कर्मचारी को वोटिंग से रोका, तो दुकानदार की आएगी शामत
मुंबई : 29 अप्रैल को वोटिंग के दिन सभी दुकानदारों को दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे कि वहां काम करने वालों को वोटिंग करने में दिक्कत न हो। आवश्यक व्यवस्था से जुड़े व्यवसाय में दुकानदार को वोटिंग के लिए कर्मचारियों को विशेष छूट देने के निर्देश हैं। दुकान विभाग के अनुसार, कोई भी मालिक काम के नाम पर कर्मचारी को वोटिंग से नहीं रोक सकता है। दुकान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यदि कोई कर्मचारी शिकायत करता है, तो बीएमसी दुकानदार पर मामला दर्ज करेगी। कोर्ट में दुकानदार को हाजिर होना होगा। उस पर 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक जुर्माना लग सकता है। इसके अलावा, श्रम विभाग अलग से कार्रवाई कर सकता है। अधिकारी ने कहा, ‘हमारे पास स्टाफ कम है, ऐसे में उन दुकानों पर शायद कार्रवाई न हो, जिनकी शिकायत न की जाए लेकिन, इस बारे में फैसला बड़े अधिकारी ही लेंगे। वोटिंग के लिए छूट न मिलने पर कर्मचारी शि









