
भूकंप की दहशत, छात्रों को नहीं छत
पालघर, तलासरी में सबसे अधिक भूकंप आने वाली जगह धुंधलवाडी में स्थित स्कूलों के हजार से अधिक बच्चों को स्कूल के बाहर पढ़ाई-लिखाई करनी पड़ रही है। परिस्थितियों के हिसाब से स्कूल प्रशासन के इस निर्णय के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता, लेकिन इससे व्यवस्था बिगड़ गई है। विद्यार्थियों का शारीरिक श्रम बढ़ गया है। उन्हें पढ़ाई के लिए वह माहौल भी नहीं मिल पा रहा है, जो क्लास रूम में होता है। स्कूल आने के बाद छात्र बैठने के लिए बेंच व टेबल बाहर लाते हैं और जाते समय फिर अंदर रखते हैं। गौरतलब है कि दहाणू तालुका के दापचरी, धुंधलवाडी, वरखंडा, वडवली, अंबोली, कुर्झे आदि गांवों में गत 11 और 24 नवंबर एवं 2, 5 , 6, 8 व 10 दिसंबर 2018 को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बार-बार भूकंप के झटकों से गांववालों में डर का माहौल बना हुआ है। इसके बाद 11 दिसंबर व 13 दिसंबर को इलाके का जायजा लेने भू-वैज्ञानिकों की एक