Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

पालघर में सिर कटी लाशें मिलने से दहशत, पुलिस भी हैरान

पालघर में सिर कटी लाशें मिलने से दहशत, पुलिस भी हैरान

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर में महिलाओं का सिर काटकर हत्या की वारदातों से जिले में दहशत है। लगातार दो महिलाओं का धड़ मिलने की घटना से पुलिस प्रशासन भी हैरान है। 8 अप्रैल को वालीव पुलिस स्टेशन की हद में महिला का धड़ मिला था, अब मनोर पुलिस स्टेशन की हद में महिला का धड़ मिला है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद महिला का सिर, हाथ-पैर काट लिए गए हैं। पिछली घटना भी ठीक इसी तरह की थी। पिछला मामला भी अब तक अनसुलझा है। पुलिस के अनुसार, सिर, हाथ-पैर ही शिनाख्त में अहम भूमिका निभाते हैं, पर इन वारदातों में पहचान मिटाने के लिए ये हिस्से गायब कर दिए गए हैं।  पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर मनोर पुलिस को संतोष रामा पाडोसा ने सूचना दी कि मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से सटे साये गांव के पास एक सुनसान जगह पर चादर में लिपटी कोई चीज पड़ी है, जिससे तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब चादर खोली
बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश, फायर ब्रिगेड की एनओसी के बिना चल रहे अस्पतालों को करो सील

बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश, फायर ब्रिगेड की एनओसी के बिना चल रहे अस्पतालों को करो सील

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने फायर ब्रिगेड के अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के बिना के चलने वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) को निर्देश दिया कि वह फायर ब्रिगेड से एनओसी लिए बिना चल रहे सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग को सील करे। आरटीआई कार्यकर्ता सपन श्रीवास्तव ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। इस पर मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति एन.एम जामदार की खंडपीठ में सुनवाई हुई। खंडपीठ ने कहा कि यदि अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के लिए टीएमसी और फायर ब्रिगेड ने अस्पतालों को नोटिस दिया और इसके बाद भी अस्पतालों पर कुछ असर नहीं पड़ा, तो इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद करना ही बेहतर है। याचिका के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में ठाणे फायर ब्रिगेड के एक सर्वेक्षण से खुलासा हुआ कि ठाणे में
बुजुर्ग की हत्या, आरोपी फरार

बुजुर्ग की हत्या, आरोपी फरार

मुंबई: बोरीवली पुलिस के अंतर्गत 70 साल के एक बुजुर्ग की दो अज्ञात लोगों ने गला और नाक दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लूटपाट करने के इरादे से फैक्ट्री लेन स्थित बुजुर्ग के घर में घुसे थे। मृतक की पहचान वामन जोशी के तौर पर की गई है। वामन के बेटे विलास की शिकायत पर घटना की जांच बोरीवली पुलिस कर रही है।
प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ा, एसडीएम ने नौ दुकानदारों पर की कार्रवाई

प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ा, एसडीएम ने नौ दुकानदारों पर की कार्रवाई

राजधानी में अभी भी प्रतिबंधित पालीथिन में हरी सब्जियों की सप्लाई पहुंच रही है। एसडीएम शिमला शहरी नीरज चांदला ने वीरवार सुबह खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के साथ लोअर बाजार सब्जी मंडी में छापामारी कर करीब साढ़े तीन किलो पॉलीथिन जब्त किया। नीरज चांदला ने बताया कि वीरवार सुबह की कार्रवाई के दौरान सब्जी मंडी की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान 9 दुकानों से पॉलीथिन में पैक सब्जियां पकड़ी गईं। दुकानदारों को मौके पर ही 20,500 रुपये जुर्माना किया गया है। बाहरी राज्यों से रोजाना हजारों क्विंटल सब्जियां पॉलीथिन में पैक हो कर शिमला पहुंच रही हैं। प्रदेश में पॉलीथिन के प्रयोग पर पहली जुलाई 2013 से पूर्ण प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन इसके बावजूद धड़ल्ले से पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है। पॉलीथिन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार ने दो दर्जन विभागों को अधिकृत कर रखा है बावजूद
ट्रक और कार के बीच टक्कर, चार छात्र घायल

ट्रक और कार के बीच टक्कर, चार छात्र घायल

शोघी में वीरवार सुबह साढ़े सात बजे ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में चार लोग घायल हो गए। चारों घायल युवकों को आईजीएमसी लाया गया। इसमें दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक आईसीयू में शिफ्ट करना पड़ा है। सभी युवक कसुम्पटी और विकासनगर के रहने वाले हैं। चारों छात्र बताए जा रहे हैं तथा सभी अभी बेहोश पड़े हैं। पुलिस के मुताबिक वीरवार सुबह शिमला से सोलन की ओर जा रहा दूध का ट्रक दुर्गा माता मंदिर के पास पहुंचा तो अचानक एक कार ट्रक से आ टकराई। बताया जा रहा है कि ओवर टेक लेने से यह हादसा हुआ है। लेकिन टक्कर के बाद मौके से चालक ट्रक समेत फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिमला की ओर आ रही कार दोबारा से सोलन की तरफ मुड़ गई। घटना के बाद लोगों ने घायलों की मदद के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया। घटना के बाद मौके पर थाना बालूगंज से पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर आई। पुलिस का कहना है कि सभी घायल अ
जांच कमेटी ने अभद्र व्यवहार का आरोपों को नकारा, पीड़िता बोली- अब हाईकोर्ट जाऊंगी

जांच कमेटी ने अभद्र व्यवहार का आरोपों को नकारा, पीड़िता बोली- अब हाईकोर्ट जाऊंगी

इस्सेवाल सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मेडिकल जांच में अभद्र व्यवहार मामले में सेहत विभाग की जांच कमेटी ने अपने कर्मचारियों को क्लीन चिट जारी कर दी है। पीड़िता अब सेहत विभाग की जांच रिपोर्ट के खिलाफ हाईकोर्ट में जाने की तैयारी कर रही है। 9 फरवरी को एक युवती और उसका दोस्त कार में गांव इस्सेवाल की तरफ घूमने निकले। वहां पर छह आरोपियों ने उनकी कार को घेर लिया और लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। 10 फरवरी की शाम लगभग छह बजे पुलिस पीड़िता और उसके दोस्त का मेडिकल करवाने के लिए सुधार सिविल अस्पताल पहुंची। उस समय इमरजेंसी में डॉक्टर अभिषेक मंगला ड्यूटी पर थे। उन्होंने लड़के का मेडिकल तो कर दिया, लेकिन पीड़िता का मेडिकल करने के लिए एसएमओ नीना नागरा को सूचित करके महिला डॉक्टर भेजने के लिए कहा। महिला डॉक्टर नहीं आने पर पीड़िता को 11 फरवरी को सुबह 9 बजे बुलाया गया। पीड़िता पुलिस के साथ सुबह 9 बजे सुधा
झाड़ियों में खींच किशोर को पेड़ से बांध छात्रा से गैंगरेप

झाड़ियों में खींच किशोर को पेड़ से बांध छात्रा से गैंगरेप

मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विरार ईस्ट में सोमवार देर शाम 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। उस वक्त वह अपने दोस्त के साथ थी। सुनसान इलाका देखकर वहां पहुंचे दो लोगों ने छात्रा के दोस्त को पेड़ से बांध दिया और उसके सामने ही अंजाम दिया। छात्रा ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि दोनों आरोपियों में से एक ऑटो रिक्शा चालक हो सकता है। कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने बुधवार को विरार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अपनी तहरीर में उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात लगभग आठ बजे हुई, जब लड़की अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी। वह रास्ते में अपने एक स्कूली दोस्त (16) से मिली। दोनों एक सुनसान सड़क पर चल रहे थे। तभी वहां दो आदमी आए। उनमें से एक मोटा थी और दूसरा दुबला था। दोनों ने उन्हें स्कूल के पीछे एक उजाड़ जगह पर खींच लिया। पुलिस को दिए बयान में किशो
फरार आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

फरार आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

ठाणे: ठाणे अपराध शाखा पुलिस ने 12 साल से हत्या के मामले में फरार आरोपी 62 वर्षीय राजकुमार राजावत को मध्य प्रदेश के भिंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस राजावत के अन्य तीन साथियों की तलाश में है। बता दें कि राजस्थान का शैलेन्द्र सिंह शेखावत लोगों को विदेश में नौकरी दिलाता था। भिंड निवासी नरेंद्र सिंह राजावत तथा पिंटू सिंह राजावत ने भी विदेश में नौकरी पाने के लिए शैलेन्द्र को रुपये दिए थे। लेकिन, नौकरी नहीं मिली, तो नरेंद्र और पिंटू ने पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर नरेंद्र और पिंटू ने राजकुमार तथा ऋषि डॉग के साथ मिलकर 21 मार्च 2007 को शैलेन्द्र की हत्या कर दी थी।
पूर्व नगरसेवक के भतीजे ने की आत्महत्या

पूर्व नगरसेवक के भतीजे ने की आत्महत्या

मुंबई: गोरेगांव पुलिस के अंतर्गत मोतीलाल नगर में 24 वर्षीय एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान पूर्व नगरसेवक दिलीप शिंदे के भतीजे सागर शिंदे के तौर पर की गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर का नाम विनोद बल्लाल गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी सब इंस्पेक्टर का नाम विनोद बल्लाल गिरफ्तार

मुंबई: एक महिला पुलिसकर्मी का पीछा करने, गाली-गलौज और गलत तरीके से शरीर को छूने के आरोप में आजाद मैदान पुलिस ने मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का नाम विनोद बल्लाल है। हालांकि, आरोपी पीएसआई बल्लाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है।