संस्कारी बाबूजी पर यौन शोषण का आरोप, महिला फिल्ममेकर ने जबरदस्ती शराब पिलाकर रेप करने का आरोप लगाया
मुंबई. एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता के बाद अब बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और यौन शोषण को लेकर आवाज उठने लगी हैं। अभिनेता नाना पाटेकर के बाद अब संस्कारी बाबूजी के नाम से बॉलीवुड में चर्चित अभिनेता आलोक नाथ पर भी यौन शोषण का आरोप लगा है। इनके अलावा डायरेक्टर विकास बहल, सिंगर कैलाश खेर और मॉडल जुल्फी सैयद पर भी यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगे हैं।
फिल्ममेकर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए लगाया आरोप
राइटर और फिल्ममेकर विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर रेप का आरोप लगाते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा है। इसमें उन्होंने इशारों में आलोक नाथ पर आरोप लगाया है कि 1994 में सीरियल 'तारा' की शूटिंग के दौरान उन्होंने नंदा का रेप किया था। हालांकि, इस पूरी पोस्ट में नंदा ने आलोक नाथ का कहीं नाम नहीं लिया है।
फेसबुक पोस्ट में क्या लिखा?
फेसबुक पोस्ट में विंटा नंदा ने लिखा, "उसकी वाइफ मेरी बेस्ट फ्रेंड थी। हम दोनों एक-दूसरे के घर के









