
मीरा-भाइंदर में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ी
भाइंदर : मीरा-भाइंदर शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। पिछले एक वर्ष में शहर के हजारों लोग इनके शिकार हुए हैं, जबकि कुत्तों की आबादी को रोकने के लिए मनपा उनकी नसबंदी करती है लेकिन पिछले कई महीनों से नसबंदी का काम निधि के अभाव में बंद पड़ा है।
ज्ञात हो कि मीरा-भाइंदर शहर में कुत्तों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। गली, सड़क, मुहल्ले में आवारा कुत्तों से लोग परेशान हैं। पिछले कुछ महीनों से मनपा द्वारा किया जानेवाला नसबंदी कार्यक्रम भी ठप पड़ा हुआ है इसलिए लगातार कुत्तों के शिकार लोग हो रहे हैं। पिछले कुछ वर्षों के आंकड़े देखें तो कुत्तों के काटने से घायल मरीजों की संख्या २०१८ में बढ़ गई है। २०१५ में मनपा के सभी अस्पतालों में कुल ६,७०४ मरीजों का इलाज हुआ था जबकि २,०१६ में कुत्ता काटे मरीजों की संख्या ६,९९५ थी, तो २०१७ में यह संख्या ७,०३१ हो गई और २०१८ के नवंबर तक