Saturday, September 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में व्यक्ति को तीन साल का कठोर कारावास

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के जुर्म में व्यक्ति को तीन साल का कठोर कारावास

महाराष्ट्र में ठाणे की एक अदालत ने पत्नी को प्रताड़ित करने और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के जुर्म में 36 वर्षीय व्यक्ति को तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है. जिला जज आर वी ताम्हणेकर ने दीपक भाम्बरे को गत शनिवार को दोषी ठहराया और उस पर 7,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया है.अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि टाइल्स बनाने की फैक्ट्री में काम करने और भिवंडी के रजनौली गांव के रहने वाले आरोपी ने साल 2005 में मनीषा से शादी की थी और दोनों के दो बेटे हुए. आरोपी आए दिन अपनी पत्नी को पीटता था और मुर्गीपालन फॉर्म खोलने तथा टीवी खरीदने के लिए उससे पैसे मांगता था. अभियोजन पक्ष ने बताया कि इस प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने 21 दिसंबर 2013 को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 और धारा 498ए के
ठाणे के डोंबिवली में रबड़ कंपनी में भीषण आग

ठाणे के डोंबिवली में रबड़ कंपनी में भीषण आग

मुंबई, सोमवार देर रात ठाणे के डोंबिवली में एक रबड़ कंपनी में भीषण आग लग गई। इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग बुझाने का काम जारी है। बई में लगातार हो रही है आगजनी की घटनायें 6 अक्टूबर 2018: मुंबई के अंधेरी इलाके में एकव्यावसायिक इमारत की पांचवी और छठी मंजिल पर आग लग गई थी। 11 सितंबर 2018: पूर्वी अंधेरी इलाके में मधु इंडस्ट्रियल एस्टेट बिल्डिंग में आग लग गयी थी। इस बिल्डिंग में कई कंपनियों के ऑफिस थे। हालांकि किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है। 4 सितंबर 2018: मुंबई के मलाड इलाके में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाडिय़ां मौके पर पहुंची थी। 22 अगस्त 2018: मुंबई के परेल इलाके में हिंदमाता सिनेमा के पास क्रिस्टल टावर में आग लग गई थी। शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में चार लोगों की मौत हो गई थी। 14 जू
मुंबई पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को किया गिरफ्तार, नग्न होकर महिला को किया विडियो कॉल

मुंबई पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को किया गिरफ्तार, नग्न होकर महिला को किया विडियो कॉल

मुंबई, मुंबई पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने नग्न होकर अंधेरी की महिला को विडियो कॉलिंग की थी। सीनियर इंस्पेक्टर नितिन अलकनुरे ने बताया कि आरोपी संजीत कुमार फुलसागर को कोर्ट ने मंगलवार तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। फुलसागर को कुछ दिन पहले सड़क पर किसी का मोबाइल मिला था। उसने उस सिम का नंबर चेक किया। उसे अपना वॉट्सऐप नंबर बनाया और फिर उस सिम को फेंक दिया। बाद में उसने अपने मोबाइल में अपने नाम का जियो का सिम कार्ड डाल दिया। इसके बाद उसने उस ऐप को डाउनलोड किया, जिसमें वॉट्सऐप के तमाम नंबर मिलते हैं। उसने अपनी दिमागी और तकनीकी कलाकारी से ऐसे वॉट्सऐप नंबरों की डीपी को गौर से देखा और फिर उस नंबर पर वॉट्सऐप कॉल करने का फैसला किया, जिसकी डीपी में एक महिला का फोटो था। उसने महिला को पहले वॉट्सऐप भेजे। फिर वॉट्सऐप विडियो कॉलिंग करने लगा। उसने पहला विडियो कॉल 30 सितंबर को, जबकि द
नालासोपारा में भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता रूपाली दिलीप चव्हाण की निर्मम हत्या

नालासोपारा में भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता रूपाली दिलीप चव्हाण की निर्मम हत्या

नालासोपारा, भारतीय जनता पार्टी की कार्यकर्ता रूपाली दिलीप चव्हाण (32) की निर्मम हत्या से नालासोपारा में सनसनी फैल गई है। पुलिस का कहना है कि रूपाली की हत्या दो दिन पहले की गई। पुलिस अज्ञात आरोपी पर धारा 302 और 201 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। मंगलवार की सुबह नालासोपारा (प.) के निलेमोरे गांव स्थित फ्लैट में रूपाली का शव मिला। उनके गले पर किसी धारदार हथियार से वार किए गए थे। उनके शरीर पर इस्त्री से जलाए जाने के निशान भी मिले। पुलिस को सूचना मिली थी कि साई लीला टावर के फ्लैट नंबर डी 102 से तेज दुर्गंध आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला, तो बेडरूम में रूपाली का शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तलाक के बाद रहती थीं अकेली पुलिस ने बताया कि रूपाली का कुछ साल पहले अपने पति से तलाक हो गया था। उनका 12 साल का बेटा है, जो पिता के पास रहता है। रूपाली यहां अ
शिवसेना ने कहा बीजेपी के लिए ‘अच्छे दिन’ लाने के बावजूद राम वनवास में

शिवसेना ने कहा बीजेपी के लिए ‘अच्छे दिन’ लाने के बावजूद राम वनवास में

मुंबई, अगर अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनता है तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को झूठी कहा जाएगा और उसे सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा। यह कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना का। पार्टी ने कहा कि भगवान राम बीजेपी के लिए 'अच्छे दिन' ले आए लेकिन पार्टी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में उनका मंदिर बनवाने का अपना वादा पूरा करने में विफल रही। उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने संसद में बहुमत होने के बावजूद अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देरी के लिए बीजेपी पर निशाना साधा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे संपादकीय में कहा है, 'बीजेपी केंद्र और कई राज्यों में सत्ता में है। यह आसानी से राम मंदिर का निर्माण करा सकती है अन्यथा इसे झूठी माना जाएगा और सत्ता से बेदखल कर दिया जाएगा।' शिवसेना ने उल्लेख किया कि मंदिर के मुख्य पुजारी ने हाल ही में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल
सीबीआई दाऊद के साथी सैम को भारत लाएंगी एजेंसियां

सीबीआई दाऊद के साथी सैम को भारत लाएंगी एजेंसियां

मुंबई, डी-कंपनी के मुन्ना झिंगाड़ा के भारत प्रत्यर्पण की कानूनी लड़ाई की कोशिशों के बीच सीबीआई दाऊद गैंग के एक और सदस्य सैम को इंडिया लाने की तैयारी कर रही है। मुंबई पुलिस के एक टॉप रैंक के अधिकारी ने एनबीटी से इस खबर की पुष्टि की। इस अधिकारी के अनुसार, सैम का नाम महाराष्ट्र एटीएस के उस केस में सामने आया था, जिसमें कुछ महीने पहले जोगेश्वरी से मिर्जा फैजल खान और गांधी धाम से अल्लारखा अबू बकर मंसूरी पकड़ा गया था। सैम इसके अलावा यूपी एएटीएस के केस में भी वॉन्टेड है। इन दो केसों में सैम के साथ फारुख देवाड़ीवाला भी शामिल है। दोनों को कुछ महीने पहले दुबई में पकड़ा गया था, उसी के बाद फैजल और अल्लारखा की भारत में गिरफ्तारियां हुई थीं। बाद में पाकिस्तान ने फारूख देवाड़ीवाला को अपना नागरिक बताकर दुबई पुलिस से उसे पाकिस्तान डिपोर्ट करवा दिया, लेकिन सैम को वह पाकिस्तान नहीं बुलवा पाया। दुबई की जेल म
अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे: बॉम्बे हाई कोर्ट

अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करे: बॉम्बे हाई कोर्ट

मुम्बई, बॉम्बे हाई कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि अधिकारी पशुओं के वध को पूरी तरह नहीं रोक सकते लेकिन वे यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि अवैध रूप से और बिना लाइसेंस के चल रहे बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई हो। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि यह सुनिश्चित करना महाराष्ट्र सरकार का काम है कि पशु क्रूरता रोकथाम अधिनियम और खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम का उल्लंघन न हो। अदालत अजय मराठे की जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही है जिन्होंने शहर में चल रहे अवैध बूचड़खानों को लेकर चिंता प्रकट की है। याचिका में पशुओं का वध करने से पहले उन्हें बेहोश करने जैसी नैतिक प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु बृहन्मुम्बई महानगरपालिका को निर्देश जारी करने की मांग की गई है। न्यायमूर्ति धर्माधिकारी ने कहा, ‘अधिकारी पशुओं के वध को पूरी तरह रोक तो नहीं सकते क्योंकि यह खाद्य पदार्थ है लेकिन यदि संबं
महाराष्ट्र में पानी संकट, सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  ने माना 200 तालुकों में पानी की किल्लत

महाराष्ट्र में पानी संकट, सीएम मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने माना 200 तालुकों में पानी की किल्लत

मुंबई, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को कहा कि राज्य में करीब 200 तालुकों में पानी की किल्लत है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर दो वरिष्ठ मंत्रियों को एक रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। मंत्रियों के साथ एक बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल और परिवहन मंत्री दिवाकर राउते को उन तालुकों में कमी की स्थिति की समीक्षा करने और एक रिपोर्ट देने का जिम्मा सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि इन तालुकों में पानी की किल्लत होने की घोषणा 31 अक्टूबर तक की जाएगी। सीएम ने बताया कि इसके बाद एक केंद्रीय टीम दौरा कर स्थिति की समीक्षा करेगी। फडणवीस ने कहा कि इसके बाद ही इसे सूखा प्रभावित होने की घोषणा करने के संबंध में फैसला किया जाएगा। सीएम ने साफ किया कि सूखे की घोषणा करना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को राज्य के बांध
प्रतिबंध के बाद भी प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने जताई  भारी नाराजगी

प्रतिबंध के बाद भी प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने जताई भारी नाराजगी

मुंबई, प्रतिबंध के बाद भी प्लास्टिक की थैलियों के इस्तेमाल पर महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री रामदास कदम ने भारी नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी है कि दुकानदार नहीं माने, तो उनकी दुकानों पर हमेशा के लिए ताले लगा दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले दुकानदारों से हलफनामा लिया जाएगा कि वे प्रतिबंधित प्लास्टिक नहीं बेचेंगे और न ही उसका इस्तेमाल करेंगे। मंगलवार को प्लास्टिक बंदी को लेकर मंत्रालय में एक अहम बैठक हुई। इसमें युवासेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे। बैठक में बोतलबंद पानी की तरह ही चिप्स नमकीन के पैकेट वापस देने पर भी भुगतान देने पर चर्चा की गई। सरकार ने निर्णय लिया है कि चिप्स और नमकीन जैसे खाद्य पदार्थों के खाली पैकेट के लिए कंपनियों को कलेक्शन सेंटर बनाने होंगे। कंपनियों को पैकेटों पर लिखना होगा कि वापस करने पर 25 पैसे या 50 पैसे मिलेंगे। इन पर है प्रतिबंध सभी प्रकार की प्ल
संस्कारी बाबूजी पर यौन शोषण का आरोप, महिला फिल्ममेकर ने जबरदस्ती शराब पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया

संस्कारी बाबूजी पर यौन शोषण का आरोप, महिला फिल्ममेकर ने जबरदस्ती शराब पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया

मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बाद अब बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और यौन शोषण को लेकर आवाज उठने लगी हैं। अभिनेता नाना पाटेकर के बाद अब संस्कारी बाबूजी के नाम से बॉलीवुड में चर्चित अभिनेता आलोक नाथ पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है। इनके अलावा डायरेक्टर विकास बहल, सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं। फिल्ममेकर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लगाया आरोप राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने इशारों में आलोक नाथ पर आरोप लगाया है कि 1994 में सीरियल 'तारा' की शूटिंग के दौरान उन्होंने नंदा का रेप किया था। हालांकि, इस पूरी पोस्ट में नंदा ने आलोक नाथ का कहीं नाम नहीं लिया है। फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा? फेसबुक पोस्ट में विंटा नंदा ने लिखा, "उसकी वाइफ मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। हम दोनों एक-दूसरे के घर के