Saturday, September 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

रेप के आरोपी की मनसे कार्यकर्ताओं ने मीडिया के सामने करवाई परेड, जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया

रेप के आरोपी की मनसे कार्यकर्ताओं ने मीडिया के सामने करवाई परेड, जमकर पीटने के बाद पुलिस के हवाले किया

मुंबई. शहर से सटे ठाणे में एक तीन साल की बच्ची संग कथित तौर पर रेप के प्रयास के आरोपी को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, उसकी मीडिया के सामने परेड करवाई और जमकर पीटने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मूलरूप से बिहार का रहने वाला आरोपी एक टेम्पो ड्राइवर है। 53 वर्षीय आरोपी एक टेम्पो चालक है। उसने तीन साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने का प्रयास किया है। छेड़छाड़ की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। जिसके बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने आरोपी को उसके घर से पकड़ा। मनसे अपने स्टाइल में करेगी कार्रवाई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के जिला अध्यक्ष अविनाश जाधव का आरोप है कि जितनी जल्दी हो पुलिस अपराधी प्रवृत्ति के उत्तर भारतीयों के खिलाफ कार्यवाही करे। नहीं तो मनसे अपने स्टाइल में कार्रवाई करेगी। उन्होंने आगे कहा,"यूपी-बिहार के लोग इसी तरह अपराध करते हैं। इसलिए हम नहीं चाहते कि ऐसे
महाराष्ट्र सरकार ने दक्षिणपंथी नेता और कोरेगांव भीमा हिंसा मामले में मुख्य संदिग्ध संभाजी भिडे के खिलाफ कई केस नियमों को किया अनदेखा

महाराष्ट्र सरकार ने दक्षिणपंथी नेता और कोरेगांव भीमा हिंसा मामले में मुख्य संदिग्ध संभाजी भिडे के खिलाफ कई केस नियमों को किया अनदेखा

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने दक्षिणपंथी नेता और कोरेगांव भीमा हिंसा मामले में मुख्य संदिग्ध संभाजी भिडे के खिलाफ कई केस नियमों को अनदेखा करके वापस लिए हैं। एक आरटीआई से खुलासा हुआ है कि भिडे की अगुवाई वाले संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ताओं को दंगे के मामले में नियमों का उल्लंघन करते हुए क्लीन चिट दी गई। दरअसल किसी पर एफआईआर दर्ज होने पर केस सालों तक अदालत में चलता रहता है। सरकार इन केसों को वापस नहीं लेती, लेकिन आरटीआई से खुलासा हुआ है कि भिडे और कई राजनेताओं से जुड़े केस वापस लेने में महाराष्ट्र सरकार ने उदारता ही नहीं बरती, बल्कि कई अनियमियताएं भी कीं। आरटीआई कार्यकर्ता और अधिकार फाउंडेशन के अध्यक्ष शकील अहमद शेख का कहना है कि फौजदारी प्रक्रिया दंड संहिता की धारा 321 प्रावधानों के तहत राज्य सरकार को अधिकार है कि मामूली किस्म के अपराध में वह केस वापस ले सकती है। हालांकि केस वापस लेने के कुछ न
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, लगाये थे ये आरोप

तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, लगाये थे ये आरोप

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने शनिवार को अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई. उनका आरोप है कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर नाना पाटेकर ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया था. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) मनोज कुमार शर्मा ने बताया, ‘‘तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ हमारे पास शिकायत दर्ज कराई. अब तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है.'' हाल ही में एक साक्षात्कार में दत्ता ने आरोप लगाया था कि नाना पाटेकर ने उनके साथ ‘हॉर्न ओके प्लीज’ फिल्म के एक विशेष गाने की शूटिंग के दौरान अभद्र व्यवहार किया था. जोधपुर में ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग करके शनिवार को वापस लौटे नाना पाटेकर ने यहां हवाई अड्डा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं 10 साल पहले कह चुका हूं कि यह झूठ है. अब जो झूठ है, वह झूठ है.''नाना आठ अक्टूबर को उपनगरीय अंधेरी स्थित अपने आवास पर संवाददाता स
अर्नाला के रिसॉर्ट के बाहर असली बम जैसी डिवाइज बरामद

अर्नाला के रिसॉर्ट के बाहर असली बम जैसी डिवाइज बरामद

विरार: विरार-पश्चिम स्थित अर्नाला के पाम बीच रिसॉर्ट के पास शनिवार सुबह कचरे के ढेर में ‘बम’ मिलने से हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची अर्नाला पुलिस ने बम को टायर और सीमेंट की बोरियों से घेरकर बम स्कॉड टीम को बुलाया। 4 घंटे की पड़ताल में पता चला कि बम नकली है। पुलिस पता लगाने में जुटी है कि यह नकली बम किसने रखा और और उसका मकसद क्या था। सुबह साढ़े 8 बजे अर्नाला ग्राम पंचायत के सफाईकर्मी मंगेश गोविंद पाटील साथियों के साथ पाम बीच रिसॉर्ट के पास प्रभात कॉलोनी में कचरा उठाने गए थे। पाटील जब ट्रैक्टर में कचरा भर रहा था, तभी फावड़े में प्लास्टिक की थैली अटक गई। थैली में टाइमर लगा हुआ बम जैसा दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। अर्नाला पुलिस और बम स्क्वॉड पूरे इलाके को बंद कर जांच शुरू की। उसमें कोई भी प्रकार का बारूद या जिलेटिन नहीं निकला।
12 दिन से लापता बीएआरसी वैज्ञानिक के बेटे का शव मिला, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

12 दिन से लापता बीएआरसी वैज्ञानिक के बेटे का शव मिला, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

मुंबई. वाशी में रहने वाले भाभा एटॉमिक सेंटर(बीएआरसी) के वैज्ञानिक के भास्कर दत्त के बेटे नमन दत्त का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। नमन पिछले 12 दिन से लापता था। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट नवी मुंबई के वाशी पुलिस स्टेशन में दर्ज थी। वाशी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी के साथ-साथ अपहरण का मामला भी दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से बंद था नमन का फोन 17 वर्षीय नमन का शव मुंबई के उरण समुंद्री तट पर मिला है। वह 23 सितंबर की रात को अचानक गायब हो गया था। पुलिस का कहना है की घटना के बाद से उसका मोबाइल बंद आ रहा था। मौत की असली वजह सामने नहीं आई कोस्टल पुलिस का कहना है कि शव की स्थिति को देख ऐसा लग रहा है कि नमन की मौत कई दिन पहले हो गई है। फिलहाल मौत के कारण को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का हवाला दिया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं हैं। पुलिस को शक है कि डूबने से
शराब पीने के बाद ग्राहक ने बर्फ तोड़ने वाले औजार से हमला कर दिया

शराब पीने के बाद ग्राहक ने बर्फ तोड़ने वाले औजार से हमला कर दिया

मुंबई : पैसे मांगने को लेकर हुए विवाद में एक ग्राहक ने वेटर की हत्या कर दी। एन.एम.जोशी मार्ग पुलिस ने आरोपी ग्राहक शैलेश गुप्ता को गिरफ्तार कर मामले की जांच कर रही है। शैलेश पर गुरुवार की रात एलफिंस्टन इलाके में एक रेड रोज बार ऐंड रेस्तरां में खाने-पीने के दौरान शराब के नशे में रेस्तरां में मौजूूद वेटर गणेश पर बर्फ तोड़ने वाले नुकीले औजार से हमला करने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, शैलेश ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली थी, जिसका बिल काफी हो गया। वेटर गणेश ने जब अधिक बिल होने की बात कहते हुए उसको और शराब नहीं देने और बिल का भुगतान करने की बात कही, तो नाराज होकर शैलेश ने गणेश पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाग गया। गंभीर जख्मी वेटर गणेश को लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से कुछ ही देर बाद फरार आरोपी शैलेश को गिरफ्
बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

बीएमसी ने प्रेशर घटाया, पानी का संकट छाया

मुंबई: बारिश खत्म होते ही मुंबईकरों की समस्याएं बढ़ गई हैं। कई जगहों से पानी का दबाव कम होने की खबरें आ रही हैं। इस बीच, कई इलाकों में पाइपलाइन का काम होने से भी आपूर्ति बाधित है। हालांकि प्रशासन जल आपूर्ति में किसी भी प्र कार की कटौती न होने का दावा कर रहा है, लेकिन सूत्रों के अनुसार पानी का दबाव कम करके आपूर्ति की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने साल में एक बार के बजाय हर महीने जलस्तर की समीक्षा करने का फैसला किया है। आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में रोज 3,800 मिलियन लीटर जल आपूर्ति की जाती है, लेकिन असल में आपूर्ति इससे ज्यादा की जाती है। महानगर को रोज 4,200 मिलियन लीटर पानी की जरूरत होती है, लेकिन झीलों में जलस्तर कम होने से इस अतिरिक्त जल आपूर्ति पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। सूत्र के अनुसार, सामान्य स्थिति में अतिरिक्त आपूर्ति कर दी जाती है, लेकिन अब यह संभव नहीं ह
आरटीई: निजी स्कूलों में 402 बच्चों को प्रवेश

आरटीई: निजी स्कूलों में 402 बच्चों को प्रवेश

मुंबई : मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम के तहत मुंबई के गैरअनुदानित स्कूलों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों के लिए चौथी लॉटरी निकाली गई। इसमें 402 बच्चों का चयन किया गया। प्रवेश और स्कूल का नाम एसएमएस के जरिए अभिभावकों को भेज दिया गया हैं। इन बच्चों को 6 से 20 अक्टूबर के बीच स्कूलों में जाकर प्रवेश लेना है। शुक्रवार को बीएमसी के शिक्षा विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में 347 निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया शुरू हुआ। जिन बच्चों का आरटीई के तहत चयन हुआ है, उन्हें सभी दस्तावेजों के साथ संबंधित स्कूल में लेना अनिवार्य है। स्कूलों को भी हिदायत दी गई है कि अगर दस्तावेजों में नाम के स्पेलिंग में त्रुटि हो, तो भी विद्यार्थी को प्रवेश दें। अगर कोई स्कूल प्रवेश नहीं देता है, तो अभिभावक स्कूल के खिलाफ दादर पश्चिम स्थित उप शिक्षा अधिकारी अथवा चर्नी रोड के शिक्षा उपनिदेशा
एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को मिलेगा स्थायी रजिस्ट्रेशन

एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को मिलेगा स्थायी रजिस्ट्रेशन

मुंबई: डिग्री न होने के बावजूद अपने अनुभव के आधार पर एक्यूपंक्चर की प्रैक्टिस कर रहे हजारों चिकित्सकों को सामान्य डॉक्टरों की तरह रजिस्ट्रेशन मिलेगा। महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर संगठन के सदस्यों ने गुरुवार को ‘डायरेक्टरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च’ के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद चिकित्सा पद्धति को नियमित करने के लिए सरकार द्वारा बनाई गई ‘महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर काउंसिल’ ने सभी को रजिस्ट्रेशन देने की मांग मान ली है। रजिस्ट्रेशन के वादे के बाद वहां मौजूद महाराष्ट्र एक्यूपंक्चर संगठन के सभी सदस्यों ने खुशी जताई। हालांकि इस रजिस्ट्रेशन में इतना फर्क जरूर रहेगा कि मेडिकल डिग्री रखने वाले चिकित्सकों को ‘ए’ वर्ग में रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा, जबकि अनुभव के आधार पर आम एक्यूपंक्चर चिकित्सकों को ‘बी’ और ‘सी’ वर्गों में रजिस्ट्रेशन दिया जाएगा। इस मुद्दे पर आंदोलन की मुद्रा बनाकर आए एक्यूपंक्चर
रेलवे को ‘अपनी संपत्ति’ समझ घर ले जाते हैं लोग

रेलवे को ‘अपनी संपत्ति’ समझ घर ले जाते हैं लोग

मुंबई : यात्रा के दौरान आपने अकसर रेलवे स्टेशनों पर यह घोषणा सुनी होगी, 'रेलवे आपकी संपत्ति है...' आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि कुछ लोगों ने इस बात को ज्यादा गंभीरता से ले लिया है और वे रेल यात्रा के दौरान मिलने वाले सामान को अपनी संपत्ति समझ अपने साथ ही ले जाते हैं। पश्चिम रेलवे ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उनके मुताबिक पिछले वित्तीय वर्ष में 1.95 लाख तौलिये लंबी दूरी की ट्रेनों से चुरा लिए गए। यही नहीं, 81,736 चादरें, 55,573 तकिया कवर, 5,038 तकिया और 7,043 कंबल भी चुराए जा चुके हैं। इनके अलावा 200 टॉइलेट मग, 1000 टैप और 300 से ज्यादा फ्लश पाइप भी हर साल चुराए जाते हैं। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि अप्रैल से सितंबर 2018 के बीच 79,350 तौलिये, 27,545 चादरें, 21,050 तकिया के कवर, 2,150 तकिया और 2,065 कंबल चुराए गए हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹62 लाख रुपय