
सीट बंटवारे पर कांग्रेस-NCP में रस्साकशी, बैठक में नहीं बन सकी सहमति
मुंबई, 2019 के लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के बीच रस्साकशी जारी है। दोनों पार्टियों के बीच शुक्रवार को इस मुद्दे पर मंथन हुआ लेकिन यह किसी सार्थक निर्णय तक नहीं पहुंच सकी। बैठक में दोनों दलों ने सीट बंटवारे को लेकर लंबी चर्चा की। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में बयान दिया कि 31 अक्टूबर से पहले सीट बंटवारे का निर्णय हो जाना चाहिए जिससे प्रचार के लिए भरपूर वक्त मिल सके। पवार के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि उनकी भी कोशिश होगी कि सीट बंटवारा जल्द से जल्द हो जाए, लेकिन उन्होंने कोई मियाद नहीं बताई।
लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे सहित अन्य मसलों को लेकर कांग्रेस और एनसीपी की बैठक विधान परिषद में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे के सरकारी आवास पर देर रात तक जारी रही। बैठक में कांग्रेस की तरफ से प्रदेश