
16 दिसंबर को अग्रीपाडा से लापता हुई थी बच्ची
मुंबई, रुपहले परदे पर बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान ने बंजरगी भाईजान बनकर परिजन से बिछड़कर पाकिस्तान से भारत आ गई बच्ची को तमाम मशक्कत के बाद वापस पाकिस्तान में मां-बाप मिलाया था। कुछ ऐसा ही असल दुनिया में मुंबई पुलिस के अग्रीपाडा पुलिस थाने में कार्यरत पीएसआई अमित बाबर ने किया है। हालांकि इस मामले में बच्ची ने किसी अन्य देश की सीमा पार नहीं की। अमित के लिए तीन साल की बच्ची को बिना किसी सुराग के सही-सलामत खोजना और उसके परिजन को सौंपना आसान काम नहीं था। अमित ने ऑपरेशन ‘मुस्कान’ के प्रशिक्षण के दौरान सीखी हुई बातों को ध्यान में रखा और 16 दिसंबर की शाम सवा छह बजे केस आने के बाद जी-जान से बच्ची की तलाश में जुट गए। अमित बताते हैं, ‘सही से बोल भी नहीं पाने वाली बच्ची को ढूंढ़ना न सिर्फ चुनौती भरा कार्य होता है, बल्कि जोखिम भी काफी रहता है।'
16 दिसंबर को बच्ची हुई थी लापता
16 दिसंबर को जैसे ही उनके