शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर तलवार से हमला
मुंबई: मानखुर्द में शिवसेना विधायक तुकाराम काते पर शुक्रवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जोन छह के पुलिस उपायुक्त शाहजी उमप ने बताया कि काते हमले में बच गए, लेकिन उनका एक समर्थक जख्मी हो गया। एक हमलावर तलवार लहरा रहा था। उपायुक्त ने बताया कि अणुशक्ति नगर से विधायक काते नवरात्र के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने अंगरक्षकों और समर्थकों के साथ लौट रहे थे, तभी यह हमला हुआ। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने विधायक पर हमला किया, लेकिन उनके अंगरक्षकों और समर्थकों ने उन्हें बचा लिया। हमले के मोटिव का अभी पता नहीं चला है, पर पुलिस इस कोण से मामले की जांच कर रही है कि क्या मानखुर्द में मेट्रो के काम को लेकर हुआ विवाद तो इस हमले की वजह नहीं है/ विधायक काते ने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए दो दिन पहले एक मार्च निकाला था, जिसके बाद मेट्रो कारशेड का काम अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। हालांकि शुक्रव









