
शिवसेना ने कहा बीजेपी के लिए ‘अच्छे दिन’ लाने के बावजूद राम वनवास में
मुंबई, अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता है तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झूठी कहा जाएगा और उसे सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा। यह कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना का। पार्टी ने कहा कि भगवान राम बीजेपी के लिए 'अच्छे दिन' ले आए लेकिन पार्टी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनका मंदिर बनवाने का अपना वादा पूरा करने में विफल रही। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने संसद में बहुमत होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देरी के लिए बीजेपी पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा है, 'बीजेपी केंद्र और कई राज्यों में सत्ता में है। यह आसानी से राम मंदिर का निर्माण करा सकती है अन्यथा इसे झूठी माना जाएगा और सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।' शिवसेना ने उल्लेख किया कि मंदिर के मुख्य पुजारी ने हाल ही में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल