Wednesday, July 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र

हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र

मुंबई, हंगामे, नारेबाजी और प्रदर्शन के साथ ही महाराष्ट्र विधानमंडल का शीतकालीन सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने अपने तीखे तेवर दिखाए। सरकार विरोधी नारेबाजी की। मराठा, मुस्लिम, धनगर आरक्षण का मामला गूंजा। किसानों को मदद देने की मांग के साथ प्रदर्शन हुआ। दोनों सदनों में कामकाज की शुरुआत वंदे मातरम से हुई। इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया। इस दौरान सरकार ने अध्यादेश को टेबल करने, पूरक मांग सदन रखने सहित अन्य कामकाज पूरा करने के बाद शोक प्रस्ताव पेश किया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी,आनंदराव नारायण राव देवकाते, वसंतराव राव धोत्रे, माधवराव जी गायकवाड, केशवराव आत्माराम पारधी, वासुदेव आनंदराव देशमुख, शिवाजीराव नारायण नागवडे, वैजनाथराव आकात, यादवराव भोयर आदि सदस्यों को दोनों सदनों में श्रद्धांजलि देकर सदन का कामकाज पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
महिला को नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में किया गिरफ्तार

महिला को नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में किया गिरफ्तार

मुंबई : यूनिट-5 ने एक महिला को नाबालिग को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अंधेरी स्थित एक डांस बार में काम करती है। उसने पीड़िता से कहा था कि विदेश में काम करने पर उसको अच्छी पगार मिलेगी, मगर विदेश जाने पर उससे जिस्मफरोशी कराई गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
खुद को भारत सरकार के ‘कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एम्प्लॉयमेंट’ नई दिल्ली का सदस्य बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

खुद को भारत सरकार के ‘कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एम्प्लॉयमेंट’ नई दिल्ली का सदस्य बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

ठाणे : खुद को भारत सरकार के ‘कौंसिल ऑफ आर्किटेक्चर मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एम्प्लॉयमेंट’ नई दिल्ली का सदस्य बताकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले औरंगाबाद निवासी नीरज सोनावणे को ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया है। नीरज के पास से पुलिस ने फर्जी लेटरहेड, विभिन्न मंत्रालयों की सरकारी मुहरें और नौकरी के फर्जी कॉल लेटर जब्त किए हैं। सोनवणे ने अपनी कार पर बाकायदा अशोक स्तंभ लगा रखा था और भारत सरकार लिखकर धड़ल्ले से घूम रहा था। सोनवणे ने पुणे की एक युवती को ठाणे जिले के कृषि विभाग में नौकरी लगाने का झांसा दिया था। साथ ही युवती के कुछ रिश्तेदारों को भी सरकारी नौकरी का झासा देकर उनसे करीब 12 लाख रुपये लिए थे। सोनावणे को पुलिस हिरासत में रखा गया है। अपराध शाखा पुलिस को एक युवक के सरकारी लोगो लगी तथा भारत सरकार लिखी हुई गाड़ी में घूमने की खबर लगी थी। पुलिस ने ठाणे शहर के भाजी मार्केट
सफाईकर्मियों की हड़ताल शुक्रवार शाम समाप्त, उठने लगा जमा कचरा

सफाईकर्मियों की हड़ताल शुक्रवार शाम समाप्त, उठने लगा जमा कचरा

मुंबई, सफाईकर्मियों की हड़ताल शुक्रवार शाम समाप्त हो गई। जगह-जगह फैले कचरे को साफ करने का काम युद्ध स्तर पर किया जाएगा। बुधवार तक कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन स्थायी समिति अध्यक्ष यशवंत जाधव ने यूनियन नेताओं को दिया, जिसके बाद दिन भर चली हड़ताल वापस ले ली गई। अगले सप्ताह तक हल न निकलने पर फिर से हड़ताल की चेतावनी यूनियन ने दी है। इससे पहले दिन भर पूरे मुंबई में कहीं से भी कचरा नहीं उठाया गया। जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत इस तरह की गंदगी ने मुंबईकरों को परेशान किया। बीएमसी ने कांदिवली, बोरिवली, दहिसर और मुलुंड में कचरे के डब्बे मुहैया कराने से लेकर उसे उठाकर डंपिंग ग्राउंड तक ले जाने का पूरा जिम्मा प्राइवेट ठेकेदार को सौंप दिया है। ठेकेदार के काम की शुरुआत होते ही प्राइवेट कर्मी कचरा उठाने पहुंच गए, जिसके बाद बीएमसी के कचरा कर्मी और ठेके
मीरा-भाईंदर के निवासियों में रिक्शा-चालकों द्वारा मनमाना किराया बढ़ाने को लेकर आक्रोश

मीरा-भाईंदर के निवासियों में रिक्शा-चालकों द्वारा मनमाना किराया बढ़ाने को लेकर आक्रोश

मीरा-भाईंदर : मीरा-भाईंदर के निवासियों में रिक्शा-चालकों द्वारा मनमाना किराया बढ़ाने को लेकर आक्रोश है। मिली जानकारी के मुताबिक रिक्शा-चालकों ने बिना प्रादेशिक परिवहन विभाग की मंजूरी के किराए में 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि कर दी है। रोजाना इंद्रलोक से भाईंदर स्टेशन तक जाने वाली डिंपल सिंह बताती हैं कि शेयर ऑटो लेने पर पहले जहां 10 रुपये देने पड़ते थे, वहीं अब 12 रुपये देने पड़ते हैं। भाईंदर स्टेशन से गोल्डन नेस्ट सर्किल तक अब शेयर रिक्शा चालक 10 की बजाय 12 रुपये वसूल रहे हैं। गोल्डन नेस्ट सर्किल से मीरा-भाईंदर महानगरपालिका तक 30 के बजाय 40 रुपये वसूले जा रहे हैं। उप प्रादेशिक परिवहन विभाग अधिकारी नंदकिशोर नाइक ने बताया है कि विभाग की तरफ से किराए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
ठाणे मनपा की ऐतिहासिक धरोहर गडकरी रंगायतन सभागृह  तोड़ने पर शिवसेना के भीतर घमासान

ठाणे मनपा की ऐतिहासिक धरोहर गडकरी रंगायतन सभागृह तोड़ने पर शिवसेना के भीतर घमासान

ठाणे, ठाणे मनपा की ऐतिहासिक धरोहर गडकरी रंगायतन सभागृह को लेकर शिवसेना के भीतर घमासान मच गया है। मनपा में सत्तासीन शिवसेना के निर्णय का उसी के उपनेता अनंत तरे ने विरोध किया है। शहर के तालावपाली क्षेत्र में स्थित गडकरी रंगायतन सभागृह को तोड़कर नया बनाने के मुद्दे को लेकर तरे ने बगावत कर दी है। एक पत्रकार परिषद में तरे ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए कहा कि जिस गडकरी रंगायतन सभागृह को ऐतिहासिक विरासत होने का दर्जा हासिल है, उसे मिटाने की साजिश को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भावुक हुए तरे के मुताबिक गडकरी रंगायतन हर पल ठाणेकरों को माननीय शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे की याद दिलाता है, इस रंगायतन में दिवंगत बालासाहेब की आत्मा निवास करती है। तरे ने चेतावनी दी कि यदि रंगायतन के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की गई, तो उसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा और उसके लिए वे किसी हद तक जा सकते हैं।
मुंबई की विकास योजना (डीपी) लंबे इंतजार के बाद लागू, डीपी प्लान बदलने में हुआ तीन गुना खर्च

मुंबई की विकास योजना (डीपी) लंबे इंतजार के बाद लागू, डीपी प्लान बदलने में हुआ तीन गुना खर्च

मुंबई : मुंबई की विकास योजना (डीपी) लंबे इंतजार के बाद लागू की जा सकी है। अब यह तथ्य सामने आया है कि वर्ष 2034 तक की बीस वर्षीय कार्ययोजना को तैयार करने में 15 करोड़ 59 लाख रुपये खर्च हो गए। 2015 में तैयार मूल विकास योजना को रद्द कर दिया गया था, इसकी जगह नई विकास योजना बनाने में तीन गुना रकम लग गई। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली को अधिकृत तौर पर बताया गया कि विशेष कार्य अधिकारी रमानाथ झा के वेतन पर 46.55 लाख रुपये खर्च हुए हैं। सूचना एवं आपत्ति की सुनवाई के लिए तीन रिटायर्ड अफसरों की नियुक्ति हुई थी, इन पर 20 लाख रुपये का खर्च आया। कई वर्ष पहले तात्कालीन मुंबई मनपा आयुक्त सीताराम कुंटे के समय में बनाया गया डीपी प्लान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैंसल किया था। 25 फरवरी 2015 को प्रकाशित किए प्रारूप डिवलेपमेंट प्लान (2034) पर 5 करोड़, 60 लाख, 5 हजार खर्च हुए थे। इसमें नियुक्त सलाहकार मेसर्
फायर, हेल्थ, कचरा… हर विभाग में है कर्मचारियों की कमी

फायर, हेल्थ, कचरा… हर विभाग में है कर्मचारियों की कमी

मुंबई : अवैध निर्माण पर कार्रवाई करनी हो या अग्निशमक नियमों की जांच करनी हो, हर विभाग की केवल एक ही शिकायत है कम स्टॉफ की। होटलों की जांच से लेकर शिक्षा के सुधार में, हर जगह कम स्टॉफ के चलते काम बाधित हो रहा है। प्रशासन स्थायी पदों की बजाय ठेके पर लोगों को नियुक्त कर काम तो चला रहा है लेकिन इससे बुरी तरह से काम प्रभावित होने का आरोप लग रहा है। बीएमसी में कुल 1,51,680 स्वीकृत पदों में से 1,04,743 पदों ही लोग काम कर रहे हैं, शेष 46,937 पद खाली पड़े हैं। पिछले दिनों अस्पताल में कपड़े समय पर धुलकर न आने के मामले में एनबीटी ने जब पड़ताल की थी, तो लॉन्ड्री में भी कम स्टॉफ होने का सच सामने आया था। काम अधिक, हाथ नहीं: कर्मचारियों की कम संख्या के चलते अन्य कर्मचारियों पर काम का बोझ बढ़ रहा है। सोशल मीडिया के जमाने में उच्च अधिकारियों द्वारा तुरंत रिपोर्ट मंगाई जाने की स्थिति भी उनका तनाव बढ़ान
दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका किया ईजाद

दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका किया ईजाद

मुंबई : दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को प्रभावित करने के लिए मेडिकल स्टोर और होलसेल दवा विक्रेताओं ने नया तरीका ईजाद किया है। इसके तहत पहले मेडिकल स्टोर वाले दवाओं का ऑनलाइन ऑर्डर प्लेस कर रहे हैं और डिलिवरी के वक्त दवा लेने से मना कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर से जुड़े लोगों का कहना है कि ऐसा वह ई-फार्मेसी का विरोध करने के लिए कर रहे हैं। ऑल फूड ऐंड ड्रग लाइसेंस होल्डर्स फाउंडेशन (एफडीएलएचएफ) के अध्यक्ष अभय पांडेय ने कहा कि ई-फार्मेसी को लेकर देश में अभी कोई भी कानून नहीं है। बावजूद इसके धड़ल्ले से दवाइयां ऑनलाइन बेची जा रही हैं। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को रोकने के लिए हम एफडीए से लेकर कोर्ट तक का दरवाजा बढ़ गया है मामला ई-फार्मेसी ‘मेडलाइफ’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कुमार ने कहा कि यूं तो ऑर्डर प्लेस करने के बाद इसे कैंसिल करना लंबे समय से होता आ रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसमें बढ़ोत
जरूरतमंद मरीजों को घर या उनके इलाके में जाकर उपचार देने के लिए  चैरिटेबल अस्पताल शुरू करेंगे मोबाइल क्लिनिक!

जरूरतमंद मरीजों को घर या उनके इलाके में जाकर उपचार देने के लिए चैरिटेबल अस्पताल शुरू करेंगे मोबाइल क्लिनिक!

मुंबई : जरूरतमंद मरीजों को घर या उनके इलाके में जाकर उपचार देने के लिए जल्द ही चैरिटेबल अस्पताल मोबाइल क्लिनिक की शुरुआत कर सकते हैं। इस संबंध में जल्द ही चैरिटी कमिशन ऑफिस द्वारा राज्य के सभी चैरिटेबल अस्पतालों को निर्देश भेजे जाएंगे। विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि कई बार मरीज लाचार स्थिति में अस्पताल नहीं पहुंच पाते। ऐसे में इन मरीजों को घर पर उपचार देने के लिए मोबाइल क्लिनिक शुरू करने का फैसला किया गया है। नि:शुल्क मिलेगा उपचार: महाराष्ट्र चैरिटी कमिश्नर शिवकुमार दिघे ने बताया कि कई बार पैसों और सुविधाओं के अभाव में मरीज इलाज के लिए डॉक्टर के पास नहीं पहुंच पाते। खासकार ग्रामीण और शहर से दूर इलाकों में रहने वाले मरीजों को विशेषकर ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में इन मरीजों को समय रहते उपचार देने के लिए हम मोबाइल क्लिनिक की शुरुआत कर रहे हैं। इसके लिए राज्य के सभी चैरि