
नेताजी का लगाव, गाड़ियों पर यूज कर रहे थे फर्जी नंबर प्लेट
मुंबई, एक चार डिजिट के नंबर से जुड़ा अंधविश्वास राजनेता पप्पू कालानी के बेटे ओमी कालानी पर भारी पड़ सकता है। एक सोशल ऐक्टिविस्ट ने ओमी के खिलाफ आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है कि वह अपनी लग्जरी एसयूवी गाड़ियों पर दूसरे वाहनों का '7777' पर खत्म होने वाला नंबर इस्तेमाल कर रहे हैं। ओमी को 7777 नंबर से अपने लगाव के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनकी सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट में लास्ट में यही चार डिजिट्स हैं। इतना ही नहीं, कूड़ा उठाने के लिए हाल ही में उल्हासनगर मेयर और उनकी पत्नी पंचम कालानी ने जो सिविल हेल्पलाइन जारी की है, वह भी इससे नहीं बच सकी। यह हेल्पलाइन 9858337777 है, जिसके आखिर में 7777 आता है।
ठाणे पुलिस कंट्रोल रूम को अलर्ट
बीते 3 नवंबर को ठाणे के एक ऐक्टिविस्ट बीनू वर्गीज ने कल्याण-शिल्फाता रोड पर टिंटेड शीशों वाली एक रेंज रोवर को जाते देखा, जिसका नंबर