
12 दिन से लापता बीएआरसी वैज्ञानिक के बेटे का शव मिला, मौत का कारण स्पष्ट नहीं
मुंबई. वाशी में रहने वाले भाभा एटॉमिक सेंटर(बीएआरसी) के वैज्ञानिक के भास्कर दत्त के बेटे नमन दत्त का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। नमन पिछले 12 दिन से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज थी। वाशी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया था।
घटना के बाद से बंद था नमन का फोन
17 वर्षीय नमन का शव मुंबई के उरण समुंद्री तट पर मिला है। वह 23 सितंबर की रात को अचानक गायब हो गया था। पुलिस का कहना है की घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था।
मौत की असली वजह सामने नहीं आई
कोस्टल पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति को देख ऐसा लग रहा है कि नमन की मौत कई दिन पहले हो गई है। फिलहाल मौत के कारण को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हवाला दिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं हैं। पुलिस को शक है कि डूबने से