Monday, September 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

रिश्वत लेने के चलते इनकम टैक्स अधिकारी को 2 साल की सजा

रिश्वत लेने के चलते इनकम टैक्स अधिकारी को 2 साल की सजा

मुंबई, इनकम टैक्स रिफंड की एक ऐप्लिकेशन क्लियर करने के लिए रिश्वत मांगने और स्वीकारने के चलते एक सीनियर टैक्स असिस्टेंट को बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। मामले में 5 साल के ट्रायल के बाद, स्पेशल सीबीआई जज एमजी देशपांडे ने आरोपी संतोष कुमार शर्मा को 2 साल जेल की सजा सुनाई है। इसी के साथ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन ऐक्ट के तहत संतोष को 12,000 रुपये का जुर्माना भी देना होगा। संतोष इससे पहले भी पुलिस हिरासत में रह चुके हैं और जमानत पर बाहर चल रहे थे। उसके खिलाफ विभागात्मक कार्रवाई भी हुई और वह निलंबित भी किए जा चुके हैं। मामला 6 अगस्त 2013 का है। नालासोपारा निवासी ने सीबीआई में इनकम टैक्स रिटर्न क्लियर करने को लेकर रिश्वत की मांग पर एक शिकायत दर्ज कराई थी। इसके अनुसार, 31 जुलाई 2012 को शिकायतकर्ता ने अपनी आईटी रिटर्न जमा की थी जिसपर उसे सैलरी से टीडीएस के रूप में डिडेक्ट गए 9000 रुपये का रिफंड मिलना था।
पत्रकारों के लिए खतरनाक देश बना भारत, दुनिया का पांचवां सबसे असुरक्षित देश

पत्रकारों के लिए खतरनाक देश बना भारत, दुनिया का पांचवां सबसे असुरक्षित देश

पत्रकारों के लिहाज से भारत दुनिया के सबसे असुरक्षित देशों में से एक है, जबकि इस लिस्ट में अमेरिका की एंट्री पहली बार हुई है. भारत और अमेरिका- दोनों इस लिस्ट में एक ही पायदान पर हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, इन देशों में पत्रकार तब मारे गए जब यहां पर किसी तरह का न कोई युद्ध था या न ही कोई विवाद रहा था. भारत और अमेरिका के अलावा इस लिस्ट में यमन, मैक्सिको, सीरिया और अफगानिस्तान शामिल है. रिपोर्ट्स विदआउट बॉर्डर्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में इस साल 6 पत्रकार मारे गए और अन्य कई पत्रकारों पर जानलेवा हमले किए गए. साथ ही कई पत्रकारों के साथ मारपीट या फिर धमकी की घटना हुई. इसके अलावा कई पत्रकारों को अपने खिलाफ हेट कैंपेन का भी सामना करना पड़ा, जिसमें सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी बेहद आम बात रही. रिपोर्ट कहती है कि पत्रकारों के लिहाज दुनिया के 5 सबसे खतरनाक देशों में भारत के अलावा अमेरिका,
सरकार तय करती है किसे जेल में रखा जाए, किसे बाहर: छगन भुजबल

सरकार तय करती है किसे जेल में रखा जाए, किसे बाहर: छगन भुजबल

ठाणे : राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री व एनसीपी नेता छगन भुजबल ने आरोप लगाया है कि सरकार तय करती है कि किसे जेल में रखना है और किसे बाहर रखना है। छगन भुजबल के मुताबिक सरकार जिसे नहीं चाहती है उसे जेल में डाल दिया जाता है और जिसे चाहती है उसे बाहर आजाद छोड़ दिया जाता है। ठाणे स्थित गडकरी सभागृह में रविवार को अखिल भारतीय माली महासंघ की तरफ से मौर्य, माली, शाक्य, सैनी, कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था। इसमें बतौर कार्यक्रम अध्यक्ष छगन भुजबल और उद्घाटक के रूप में यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उपस्थित थे। इस दौरान समाज के लोगो को संबोधित करते हुए भुजबल ने प्रदेश की वर्तमान सरकार पर अपना रोष जताया। भुजबल ने कहा कि उनके खिलाफ पहले सुनियोजित साजिश रची गई थी और फिर मामला दर्ज किया गया था। बताया कि उन्हें जान बूझकर ढाई साल तक जेल में कैद रखा गया, जबकि गोविंद पा
नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) निर्देश द्वारा स्टेशनों पर सफाई के लिए रेलवे ने बनाई योजना

नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) निर्देश द्वारा स्टेशनों पर सफाई के लिए रेलवे ने बनाई योजना

मुंबई : अक्टूबर में नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा निर्देश मिलने के बाद अब मध्य रेलवे स्टेशन परीसर, प्लैटफॉर्म और ट्रैक के आसपास गंदगी को खत्म करने के लिए योजना तैयार कर रही है। अक्टूबर में एनजीटी ने रेलवे को प्लैटफॉर्म और ट्रैक की सफाई रखने का निर्देश दिया था। योजना के अंतर्गत थूकने वालों पर कार्रवाई, गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखना, खुले में शौच पर अंकुश लगाना और सफाईकर्मियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए बायोमैट्रिक मशीनें लगाने पर ध्यान दिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ए और ए-१ श्रेणी के स्टेशनों पर बायोडीग्रेडेबल और नॉन-बायोडीग्रेडबल कचरे को अलग रखने के लिए अलग-अलग रंगों को डस्टबिन लगाए जाएंगे। ये काम दिसंबर २०१९ खत्म होने के साथ पूरा करने की योजना है। इसमें सफाईकर्मियों की उपस्थिति पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा। प्रमुख स्टेशनों पर मार्च २०२० तक सफाई की निगरानी रखने के लि
एल्यूमिनियम कोच बने तो हल्के डिब्बों से गति हो सकती है २५० किलोमीटर प्रतिघंटे

एल्यूमिनियम कोच बने तो हल्के डिब्बों से गति हो सकती है २५० किलोमीटर प्रतिघंटे

मुंबई: चैन्नई स्थित आईसीएफ कोच फैक्टरी में बनी टी-१८ ट्रेन के १६० किलोमीटर प्रति घंटा का ट्रायल रन सफल होने के बाद अब रेलवे की निगाहें ट्रेनों की गति २५० किलोमीटर प्रति घंटा करने पर लगी हुई हैं। ऐसे में रेलवे अब ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए एल्यूमिनियम के कोच ‘मेक इन इंडिया’ के तहत बनाने की योजना पर काम कर रही है। इस परियोजना को अमल में लाने का प्रस्ताव बनकर तैयार है। केवल इसे रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि मॉर्डन कोच फैक्ट्री (रायबरेली) ने ५०० एल्यूमिनियम कोच बनाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय के समक्ष रखा है। जानकारी के अनुसार एल्यूमिनियम के कोच हल्के होने से ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलती है। साथ ही विद्युत की भी बचत होगी। क्योंकि ट्रेन की स्पीड बढ़ाने और घटाने में अधिक विद्युत की खपत होती है। भारत मे एलएचबी के जो कोच आईसीएफ कोच फैक्ट्री में बन रहे हैं
पीने का पानी ले जाने वाले टैंकर का होगा पंजीकरण

पीने का पानी ले जाने वाले टैंकर का होगा पंजीकरण

मुंबई : मुंबई में जारी पानी की कटौती से हर कोई परेशान है। पानी कटौती के चलते महानगर में टैंकर वालों की मांग बढ़ गई है। हालांकि टैंकर वाले कितना स्वच्छ पानी आपको देते हैं, इस पर प्रश्न चिह्न लगा है, क्योंकि अभी तक मुंबई में पीने और दूसरे कार्यों के इस्तेमाल में लगने वाले पानी को सप्लाई करने के लिए एक ही टैंकर का इस्तेमाल होता है। लेकिन जल्द ही अब पीने और दूसरे कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पानी के लिए अलग-अलग रंग के टैंकर होंगे। साथ ही इनका पंजीकरण भी अलग-अलग होगा। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, एक ही टैंकर होने के कारण उसी में दोनों तरह के पानी को सप्लाई किया जाता है। इससे कौन सा टैंकर किस काम के लिए इस्तेमाल होता है, इसकी पहचान करना मुश्किल होता है। वहीं कई बार लोग पीने का पानी ले जाने के लिए टैंकर का पंजीकरण कराकर उससे पीने के अलावा अन्य कार्यों में लगने वाला
जाम ने ले ली जान, ऐम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया घायल व्यक्ति

जाम ने ले ली जान, ऐम्बुलेंस में ही दम तोड़ दिया घायल व्यक्ति

भिवंडी : शहर और आस-पास के लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम रहता है। हालात ये हैं कि गंभीर रूप से घायल एक मजदूर की जान ऐम्बुलेंस में ही चली गई। जाम में फंसी ऐम्बुलेंस सही समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच सकी। ऐम्बुलेंस आधे घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसी रही। मालूम हो कि भिवंडी की सड़कों की हालत बद से बदतर होने एवं यातायात पुलिस की उदासीनता के कारण शहर के लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर यातायात जाम रहता है। कल्याण नाका, धामनकर नाका, अंजुरफाटा, आसबीबी नाका, जकात नाका, वंजारपट्टी नाका, चाविंद्रा एवं साईबाबा सहित शहर के विभिन्न नाकों पर खड़ी यातायात पुलिस जाम को नियंत्रित करने में कम वाहनों की जांच में ज्यादा व्यस्त रहती है। यही नहीं, यातायात पुलिस ने यातायात वॉर्डन भी रखे हैं, जो वाहनों का पीछा कर उन्हें पकड़ते हैं। जाम में फंसी ऐम्बुलेंस वासिंद स्थित मैकडोनाल्ड होटल के पास एक कंपनी में चौकीद

भिवंडी में प्लेग फैलने के बाद शहर के नागरिक इसी अस्पताल की छावनी में रहते थे

भिवंडी : शहर की १६० साल पुरानी ब्रिटिशकालीन न्यायालय की इमारत जमींदोज कर दी गई। वहीं, भिवंडी के दीवानी और फौजदारी न्यायालय के लिए ३ मंजिल की नई इमारत बनाने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसमें १६ न्यायालय चलेंगे। इससे पक्षकारों सहित नागरिकों का समय बचेगा। वकील संगठन, पक्षकार एवं नागरिकों ने इसका स्वागत किया है। बता दें कि अब जो ३ मंजिला नई इमारत बन रही है, उसमें सेशन, सिविल, वरिष्ठ स्तर न्यायालय-२ सहित कुल १६ न्यायालय होंगे। इस इमारत में पुस्तकालय, बाररूम, कैंटीन, महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय और पक्षकारों के लिए भी बैठने की व्यवस्था रहेगी। इससे शहर सहित ग्रामीण इलाके के भिवंडी न्यायालय क्षेत्र के पक्षकारों को ठाणे नहीं जाना पड़ेगा, जिसमें पक्षकारों के साथ वकीलों का समय बचेगा और पैसा बर्बाद नहीं होगा। पुरानी इमारत में ८ न्यायालय चल रहे थे। मुख्य न्यायालय की इमारत में सिर्फ एक कोर
अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने में बीएमसी सुस्त

अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने में बीएमसी सुस्त

मुंबई : अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई करने में बीएमसी सुस्त है। ३६ महीने में बीएमसी के सभी २४ वार्ड में ७६ हजार ४९१ शिकायतें दर्ज हुई हैं। इसमें से महज ४ हजार ८६६ शिकायतों पर कार्रवाई हुई है। बीएमसी की तरफ से एक आरटीआई के तहत सूचना मुहैया कराई गई है। शहर में कुछ दुर्घटनाएं हुईं, उसके बाद जांच-पड़ताल में अवैध निर्माण की बात भी सामने आई। इसके बाद बीएमसी की तरफ से अवैध निर्माण कार्य पर कार्रवाई भी हुई। इसी के चलते लोअर परेल के कमला मिल कंपाउंड के कई अवैध निर्माण कार्य को जमींदोज किया गया। इसके बाद आरटीआई एक्टिविस्ट शकील अहमद शेख ने १ मार्च २०१६ से अक्टूबर २०१८ तक अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत और उस पर हुई कार्रवाई की जानकारी मांगी। आरटीआई एक्टिविस्ट के दावे के अनुसार, बीएमसी ने जो आंकड़े दिए हैं, वे बहुत ही चौंकाने वाला है। इस अवधि में बीएमसी के पास ७६ हजार ४९१ शिकायतें मिली। इनमें कई शिकायतें
स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को रेलवे पुलिस ने  किया गिरफ्तार

स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। स्टंटबाजी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले एक युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स इंस्टाग्राम और टिक टॉक पर स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली थी। वीडियो देखने पर पता चला कि एक लड़का चलती लोकल ट्रेन के गेट पर स्टंट करता दिख रहा है, जो जानलेवा साबित हो सकता था। वीडियो के आधार पर वेस्टर्न रेलवे की विरार आरपीएफ टीम ने युवक को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। 15 दिन जेल और 800 रु. जुर्माना की सजा पकड़ा गया युवक मुंबई के रहमत नगर मरियम बिल्डिंग नालासोपारा का निवासी है। युवक ने कबूल किया कि उसने लोकल ट्रेन में किए अपने स्टंट का वीडियो बनाकर टिक टॉक पर वायरल किया था। उसने ये वीडियो 13 दिसंबर को बनाया था और इंस्टाग्राम और Tik Tok पर फेमस होने के नीयत से अपलोड किया था। युवक के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 144, 145(ब