सूरज कालघरे शामिल हैं। पीड़ित कनाडा जाने के लिए अफगानिस्तान ने नवी मुंबई आए थे, जो संतोष बेहरा उर्फ जैक डैनियल से मिले। वह पीड़ित सईद मिस्कतीन सादात को वीजा देने के बहाने सायन-पनवेल महामार्ग ले गए। एक जगह कार रोकी, तो संतोष के साथी नकली पुलिस बनकर आए और तलाशी के बहाने सईद का सामान ले उड़े। ओडिशा निवासी संतोष, महेश और सूरज को गिरफ्तार कर लिया।
मर्सिडीज की टक्कर में महिला की मौत

मर्सिडीज की टक्कर में महिला की मौत

ठाणे: एक सड़क दुर्घटना में तेज गति से जा रही मर्सिडीज की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना में एक ऑटो रिक्शा चालक और उसमें सवार महिला यात्री जख्मी हो गई। पुलिस ने आरोपी कंस्ट्रक्शन व्यवसायी हंसमुख सुरजी शाह को गिरफ्तार किया, जिसे बाद में जमानत मिल गई। हादसे में पानखंडा गांव निवासी 45 वर्षीय वंदना भगत की मौत हुई है। वहीं, ऑटो चालक प्रवीण भागीवले और उमेमा दाऊदी लोदकर जख्मी हो गई।
वॉट्सऐप पर तलाक, मामला दर्ज

वॉट्सऐप पर तलाक, मामला दर्ज

भिवंडी: करीब 15 दिन पहले वॉट्सऐप पर एक महिला को दिए गए तलाक मामले में पति, सास औ ससुर के खिलाफ भोईवाडा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कल्याण स्थित कोलसेवाडी निवासी नदीम शेख ने 5 साल पहले आरजू शेख से निकाह किया था। दहेज की मांग पूरी न करने पर पिछले दिनों नदीम ने आरजू को वॉट्सऐप पर तीन तलाक लिखकर भेज दिया था।
सूखे से निपटने के लिए क्या कर रही है सरकार: कोर्ट

सूखे से निपटने के लिए क्या कर रही है सरकार: कोर्ट

मुंबई : महाराष्ट्र में सूखा धीरे-धीरे एक विकराल रूप धारण करता जा रहा है। इससे निपटने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जहां एसी कमरे में बैठकर विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं, वहीं विरोधी दल एनसीपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी खेत-खलियानों में उतरकर किसानों के साथ खड़े हो गए हैं। इधर, कोर्ट ने भी सरकार से पूछा है कि आखिर वह कर क्या रही है? महाराष्ट्र में सूखे को लेकर कार्यकर्ता संजय लाखे पाटील ने एक याचिका दाखिल की है। सोमवार को उस पर न्यायमूर्ति अजय गडकरी और न्यायमूर्ति एन.जे. जमादार की अवकाशकालीन पीठ सुनवाई कर रही थी। याचिकाकर्ता ने 2016 के आपदा प्रबंधन दिशा-निर्देशों के क्रियान्वयन की मांग की। उनकी मांग है कि राज्य के प्रत्येक जिले में स्वतंत्र आपदा प्रबंधन समितियां गठित की जाएं। दिशा-निर्देशों में सूखे समेत प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जाने वाले क
मॉनसून में जारी रहेगी दवाओं की किल्लत

मॉनसून में जारी रहेगी दवाओं की किल्लत

मुंबई : मॉनसून में बीएमसी अस्पतालों में कई दवाओं की किल्लत जारी रहेगी। पिछले कई महीनों से जारी समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। खत्म हो चुकी दवाओं की किल्लत दूर करने के लिए मांगी गई अनुमति की फाइलें अभी तक प्रशासकीय मंजूरी का इंतजार कर रही हैं। आचार संहिता हटने के बाद ही इसे स्थायी समिति से मंजूरी मिल सकती है। ऐसे में अस्पताल में दवाएं पहुंचने में अभी कई हफ्ते लगने तय हैं। दवाओं की खरीदी की लंबी प्रक्रिया के चलते इस मामले में देरी हो रही है। एक अधिकारी ने बताया कि हमें दवाओं की कमी दूर करने के लिए प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया गया था, जिसकी हमने तुरंत कोशिश शुरू कर दी थी। लेकिन अस्पतालों से दवाओं के आंकड़े प्राप्त करने और फिर कंपनी से आपूर्ति के लिए सहमति लेने में लंबा वक्त लगता है। इस बीच चुनाव आ गए और आचार संहिता लगने से यह काम रुक गया। दवाओं की खरीदी के नए टेंडर दो साल के लिए सितं
मीरा रोड के व्यापारी की रंजिश में हुई हत्या

मीरा रोड के व्यापारी की रंजिश में हुई हत्या

मुंबई : 9 मई को पालघर से मीरा रोड के एक व्यापारी का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ता कार से उसे हाइवे की तरफ ले गए। अपहृत व्यापारी ने जब अपने बचाव के लिए चिल्लाना शुरू किया, तो अपहरणकर्ताओं ने नाक-मुंह दबाकर उसकी हत्या कर दी और बोईसर इलाके में उसके शव को जला दिया। यह हत्या बिजनेस की रंजिश के चलते की गई है। जानकारी के अनुसार, मीरा रोड निवासी आरिफ मोहमद अली (32) पालघर के विरेन्द्र नगर स्थित अल्फामेटल कंपनी में माल व लेबर सप्लाई का काम करता था। इसी कंपनी में कुछ महीनों पहले प्रशांत संखे भी लेबर व माल सप्लाई करता था। आरिफ के काम व बिजनेस से संखे को जलन होने लगी और उसने उसकी हत्या करने का प्लान बना दिया। 9 मई की दोपहर डेढ़ बजे आरिफ कंपनी में माल छोड़ने गया था। जैसे ही वह माल देकर कंपनी से निकला, तो संखे व उसके तीन साथियों ने उसका अपहरण कर लिया और एक रिक्शे में डालकर उसे ले गए। कुछ दूर जाने के बाद व
वसई में चार शातिर चोर गिरफ्तार

वसई में चार शातिर चोर गिरफ्तार

वसई: पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरों के पास से चोरी के आभूषण भी बरामद किए हैं। साथ ही पालघर जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार, वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के साड़ी कंपाउंड, पाटीलपाडा, चिंचोटी, नायगांव पूर्व में रहने वाले अब्दुल नदीम सिद्धीकी के घर से 45 हजार 5 सौ रुपये के गहने और मोबाइल चोरी हुए थे। सूचना के बाद क्षेत्र से चार शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नवविवाहिता ने पिया जहर, मौत

नवविवाहिता ने पिया जहर, मौत

पालघर: जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अंबोली गांव स्थित पाटीलपाडा में 23 वर्षीय नवविवाहिता ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, पाटीलपाडा निवासी राणी महेंद्र पाचलकर (23) की गत माह 24 अप्रैल को शादी हुई थी। शादी के बाद से वह अपने ससुराल में रह रही थी। रविवार की दोपहर उसने अज्ञात कारणों की वजह से जहरीला पदार्थ पी लिया, जिससे वह बेहोश हो गई। अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
कसारा घाट में मिली महिला की लाश

कसारा घाट में मिली महिला की लाश

ठाणे: कसारा घाट में एक अज्ञात महिला की बक्से में बंद लाश मिली है। पुलिस के मुताबिक, राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को को कसारा घाट क्षेत्र में एक जगह से दुर्गंध आने की सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उन्होंने वहां एक बड़ा कार्डबोर्ड बॉक्स देखा और इसे खोलने पर उसमें महिला की कटी हुई लाश मिली, जिस पर जख्म के कई निशान हैं। महिला की उम्र करीब 50 वर्ष है और लाश की स्थिति से पुलिस का अनुमान है कि हत्या लगभग 10 दिन पहले की गई है।
भिवंडी में किडनैपरों की दहशत, 4 महीनों में अपहरण की 51 वारदातें

भिवंडी में किडनैपरों की दहशत, 4 महीनों में अपहरण की 51 वारदातें

भिवंडी : शहर में दिनों-दिन बढ़ रही नाबालिगों के अपहरण की घटनाओं से लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है। जनवरी से लेकर अप्रैल तक सिर्फ 4 महीने में भिवंडी पुलिस उपयुक्तालय में अपहरण की 51 घटनाएं दर्ज हुई हैं। इनमें सबसे अधिक लड़कियां हैं, जिनकी संख्या 29 है। हालांकि पुलिस ने 43 मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है, जबकि 8 अनसुलझे हैं। शहर में दिनों-दिन बढ़ रही नाबालिगों के अपहरण की घटनाओं से लोगों में भय का वातावरण व्याप्त है। जनवरी से लेकर अप्रैल तक सिर्फ 4 महीने में भिवंडी पुलिस उपयुक्तालय में अपहरण की 51 घटनाएं दर्ज हुई हैं। इनमें सबसे अधिक लड़कियां हैं, जिनकी संख्या 29 है। हालांकि पुलिस ने 43 मामलों को पुलिस ने सुलझा लिया है, जबकि 8 अनसुलझे हैं। मजदूर बहुल शहर भिवंडी में आए दिन हो रही नाबालिगों के अपहरण की घटनाओं से मजदूर परिवारों को काम पर जाने के बाद घर पर बच्चों की सुरक्षा की चिंता बनी रहती ह