अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शूटर का यूपी में बना था फर्जी पासपोर्ट
मुंबई, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जिस शूटर सैम को दुबई से भारत लाने की कोशिशें चल रही हैं, मुंबई पुलिस का दावा है कि 90 के दशक में मुंबई में हुए कई बड़े शूटआउट का वह हैंडलर था। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने बुधवार को बताया कि सैम को अंडरवर्ल्ड में सैयद सैम के नाम से जाना जाता है। उसे दाऊद और छोटा शकील ने टारगेट वेरिफाई करने का जिम्मा सौंपा था। बताया जा रहा है कि शूटर सैम का फर्जी पासपोर्ट यूपी के ही एक गांव के पते पर बना था। साल 1997 में डी कंपनी के लोगों ने जे.जे अस्पताल से फिरोज कोकणी को अंधाधुंध गोलीबारी के बाद भगाया था। इसमें एक सिपाही मारा गया था। महाराष्ट्र के वर्तमान डीजीपी दत्तात्रय पडसलगीकर उन दिनों मुंबई में डीसीपी थे। उनके नेतृत्व में तब मुंबई पुलिस ने उस शूटआउट में शामिल कई आरोपियों को एनकाउंटर में मारा था, जबकि आरिफ मिर्जा बेग, सैयद सैम सहित कई लोगों को गिरफ्तार भी









