Sunday, September 14metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

बेंगलुरु के व्यापारी ने शराब के नशे में इंडिगो के एयर होस्टेस से की छेड़खानी, गिरफ्तार

बेंगलुरु के व्यापारी ने शराब के नशे में इंडिगो के एयर होस्टेस से की छेड़खानी, गिरफ्तार

मुंबई, नशे में धुत एक यात्री को मुंबई-बेंगलुरु इंडिगो फ्लाइट से उतारकर 20 वर्षीय महिला चालक दल की सदस्य से कथित छेड़छाड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। बेंगलुरु के व्यापारी राजू गंगप्पा पर आरोप लगा है कि मंगलवार को विमान में प्रवेश करते समय उसने महिला क्रू मेंबर को पीछे से छू लिया और अश्लील टिप्पणी की। इस घटना के चलते उड़ान में देरी भी हुई और लगभग 9.30 बजे करीब तय उड़ान आधे घंटे देर से रवाना हो सकी। गंगप्पा, जो प्रकाशन के कारोबार में है, मुंबई की आधिकारिक यात्रा पर था और बेंगलुरु वापस जा रहा था। यह घटना तब हुई जब चालक दल के सदस्य फ्लाइट नंबर 6ई-825 में यात्रियों को रिसीव कर रहे थे। घटना के तुरंत बाद, महिला ने पायलट और फ्लाइट सुपरिटेंडेंट को इस बारे में बताया। अपनी शिकायत में उसने कहा, 'यात्री ने मेरी पीठ छू लिया और जब मैंने विरोध किया, तो उसने मुझसे मौखिक रूप से दुर्व्यवहार किया। मैंने इस घट
नवरात्रि की धूम पूरे देश में, महिलाओं ने चलती ट्रेन में किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

नवरात्रि की धूम पूरे देश में, महिलाओं ने चलती ट्रेन में किया गरबा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

नवरात्रि की धूम पूरे देश में है. हर जगह ये त्यौहार हर जगह मनाया जा रहा है. बॉलीवुड सॉन्ग से लेकर गरबा सॉन्ग्स पर लोग डांस कर रहे हैं और नवरात्रि को और खूबसूरत बना रहे हैं. गरबा ग्राउंड या किसी सोसाइटी में ही सीमित नहीं रहा, ट्रेन में भी इसकी धूम है. मुंबई लोकल ट्रेन के लेडीज कमपार्टमेंट में महिलाओं ने गरबा खेला. इतना ही नहीं, इस वीडियो को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्विटर पर शेयर किया है. जो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं फिल्म लवयात्री का गाना 'Chogada Tara' पर डांस करती दिख रही हैं. लोकल ट्रेन फ्रेंड्स ने शानदार डांस किया. पियूष गोयल ने लिखा- 'भारतीय रेलवे ही ये एक्सपीरियंस करा सकता है.' ये वीडियो कब का है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है.
दादर शूटआउट में पत्नी पर शक गहराया

दादर शूटआउट में पत्नी पर शक गहराया

मुंबई: गत शुक्रवार को दादर में हुई मनोज मौर्य की हत्या में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच का इस हत्याकांड में मनोज की पत्नी पर शक गहराता जा रहा है। क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, यह सच है कि हमारे पास इस हत्याकांड में मनोज की पत्नी के शामिल होने के सीधे कोई सबूत नहीं हैं, पर परिस्थितजनक घटनाओं की वजह से हमने उसे अभी तक क्लीन चिट भी नहीं दी है। इस अधिकारी का कहना है कि हमारे शक या उसे अब तक क्लीन चिट न देने की कई वजह हैं। मसलन, गत शुक्रवार को जिस दिन यह वारदात हुई, मनोज मौर्य की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि मनोज के पास दो कॉल्स आए थे। इस वजह से वह सुबह-सुबह घर से निकला था। लेकिन जब क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने मनोज के मोबाइल का सीडीइआर निकाला, तो पता चला कि उस दिन उसके पास कोई भी कॉल नहीं आया। ऐसे में सवाल यह है कि पत्नी ने पुलिस से यह झूठ क्यों बोला
होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ

होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ

नई दिल्ली: दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में बीएसपी के पूर्व सांसद के बेटे की दबंगई का विडियो मंगलवार को वायरल हुआ, तो हंगामा मच गया। लखनऊ के रहने वाले आशीष पांडेय विडियो में पिस्टल लहराते हुए एक कपल को धमकाते नजर आ रहे हैं। आशीष का जिस युवक से झगड़ा हुआ, वह दिल्ली के पूर्व कांग्रेसी विधायक करन सिंह के बेटे गौरव हैं। पुलिस ने केस दर्ज करके आशीष की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ समेत कई जगह छापे मारे, लेकिन देर रात तक उनका पता नहीं चला। उन्हें विदेश भागने से रोकने के लिए इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर लुकआउट सर्कुलर भी जारी कर दिया गया है। लेडीज टॉयलेट से शुरू हुआ था झगड़ा: बताया जा रहा है कि आशीष और गौरव के बीच झगड़े की शुरुआत लेडीज टॉइलेट से हुई थी। पता चला है कि गौरव की महिला दोस्त की पार्टी के दौरान तबीयत खराब हो गई थी। इस पर गौरव भी उनके साथ लेडीज टॉइलेट में चले गए थे।
आगामी चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय

आगामी चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय

मुंबई: आगामी चुनावों को लेकर भाजपा पूरी तरह से सक्रिय हो गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रावसाहेब दानवे दिल्ली में थे और मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अचानक दिल्ली से मुंबई आए। दिल्ली में फडणवीस और दानवे ने पार्टी के संगठन महासचिव रामलाल से मुलाकात की थी। इस मुलाकात को लेकर मिली खबरों के मुताबिक, राज्य के दोनों नेताओं ने केंद्रीय नेतृत्व से आगामी चुनावों के बारे में चर्चा करके यह समझाने की कोशिश की कि राज्य में कम से कम इस बार हर हाल में शिवसेना को भाजपा के साथ जोड़े रखना बहुत जरूरी है। भाजपा की इस सरगर्मी की भी वजह है। दरअसल शिवसेना की तरफ से भाजपा को ऐसे संकेत भेजे गए हैं कि शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे आगामी चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन न करने का पक्का मन बना चुके हैं। उद्धव की तरफ से यह संकेत पार्टी के सांसद संजय राऊत के जर
मालाड पश्चिम में सूटकेस में मिला युव‍ती का शव,  घंटे भर में ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मालाड पश्चिम में सूटकेस में मिला युव‍ती का शव, घंटे भर में ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मुंबई, के मालाड पश्चिम में सोमवार को एक युवती का शव सूटकेस में मिला. जांच के बाद पुलिस ने घंटे भर में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम मुज़म्मिल इब्राहिम बताया जा रहा है जो अंधेरी का रहने वाला है. मृतका का नाम मानसी दीक्षित है. वो पेशे से मॉडल है और मुम्बई में एक इवेंट कंपनी में पार्टनर भी थी. पुलिस के मुताबिक मृतक युवती लड़के के घर गई थी. वहीं उन दोनों में विवाद हुआ, फिर उसने युवती की हत्या कर दी. बाद में उसके शव को सूटकेस में भर कर मालाड पश्चिम में लिंक रोड के पीछे सुनसान रास्ते पर फेंका तभी कुछ लोगों ने देख कर पुलिस को अलर्ट कर दिया. उसके बाद घंटे भर में ही पुलिस ने आरोपी मुजम्मिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में हत्या और सबूत मिटाने की कोशिश का मामला दर्ज किया है.
20 साल की मॉडल मानुषी दीक्षित की हत्या से सनसनी फैल गई,  पुलिस ने आरोपी को  किया गिरफ्तार

20 साल की मॉडल मानुषी दीक्षित की हत्या से सनसनी फैल गई, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यहां 20 साल की मॉडल मानुषी दीक्षित की हत्या से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने आरोपी मुजम्मिल शेख को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने धारदार हथियार से मानुषी का कत्ल किया। उसने बाद में उसकी लाश को एक बैग में रखकर मालाड इलाके में समुद्र के पास फेंक दिया। किसी ने जब बांगुर नगर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। भारतीय सीमा में फिर घुसे चीन के सैनिक चीन के कुछ सैनिक फिर अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सीमा में घुस आए। घटना करीब 10 दिन पहले हुई। हालांकि भारतीय सैनिकों के ऐतराज के बाद वापस चले गए।
एयर इंडिया की एयर होस्टेस विमान से गिरी, गंभीर रूप से घायल

एयर इंडिया की एयर होस्टेस विमान से गिरी, गंभीर रूप से घायल

मुंबई, एयर इंडिया का विमान मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने की तैयारियों में जुटा था कि तभी चालक दल की 53 वर्षीय महिला सदस्य अचानक विमान से नीचे गिर गईं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।घायल महिला का नाम हर्षा लोबो बताया जा रहा है। एक सूत्र के मुताबिक महिला को गंभीर चोटें लगी हैं। B777 एयरक्राफ्ट का दरवाजा जमीन से करीब 30 फीट ऊंचा था। एयर इंडिया की फ्लाइट AI864 को सुबह 7 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी। सूत्र ने बताया कि प्री बोर्डिंग के दौरान क्रू मेंबर महिला L5 दरवाजे को खोलने गई थी ताकि सीढ़ी को दरवाजे तक लाया जा सके। दरवाजा खोलने के दौरान जो गैप बना वह उसी में गिर गईं। एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि कर दी है। प्रवक्ता ने बताया कि महिला चेतन अवस्था में है। उन्हें नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच
बीएमसी के हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में जल्द मिलेगी डायलिसिस सुविधा

बीएमसी के हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में जल्द मिलेगी डायलिसिस सुविधा

मुंबई: बीएमसी के हिंदु हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे ट्रॉमा अस्पताल में जल्द डायलिसिस सेवा की शुरुआत की जाएगी। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, 10 बेड्स पर डायलिसिस शुरू करने के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। संभवत: अगले 3 महीने में इसकी शुरुआत हो जाएगी, जिससे आस-पास के किडनी मरीजों को काफी लाभ मिलेगा। गौरतलब है कि किडनी की बीमारी से परेशान मरीजों को बार-बार डायलिसिस करानी होती है। प्राइवेट संस्थानों में इसके लिए मरीजों को काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं। अस्पताल में डायलिसिस की सुविधा न होने और कर्मचारियों की कमी को लेकर हाल ही में इसकी शिकायत आस-पास के लोगों ने स्थानीय विधायक और राज्यमंत्री रविंद्र वायकर से की थी। वायकर ने अस्पताल का दौरा कर जल्द से जल्द डायलिसिस सुविधा शुरू करने के साथ ही वहां खाली पड़े पदों को भी भरन को अस्पताल को निर्देश दिया है। डॉ. शिंदे ने कहा कि कर्मचारियों की कमी
शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर तलवार से हमला

शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर तलवार से हमला

मुंबई: मानखुर्द में शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर शुक्रवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जोन छह के पुलिस उपायुक्त शाहजी उमप ने बताया कि काते हमले में बच गए, लेकिन उनका एक समर्थक जख्मी हो गया। एक हमलावर तलवार लहरा रहा था। उपायुक्त ने बताया कि अणुशक्ति नगर से विधायक काते नवरात्र के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने अंगरक्षकों और समर्थकों के साथ लौट रहे थे, तभी यह हमला हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने विधायक पर हमला किया, लेकिन उनके अंगरक्षकों और समर्थकों ने उन्हें बचा लिया। हमले के मोटिव का अभी पता नहीं चला है, पर पुलिस इस कोण से मामले की जांच कर रही है कि क्या मानखुर्द में मेट्रो के काम को लेकर हुआ विवाद तो इस हमले की वजह नहीं है/ विधायक काते ने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए दो दिन पहले एक मार्च निकाला था, जिसके बाद मेट्रो कारशेड का काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। हालांकि शुक्रव