Monday, September 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

अंधेरी में ईएसआई के अस्पताल में आग, 2 की मौत; 47 लोगों को बचाया गया

अंधेरी में ईएसआई के अस्पताल में आग, 2 की मौत; 47 लोगों को बचाया गया

मुंबई. अंधेरी स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सोमवार शाम 4 बजे आग लग गई। आग अस्पताल के नौवीं मंजिल पर लगी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। अब तक 47 लोगों को रेस्क्यू किया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी आग में फंसे हुए हैं। एक शख्स की मौत रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान ऊंचाई से गिरने पर हुई। दूसरे की दम घुटने से जान गई। 28 लोग झुलस गए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला दमकल विभाग के मुताबिक, आग शाम करीब 4 बजे लगी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बचाव अभियान जारी है। 7 फायर इंजन, 5 जेट वैन, 2 क्विक रिस्पांस वैन, 3 स्पेशल एप्लायंस वैन समेत कई टीमें बचाव अभियान में लगी हैं।
महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से निकाली लॉटरी

महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से निकाली लॉटरी

मुंबई : महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के 1384 घरों के लिए रविवार को सुबह 10 बजे से लॉटरी निकाली जाएगी। इसके लिए बांद्रा पूर्व के गृहनिर्माण भवन में लॉटरी निकालने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस लॉटरी का म्हाडा के वेबसाइट पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इससे मुंबईकर लकी ड्रॉ को घर बैठे देख सकते हैं। म्हाडा के अनुसार, सभी वर्गों के घर के लिए कुल 1 लाख 64 हजार 458 आवेदन वैध पाए गए हैं, जबकि 4 आवेदन को अवैध पाया गया है। इनके नाम और कारण प्राधिकरण के वेबसाइट पर जारी किया गया है। गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता की अध्यक्षता में म्हाडा के अध्यक्ष उदय सामंत के हाथों लॉटरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर मुंबई शहर के मंत्री सुभाष देसाई, विनोद तावडे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। बढ़ीं दिल की धड़कनें दादर के एक आवेदक ने बताया कि वह निम्न श्रेणी में घर के लिए तीसरी बार आवेद
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन न होने से कांग्रेस-एनसीपी को होगा फायदा: फडणवीस

शिवसेना-बीजेपी गठबंधन न होने से कांग्रेस-एनसीपी को होगा फायदा: फडणवीस

मुंबई, शिवसेना किसी भी मुद्दे पर बीजेपी की खिंचाई करने से पीछे नहीं हटती, चाहे वह मोदी सरकार की हो या फिर फडणवीस सरकार की। इसके बाद भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दम भर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना के बीच गठबंधन होगा और इसके लिए वे खुद पहल करेंगे। शिवसेना-बीजेपी के गठबंधन को वक्त की जरूरत बताते हुए फडणवीस ने कहा कि आगामी चुनाव में वोटों का विभाजन रोकने के लिए दोनों के बीच गठबंधन जरूरी है। फिर भी, अगर दोनों दल अलग-अलग लड़ते हैं, तो उसका सीधा फायदा कांग्रेस-एनसीपी को होगा। पिछला विधानसभा चुनाव हम अलग-अलग लड़े, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली जनसभा में साफ कर दिया था कि बाला साहेब को लेकर कोई टीका-टिप्पणी नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना प्रमुख बालासाहेब को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में बेहद आदर है। उन्होंने विश्वास जताया कि हम दोनों साथ मि
कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली महिला नारकोटिक्स विभाग गिरफ्त में विदेशी

कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली महिला नारकोटिक्स विभाग गिरफ्त में विदेशी

नारकोटिक्स विभाग को इस तस्करी की पहले से ही जानकारी मिल गई थी कि जमैका की रहने वाली एक महिला अपने पेट में कोकीन से भरे कैप्सूल लेकर भारत पहुंचने वाली है. यह जानकारी मिलने के बाद नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. अधिकारियों को फ्लाइट नबंर के बारे में भी जानकारी थी, जिसके चलते उन्हें उस महिला को तलाश करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा. एयरपोर्ट पर पूछताछ के बाद अधिकारी उसे लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टरों ने उसके एक्स-रे किया जिससे यह साफ हो गया कि महिला के पेट में कैप्सूल हैं. इससे यह पता लगाया गया कि महिला के पेट में कहां-कहां पर कैप्सूल हैं. उसके बाद बड़ी सावधानी से महिला के पेट से 74 कैप्सूल निकाले गए. इसके बाद नारकोटिक्स के अधिकारियों ने उन कैप्सूल को खोलकर जब जांच की तो पता लगा कि सभी 74 कैप्सूल में 900 ग्राम कोकीन भरी हुई है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 4 करोड़ र
एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना

हरदा| एडीएम कोर्ट ने अवैध रेत परिवहन के मामले में डंपर मालिक व चालक पर 48150 रुपए जुर्माना किया है। जानकारी के मुताबिक 29 अक्टूबर खनिज निरीक्षक ने टिमरनी में निरीक्षण किया। इस दौरान डंपर क्रमांक एमपी 13 एच 1198 में 4.26 घन मीटर रेत बिना रायल्टी के मिली। एडीएम कोर्ट ने मालिक दीपक पिता रामचंद्र पैड़वा निवासी करोदिया जिला उज्जैन व चालक प्रकाश पिता पीराजी निवासी उज्जैन पर 48150 रुपए अर्थदंड किया है।
बंगला, खरीदने वाले और बेचने वाले पर केस, अरेस्ट

बंगला, खरीदने वाले और बेचने वाले पर केस, अरेस्ट

मुंबई, मुंबई की गोमदेवी पुलिस ने एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। कारोबारी पर आरोप है कि उसने आयकर विभाग द्वारा सील किया गया अपना बंगला बेच दिया। आईटी ने उसका गोराई का यह बंगला 5.5 करोड़ रुपये टैक्स डिफॉल्टर होने के बाद अटैच किया था। पुलिस ने बताया कि चिनमन पटेल का मेटल फैब्रिकेशन का व्यवसाय है। उसके खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के तहत केस दर्ज किया है। उसे मंगलवार को कोर्ट के सामने पेश किया गया और फिर न्यायिक हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि चिनमल पटेल की संपत्ति का 2009 और 2013 में मूल्यांकन किया गया था। आईटी विभाग ने पाया कि उन्होंने आयकर से बचने के लिए फर्जी खरीद की रसीदें लगाईं। उनके पास अघोषित संपत्ति भी पाई गई। आयकर विभाग ने यह भी पाया कि उन्होंने कई संपत्तियां भी खरीदी हैं। उनके ऊपर 5.5 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी पाई गई। उन्होंने आयकर विभाग का यह टैक्स नह
प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की वजह से विधानसभा चुनावों में हारी बीजेपी

प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह की वजह से विधानसभा चुनावों में हारी बीजेपी

मुंबई, महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे ने राजस्‍थान और छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत और मध्‍य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन पर तंज कसते हुए कहा है कि 'पप्‍पू' अब परमपूज्‍य हो गया है। बता दें कि राहुल गांधी को उनके विरोधी 'पप्‍पू' नाम से बुलाते हैं और इसी के जरिए एमएनएस अध्‍यक्ष राज ठाकरे ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस को यह जीत ऐसे समय पर मिली है जब राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने का एक साल पूरा हो गया है। राज ठाकरे ने कहा, 'गुजरात में राहुल गांधी अकेले थे, यहां तक कि कर्नाटक और अब यहां भी। अब पप्‍पू परमपूज्‍य हो गया है। क्‍या उनके नेतृत्‍व को राष्‍ट्रीय स्‍तर पर स्‍वीकार किया जाएगा? आप देख रहे हैं।' उन्‍होंने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला। राज ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह की वजह से पार्टी की हार सुनिश्चित थी। उन्‍होंने क
बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाया चाय बेचते

बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाया चाय बेचते

मुंबई, पांच राज्‍यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की करारी शिकस्‍त के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह का मुखौटा पहनकर उन्‍हें चाय बेचते हुए दिखाया। इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे बेटी और महाराष्‍ट्र के शोलापुर से विधायक परिणीति शिंदे भी मौजूद थीं। इस तस्‍वीर के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्‍मृति इरानी ने तीखा पलटवार किया। स्‍मृति इरानी ने एक ट्वीट के जवाब में ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने करियर की शुरुआत बेहद साधारण तरीके से की थी। आज के इस घमंड भरे जश्‍न में मेहनतकश लोगों के प्रति वह मानसिकता सामने आ गई जो उनसे नफरत करती है। और अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं। बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी के अंदर अहंक
मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति

मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति

मुंबई : मुंबई मनपा की ओर से ठाणेकरों को रोजाना १५० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति की जाती है। प्रशासन अब ठाणे में होनेवाली पानी आपूर्ति के कर में ५० प्रतिशत की वृद्धि करनेवाला है। १५ वर्षों के बाद पहली बार यह वृद्धि की जा रही है। शहर से बाहर होनेवाले पानी आपूर्ति पर कर वृद्धि करने की नीति के तहत पानी कर बढ़ाया जा रहा है। इस आशय का प्रस्ताव मंंजूरी के लिए स्थायी समिति में लाया जाएगा। इसके बाद इसे अमल में लाया जाएगा। बता दें कि मुंबई को रोजाना ३,९०० मिलियन लीटर पानी की आपूर्ति सात झीलों से की जाती है, जिसमें से १५० मिलियन लीटर पानी ठाणे और भिवंडी को सप्लाई किया जाता है। मनपा अधिनियम १८८८ कलम २०० के तहत ठाणे को पानी आपूर्ति की जाती है। पिछले कई वर्षों से पानी कर में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। इस पार्श्वभूमि पर मनपा क्षेत्र के अंतर्गत लागू दर, बाहरी इलाकों के लिए लागू दर व महाराष्ट्र जल संपदा नियमन
माल्या के प्रत्यर्पण में भारत की विजय, आर्थर रोड जेल की बैरक तैयार

माल्या के प्रत्यर्पण में भारत की विजय, आर्थर रोड जेल की बैरक तैयार

नई दिल्ली : शराब कारोबारी विजय माल्या का प्रत्यर्पण के तहत भारत को सौंपने के मामले में ब्रिटेन की अदालत ने फैसला सुना दिया है। कर्ज धोखाधड़ी के मामलों में लंदन की वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने माल्या के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है। विजय माल्या के भारत में प्रत्यर्पण का मामला राज्य सचिव को भेजा गया है। सीबीआई ने इस फैसले का स्वागत किया है। सीबीआई के प्रवक्ता ने इस पर कहा कि हम उसे (माल्या को) जल्द भारत लाने की और मामले को निष्कर्ष तक पहुंचाने की उम्मीद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस केस पर काफी मेहनत की है। हम तथ्य व कानून दोनों पक्षों में मजबूत हैं, इसीलिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया का पालन करते समय हम विश्वस्त थे। माल्या के लिए तैयार है आर्थर रोड जेल का बैरक एक तरफ जहां लंदन में भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या के हिंदुस्थान प्रत्यर्पण पर सुनवाई का दिन है, वहीं दूसरी तरफ मुंबई मे