टोल नाकों पर भी हो एयरपोर्ट्स जैसा लुकआउट अलर्ट
मुंबई : 11 साल पहले जब गुजरात में बम धमाके हुए थे, तो उन धमाकों में इस्तेमाल की गई गाड़ियां नवी मुंबई से चुराई गई थीं। उस दौर में मुंबई, नवी मुंबई या आसपास के जिलों में सीसीटीवी बहुत कम हुआ करते थे। अब देश की आर्थिक राजधानी लगभग पूरी तरह से सीसीटीवी से कवर है। यदि कुछ इलाके कैमरों से दूर हैं, तो साल 2019 में 5000 नए कैमरों के साथ उन्हें भी सीसीटीवी के दायरे में लाया जा रहा है। मुंबई पुलिस में काफी अधिकारियों का कहना है कि यदि राज्य सरकार को गाड़ी चोरी से जुड़े अपराध को रोकना है, तो उसे मुंबई से जुड़े सभी टोल नाकों में उसी तरह का लुक आउट नोटिस सिस्टम लाना पड़ेगा, जैसा सिस्टम एयरपोर्ट्स पर है।
अभी जब किसी आरोपी की पुलिस को तलाश रहती है और उसके नाम, फोटो और पासपोर्ट नंबर की डिटेल मिल जाती है, तो पुलिस सभी एयरपोर्ट्स पर पूरी जानकारी भेज देती है। जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पहुंचता है, कंप्यूटर









