Monday, September 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

भूकंप की दहशत, छात्रों को नहीं छत

भूकंप की दहशत, छात्रों को नहीं छत

पालघर, तलासरी में सबसे अधिक भूकंप आने वाली जगह धुंधलवाडी में स्थित स्कूलों के हजार से अधिक बच्चों को स्कूल के बाहर पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ रही है। परिस्थितियों के हिसाब से स्कूल प्रशासन के इस निर्णय के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इससे व्यवस्था बिगड़ गई है। विद्यार्थियों का शारीरिक श्रम बढ़ गया है। उन्हें पढ़ाई के लिए वह माहौल भी नहीं मिल पा रहा है, जो क्लास रूम में होता है। स्कूल आने के बाद छात्र बैठने के लिए बेंच व टेबल बाहर लाते हैं और जाते समय फिर अंदर रखते हैं। गौरतलब है कि दहाणू तालुका के दापचरी, धुंधलवाडी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे आदि गांवों में गत 11 और 24 नवंबर एवं 2, 5 , 6, 8 व 10 दिसंबर 2018 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बार-बार भूकंप के झटकों से गांववालों में डर का माहौल बना हुआ है। इसके बाद 11 दिसंबर व 13 दिसंबर को इलाके का जायजा लेने भू-वैज्ञानिकों की एक
शिवसेना के ऐंटी बीजेपी गठजोड़ को एनसीपी का दगा

शिवसेना के ऐंटी बीजेपी गठजोड़ को एनसीपी का दगा

मुंबई, अहमदनगर महानगर पालिका में सबसे कम नगरसेवक होने के बावजूद एनसीपी की मदद से बीजेपी का महापौर चुने जाने के बाद शिवसेना ने पहली बार बड़ा खुलासा किया है। शिवसेना कोटे से महाराष्‍ट्र सरकार में पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने मंगलवार को रहस्योद्‌घाटन किया कि शिवसेना वहां ऐंटी बीजेपी गठजोड़ बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन एनसीपी ने दगा दे दिया। कदम ने कहा कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए उन्होंने खुद एनसीपी नेता अजित पवार और कांग्रेस नेता राधाकृष्ण विखेपाटील से बात की थी। कदम का यह खुलासा ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी लोकसभा और विधानसभा चुनावों में गठबंधन के लिए शिवसेना को मनाने में लगी है। कदम के इस रहस्योद्‌घाटन के बाद आगामी चुनावों में एनसीपी-बीजेपी गठबंधन होगा या नहीं, इस पर सस्पेंस गहरा गया है। कदम ने कहा, ‘अहमदनगर एपिसोड से यह साफ हो गया है कि एनसीपी और बीजेपी के बीच अंदरूनी और द
BMC के हाथ से फिर जाएगा प्लॉट

BMC के हाथ से फिर जाएगा प्लॉट

मुंबई, नए साल के पहले दिन जब लोग खुशियां मना रहे थे, ठीक उसी समय जनता की सुविधाओं के लिए आरक्षित जमीन हाथ से निकल जाने का मामला सामने आया है। कांदिवली और गोरेगांव में स्कूल, गार्डन और मैदान के लिए आरक्षित करीब 17,000 वर्ग मीटर आरक्षण जमीन को खरीदने का प्रस्ताव ‘रेकॉर्ड’कर दिया गया, यानी ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। इसके अलावा, 18,000 वर्ग मीटर के दो अन्य प्रस्ताव रोड की जमीन के थे। इनकी बाजार कीमत करीब 400 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। विपक्ष द्वारा कमिश्नर को पत्र लिखने के बाद शिवसेना बचाव की मुद्रा में आ गई है। इन प्रस्तावों को ‘रेकॉर्ड’करते समय शिवसेना ने अजब तरह की शर्त रखी है। सुधार समिति अध्यक्ष दिलीप लांडे ने कहा कि हम आरक्षित जमीन का विकास चाहते हैं, इसीलिए हमने प्रशासन को उस पर से स्लम हटाने की जिम्मेदारी मालिक को देते हुए प्रस्ताव लाने को कहा है। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, बीएमसी
मोबाइल पर बात कर रही थी नाबालिग बेटी, नाराज पिता ने जिंदा जलाया

मोबाइल पर बात कर रही थी नाबालिग बेटी, नाराज पिता ने जिंदा जलाया

मुंबई में एक खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां एक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटी को जिंदा आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से वो लड़की बुरी तरह झुलस गई. आरोपी इस बात से खफा था कि उसकी बेटी देर तक मोबाइल फोन पर किसी लड़के से बात कर रही थी. अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. मामला मुंबई के विरार इलाके का है. जहां सोमवार की दोपहर गोपचरपाडा में आरोपी पिता ने इस वारदात को अंजाम दिया. दरअसल, नूर मंजिल में मोहम्मद मुर्तजा मंसूरी का घर है. जहां दोपहर के वक्त उसकी 16 वर्षीय बेटी शाहिस्ता किसी से मोबाइल फोन पर बात कर रही थी. मुर्तजा को शक था कि उसकी बेटी किसी लड़के से बात कर रही है. इस बात से मुर्तजा आपा खो बैठा और उसने अपनी बेटी से मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. फिर उससे पूछताछ करने लगा. जवाब ना देने पर उसने बेटी पर केरोसीन का तेल डाल दिया और आग लगा दी. लड़की मदद के लिए चीखने लगी. शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके
क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई एसीबी ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आनंद भोईर को 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर ने महाराष्ट्र दारू बंदी के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी के पिता का दावा है कि वाइन शॉप के मालिक ने उनके बेटे को डराने धमकाने के लिए बेड़ी लगाकर घुमाया भी था. बाद में उसकी शिकायत पर एसीबी ने आज जाल बिछाकर अंधेरी में हाईवे पर 22 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

मुंबई, ऐंटी-नार्कोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट ने तीन दिन पहले हजार करोड़ रुपए का फेंटानिल ड्रग जब्त किया था। जांच में पता चला है कि इसका उत्पादन गुजरात में हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ड्रग की फैक्ट्रियों की तलाश में मुंबई से चार टीमें गुजरात के चार शहरों राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा और वापी भेजी गई हैं। इस अधिकारी के अनुसार, सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं। वे जांच अधिकारियों को काफी घूमा रहे हैं लेकिन उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर इतना स्पष्ट है कि वह फेंटानिल ड्रग का कारोबार गुजरात से ही कर रहे थे। गुजरात में फेंटानिल ड्रग के प्रडक्शन की बात ने जांच एजेंसियों के इसलिए होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि अभी तक यह ड्रग चीन में ज्यादा बनाई जाती थी। जांच में यह भी बात सामने आई कि इस ड्रग को एयर कार्गो के जरिए मैक्सिको भेजा जाना था। आरोपियों ने जो मोडस ऑपरेंडी बनाई थी, उसमें वह मिक्स प्र
सोहराबुद्दीन केस में केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

सोहराबुद्दीन केस में केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

मुंबई, सोहराबुद्दीन, उनकी पत्नी कौसर बी और सहयोगी तुलसीराम प्रजापति के साथ कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। अदालत का कहना है कि मुठभेड़ की जांच पहले से सोचे समझे गए एक सिद्धांत के साथ कई राजनीतिक नेताओं को फंसाने के मकसद से की गई थी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एसजे शर्मा ने 21 दिसंबर को मामले में 22 आरोपियों को बरी करते हुए 350 पृष्ठों वाले फैसले में यह टिप्पणी की। अदालत ने सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया था और तीन मौतों पर दुख व्यक्त किया था। फैसले की प्रति शुक्रवार को अनुपलब्ध रही, लेकिन मीडिया को फैसले के अंश मुहैया किए गए। अपने आदेश में न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि जांच राजनीति से प्रेरित थी। फैसले में कहा गया है, ‘मेरे समक्ष पेश किए गए तमाम सबूतों और गवाहों के बयानों पर करीब से विचार करते हुए मुझे यह कह
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर मुंबई कांग्रेस की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर मुंबई कांग्रेस की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन

मुंबई : कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को मुंबई कांग्रेस की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बता दें कि 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी। मुंबई कांग्रेस की विज्ञप्ति के मुताबिक स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे मुंबई कांग्रेस मुख्यालय पर अध्यक्ष संजय निरुपम पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद ग्रांट रोड में ग्वालिया टैंक, अगस्त क्रांति मैदान के पास स्थिति तेजपाल हॉल में कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है। यह वही तेजपाल हॉल हे जहां 134 साल पहले कांग्रेस की स्थापना हुई थी। शाम को सेंट आरनॉल्ड हाई स्कूल ग्राउंड, महाकाली रोड, अंधेरी में पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे प्रमुख अतिथि होंगे। विशेष अतिथि
बिल्डिंग पर लगी आग, पांच की मौत

बिल्डिंग पर लगी आग, पांच की मौत

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चेंबूर में गुरुवार को सरगम सोसायटी की एक 15 मंजिली बिल्डिंग में आग लग गई। आग इस बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर लगी। अब तक इस हादसे में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है और आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अभी भी इस फ्लोर पर फंसे हो सकते हैं। मरने वालों के अलावा दो लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। मृतकों में 4 महिलाएं हैं। सरगम सोसायटी तिलक नगर में गणेश गार्डन के पास स्थित है। शुरुआत में इस आग को लेवल-2 का माना गया था लेकिन बाद में इसे लेवल-3 घोषित कर दिया गया। अग्रनिशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पूरी बिल्डिंग पर धुआं भर गया है। इस धुएं की वजह से राहत और बचाव कार्य में देरी हो रही है। राजावाडी अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉ. विद्या ठाकुर ने बताया, 'मृतकों के शरीर पर जलने के ज्यादा निशान नहीं थे। संभवत: मौत दम घुटने से हुई है।'
मुंबई के वकोला इलाके में ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने जब्त की 1000 करोड़ की ड्रग्स

मुंबई के वकोला इलाके में ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने जब्त की 1000 करोड़ की ड्रग्स

मुंबई, महाराष्ट्र में ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने न्यू ईयर से पहले मुंबई में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है। मुंबई शहर के वकोला इलाके में नारकोटिक्स विभाग और मुंबई पुलिस के एक जॉइंट ऑपरेशन में करीब 100 किलोग्राम प्रतिबंधित फेंटनाइल ड्रग्स जब्त किए गए। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए नशे के सामान को विदेश में भेजने के लिए यहां पर इकट्ठा किया गया था। इस कार्रवाई के बाद ऐंटी नारकोटिक्स सेल के एक अधिकारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को एक मुखबिर के जरिए ड्रग्स की मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने वकोला इलाके में इस रैकिट के सदस्यों को पकड़ने की प्लानिंग की। विदेशों में सप्लाइ की थी तैयारी ऐंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे के मुताबि