मुंबई : नए साल पर अधिकारी चौकन्ने… ड्रग्स की खेप पर लगातार प्रशासन की कार्रवाई!
मुंबई : नए साल के नजदीक आते ही पुलिस और एजेंसियों ने नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से कार्रवाई शुरू कर दी है। मुंबई में नए साल का जश्न मनाने के उद्देश्य से भीड़ इकट्ठा होती है और कई जगह पर ड्रग्स का सेवन भी होता है। ऐसी वारदातों पर अंजाम लगाने के लिए अब एजेंसियों के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की है। दो अलग अलग ऑपरेशन में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एसीबी) और मुंबई एंटी-नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने 15.20 करोड़ रुपया और 1.15 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मुंबई यूनिट ने दो ऑपरेशन को अंजाम दिया है। जिसमें 15.20 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई है इसके अलावा दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है।ऑपरेशन 1: बेडरूम में की गई थी ड्रग्स की खेतीतकनीकी खुफिया जानकारी के आधार पर, एसीबी ने डार्क वेब ऑपरेशन के माध्यम से भेजे गए एक संदिग्ध पार्सल को पकड़ा था। मुंबई के