Saturday, December 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

मुंबई : नए साल पर अधिकारी चौकन्ने… ड्रग्स की खेप पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई!

मुंबई : नए साल पर अधिकारी चौकन्ने… ड्रग्स की खेप पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई!

मुंबई : नए साल के नजदीक आते ही पुलिस और एजेंसियों ने नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंबई में नए साल का जश्न मनाने के उद्देश्य से भीड़ इकट्ठा होती है और कई जगह पर ड्रग्स का सेवन भी होता है। ऐसी वारदातों पर अंजाम लगाने के लिए अब एजेंसियों के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की है। दो अलग अलग ऑपरेशन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसीबी) और मुंबई एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने 15.20 करोड़ रुपया और 1.15 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई यूनिट ने दो ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जिसमें 15.20 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।ऑपरेशन 1: बेडरूम में की गई थी ड्रग्स की खेतीतकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर, एसीबी ने डार्क वेब ऑपरेशन के माध्यम से भेजे गए एक संदिग्ध पार्सल को पकड़ा था। मुंबई के
मुंबई : डेब्रिज से होने वाले पर्यावरण को नुकसान जैसी समस्या से मुंबई को मिलेगा छुटकारा

मुंबई : डेब्रिज से होने वाले पर्यावरण को नुकसान जैसी समस्या से मुंबई को मिलेगा छुटकारा

मुंबई : सड़क किनारे इधर-उधर फेके जाने वाले डेब्रिज से होने वाले प्रदूषण की समस्या आने वाले दिनों में दूर होगी। मनपा प्रशासन ने मुंबई में निकलने वाले डेब्रिज का निपटान करने के लिए दो प्लांट लगाने का निर्णय लिया था। दहिसर में लगाया गया प्लांट अब शुरू हो गया है। जिससे रोजाना 600 मीट्रिक टन डेब्रिज पर प्रक्रिया होगी। दहिसर प्लांट पर अब तक पिछले एक माह में लगभग 16 हजार मैट्रिक टन पर प्रक्रिया की गई।बता दें कि मुंबई में निकलने वाली डेब्रिज एक समस्या बन गई थी। मनपा ने इसी के चलते डेब्रिज की समस्या का निपटान करने के लिए पिछले साल मुंबई में दो प्रोजेक्ट शुरू करने का निर्णय लिया, जिसमें डेब्रिज को इकठ्ठा कर उसका दोबारा उपयोग किया जा सके इस तरह का प्लांट शुरू किया गया। दहिसर में शुरू किए गए प्लांट पर 600 मैट्रिक टन का निपटारा होगा। इस डेब्रिज पर पुनर्प्रक्रिया कर उससे पेवर ब्लॉक, बेंच, और दीवार बनान
बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार

बैंकॉक से तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला गिरफ्तार

मुंबई : एयरपोर्ट कस्टम्स की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने बैंकॉक से 5.56 करोड़ रुपये की कीमत की हाइड्रोपोनिक वीड की तस्करी करने के आरोप में 37 वर्षीय एक महिला को गिरफ्तार किया है। कस्टम्स सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की सुबह एयर इंटेलिजेंस यूनिट अधिकारियों ने बैंकॉक से आने के बाद तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर की रहने वाली सबीना यासीन नामक एक यात्री को इस खुफिया सूचना के आधार पर रोका था कि वह मादक पदार्थ ले जा रही है। कस्टम्स अधिकारियों ने उसके ट्रॉली बैग की जांच की और उसमें हरे रंग के पदार्थ से भरे छह पैकेट पाए। जांच करने पर उक्त पदार्थ हाइड्रोपोनिक वीड (मारिजुआना) पाया गया। एजेंसी के अधिकारियों ने अवैध बाजार में 5.56 करोड़ रुपये मूल्य की कुल 5565 ग्राम हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की।एजेंसी के अधिकारियों ने तब सबीना का बयान दर्ज किया, जिसने स्वीकार किया कि उसे पता था कि भारत में हाइड्रोपोनिक वीड और अन्य अवै
भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

भिवंडी में क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत

ठाणे: भिवंडी में एक रिटेनिंग वॉल उठाते समय क्रेन का तार टूटकर गिरने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान जयराज वाकुभाई कमालिया के रूप में हुई है, जो भिवंडी के खरबाओ गांव में अपने परिवार के साथ रहता था। वह कार्यस्थल पर सुपरवाइजर के रूप में काम करता था।भिवंडी में रिटेनिंग वॉल को क्रेन की मदद से उठाया जा रहा था, तभी अचानक तार टूट गया और रिटेनिंग वॉल एक मजदूर पर गिर गई। यह घटना भिवंडी के रहनाल गांव में हुई, जहां ट्रैक विस्तार का काम चल रहा है। अन्य मजदूर और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। नारपोली पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभार ने कहा, "हमने अभी तक आकस्मिक मृत्यु की रिपोर्ट दर्ज की है। आगे की जांच जारी है।"
हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटा

हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटा

ठाणे : ठाणे जिले में विवाद के बाद एक हाउसिंग सोसाइटी के चेयरमैन को कार की बोनट पर घसीटने की घटना सामने आई है. इससे चेयरमैन को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने सोमवार को घटना की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक यह घटना शिलफाटा क्षेत्र के पाडले गांव में हुई. पुलिस के अनुसार, इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के तहत एफआ ईआर दर्ज की गई है. इसमें धारा 281 (लापरवाह ड्राइविंग) और धारा 125 (ए) (3) (ऐसा कृत्य जो जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालता हो) शामिल हैं.घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सोसाइटी में एक बैठक चल रही थी. बैठक में पीड़ित, आरोपी और एक लिफ्ट ठेकेदार मौजूद थे. बैठक लिफ्ट खराबी को लेकर चल रही थी. आरोप है कि बैठक के दौरान आरोपी अचानक बैठक से उठकर चला गया और अपनी कार में बैठ गया. इस पर सोसाइटी के चेयरमैन ने उसे रोकने की कोशिश की।
बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ !

बच्चों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ !

मुंबई : माटुंगा पुलिस ने अवैध तरीके से बच्चों की खरीद फरोख्त करने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक महिला ऐसी है, जिसने अपने खुद के बच्चे को बेच दिया था। मामले में सास की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महिला मनीषा सनी यादव (32) ने अपने सत्रह महीने की बच्ची को बैंगलोर में बेच दिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआई- आर दर्ज किया और जांच शुरू की। जांच में मनीषा को उसके बेटे को बेचने में मदद करने वाले आठ लोगों के साथ गिर- फ्तार कर लिया। मामले में गिर- फ्तार किए गए आरोपियों का नाम सुलोचना सुरेश कांबले (45), मीरा राजाराम यादव (40), योगेश सुरेश भोईर (37), रोशनी सोंटू घोष (34), संध्या अर्जुन राजपूत, (48), मदीना उर्फ मुन्नी इमाम चव्हाण, (44), तैनाज शाहीन चौहान (19) और बेबी मोइनुग्रिन तंबोली (50) है। आरोपियों की गिरफ्त
बेस्ट बस हादसों को रोकने के लिए करेंगे उपाय… मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में दी जानकारी

बेस्ट बस हादसों को रोकने के लिए करेंगे उपाय… मुख्यमंत्री ने विधान परिषद में दी जानकारी

नागपुर : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में कहा कि मुंबई में बेस्ट बस की दुर्घटना गंभीर है और राज्य सरकार ने इसका संज्ञान लिया है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। विधान परिषद में नियम 289 के तहत सदस्य सुनील शिंदे के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि बेस्ट बस दुर्घटना मामले में ड्राइवर की जांच की गई है। इस घटना के बाद औचक निरीक्षण शुरू कर दिया गया है। बेस्ट ने 1300 नई बसों की मांग की है, जिन्हें जल्द की बेस्ट के बेडे में शामिल किया जाएगा। मुंबई मनपा आयुक्त को बेस्ट बसों की वस्तुस्थिति जानकर उपाय करने के लिए बेस्ट प्रमुख से चर्चा कर एक योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।बता दें कि 9 दिसंबर की रात को बेस्ट की एक बस ने अनियंत्रित होकर सड़क पर कई लोगों को और गाड़ियों को कुचल दिया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 40 लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद
कुरार में हर दिन बह रहा है हजारों लीटर पानी, लेकिन बीएमसी अधिकारी गहरी नींद में।

कुरार में हर दिन बह रहा है हजारों लीटर पानी, लेकिन बीएमसी अधिकारी गहरी नींद में।

शिकायत पर दो दो नगरसेवकों का बहाना: ‘यह हमारे वार्ड का मामला नहीं है’ जनता ने लगाये आरोप, “चुनाव के समय नेता कहते है की मेरा वार्ड है और आज परेशानी में झाड़ रहे है पल्ला” मुंबई, मालाड पूर्व स्थित कुरार विलेज के भीम नगर में पानी की किल्लत ने लोगों की जिंदगी मुश्किल कर दी है। एक तरफ लोग बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं, तो दूसरी तरफ बीएमसी के कामचोर अधिकारी हजारों लीटर पीने के पानी को हर रोज बहने दे रहे हैं। भीम नगर, वार्ड क्रमांक 37 और 28 के बॉर्डर पर पिछले कई महीनों से पानी की पाइपलाइन तीन-चार जगहों से टूटी हुई है। रोजाना बहने वाले इस पानी का न तो कोई हिसाब है, न कोई समाधान। स्थानीय लोगों ने बीएमसी कंट्रोल नंबर 1916 पर शिकायत की। इतना ही नहीं, उन्होंने वार्ड क्रमांक 28 के शिवसेना शिंदे गुट के पूर्व नगरसेवक शंकर हुंडारे और वार्ड क्रमांक 37 की भाजपा नगरसेविका प्रतिभा हेमंत शिंदे क
ठाणे : अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई 91 लाख की शराब जब्त !

ठाणे : अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई 91 लाख की शराब जब्त !

ठाणे : ठाणे जिले में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ उत्पादन शुल्क विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। छह दिसंबर से शुरू हुई इस मुहिम के तहत अब तक 29 ढाबों पर छापेमारी की गई, जिसमें 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 91 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है। विभाग ने नववर्ष के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए चार विशेष पथकों का गठन किया है। बता दें कि हाईवे के किनारे मौजूद कई ढाबों पर बिना लाइसेंस के शराब बेचने और ग्राहकों द्वारा बाहर से शराब लाकर पीने की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए फाटा, पाइपलाइन, अंबरनाथ, मुंबई- नाशिक हाईवे और मीरा-भायंदर इलाकों में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 121 मामले दर्ज किए गए और कुल एक करोड़ दस लाख का माल जब्त किया गया। उत्पादन शुल्क विभाग ने कहा है कि नववर्ष के दौरान ढाबों पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह अभिया
मुंबई : छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई : छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई पुलिस ने यहां एक साझा टैक्सी में 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा को निशाना बनाकर अश्लील हरकत करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान दीनदयाल मोतीराम सिंह (27) के रूप में हुई है। उसे उत्तर प्रदेश के आगरा में पैतृक गांव से गिरफ्तार किया गया। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि उसे अदालत में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार यह घटना 30 नवंबर को दोपहर 12:35 बजे से 12:50 बजे के बीच हुई जब पीड़िता कंबाला हिल बस स्टॉप से ग्रांट रोड रेलवे स्टेशन तक एक साझा टैक्सी में यात्रा कर रही थी। उस समय 20 से 25 वर्ष की आयु के आरोपी ने कथित तौर पर शिकायतकर्ता का पीछा किया और उसके अंगों को छूकर और उसके प्रति अश्लील इशारे करके गलत व्यवहार किया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद यहां गामदेवी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज