Saturday, September 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

भिंडी बाजार की अकेली महिला किराएदार को देना होगा जुर्माना, नहीं तो जेल

भिंडी बाजार की अकेली महिला किराएदार को देना होगा जुर्माना, नहीं तो जेल

मुंबई के भिंडी बाजार के 4 हजार करोड़ रुपये के पुनर्विकास को रोकने के लिए अकेली महिला किराएदार ने सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर खुद के लिए मुश्किल खड़ी कर ली है. कोर्ट ने सुग्रा बेगम को दो हफ्ते के अंदर 10 हजार रुपये का जुर्माना अदा करने या फिर गिरफ्तारी का आदेश दिया है. कोर्ट ने उन्हें आखिरी मौका देते हुए दो सप्ताह के अंदर भुगतान करने का आदेश दिया है. अगर कोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो गैर जमानती वारंट जारी किया जाएगा. जस्टिस राहिंटन एफ नरीमन की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह आदेश दिया है. पिछले साल बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र हाउसिंग एण्ड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (एमएचएडीए) से बेगम को बेदखल करने और पुलिस अधिकारियों को मदद करने के लिए कहा था क्योंकि वह प्रशासन का सहयोग नहीं करती है. शारफली मुमजी चावला के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाली बेगम इमारत में रहने वाली आखिरी थी. अन्य 53 किराएदारों ने अपना प
पीट-पीटकर खाड़ी में फेंका, बच गई जान पांच लोगों ने बदला लेने के लिए किया था हमला

पीट-पीटकर खाड़ी में फेंका, बच गई जान पांच लोगों ने बदला लेने के लिए किया था हमला

ठाणे : 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।' एक घटना को देखते हुए यह कहावत चरितार्थ हो गई। ठाणे में एक युवक को पांच लोगों ने बुरी तरह पीटा और उसे अधमरा कर करीब 40 मीटर ऊंचे एक पुल से खाड़ी में फेंक दिया। लेकिन गंभीर रूप से घायल यह युवक न सिर्फ तैरकर किनारे आ गया, बल्कि खुद अस्पताल तक भी जा पहुंचा, जहां उसका इलाज जारी है। उधर, इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 26 वर्षीय गोविंद चितलगिरि का येऊर के पास मंगलवार को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था। इसके बाद उन्होंने गोविंद को बुरी तरह से पीटा और फिर उसे मारने के उद्देश्य से कशेली ब्रिज से ठाणे की खाड़ी में धक्का दे दिया। आरोपी के खिलाफ मामला कराया था दर्ज चितलगिरि ने पुलिस को बताया कि बदला लेने के उद्देश्य से आरोपियों ने उस पर हमला किया है। गोविंद के मुताबिक, बीते 29 सितंब
प्लास्टिक बैन हुआ बेकार, बिक्री है बरकरार

प्लास्टिक बैन हुआ बेकार, बिक्री है बरकरार

मुंबई: समुचित विकल्प न होने की वजह से प्लास्टिक बैन नाकाम होता नजर आ रहा है। 23 जून से शुरू हुए इस बैन के बाद भले ही हजारों किलो प्लास्टिक जब्त की जा चुकी हो और महाराष्ट्र सरकार को जुर्माने में करोड़ों रुपये मिल चुके हों, लेकिन रोजमर्रा के इस्तेमाल से इसे दूर नहीं किया जा सका है। हफ्तेभर पहले राज्य सरकार ने प्लास्टिक के प्रयोग पर कार्रवाई तेज जरूर की, लेकिन दूध उत्पादकों समेत तमाम बड़ी कंपनियां कानून का पूरी तरह पालन करती नहीं दिखीं। प्लास्टिक बंदी को अधिक व्यावहारिक बनाने की जरूरत पानी की बोतलों पर भी 15 रुपये प्रति किलो की वापसी दर लिखकर बाजार में आ गई है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बोतलों को इकट्ठा कर आखिर दिया किसे जाए। बोतल क्रशिंग मशीन लगाने की योजना भी ठंडे बस्ते में चली गई है। क्या हैं दिक्कतें• महाराष्ट्र सरकार ने हर तरह की थैलियों सहित सभी प्रकार के प्लास्टिक पर पाबंद
‘मरीज के मुंह से निकल रहा था खून, चाय पी रही थीं नर्सें’

‘मरीज के मुंह से निकल रहा था खून, चाय पी रही थीं नर्सें’

मुंबई: शिवडी टीबी अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों का विवाद गहराने के बीच समाजसेविका बनकर अस्पताल पहुंचीं आईएएस अधिकारी आई.ए. कुंदन ने वहां लापरवाही का जो मंजर देखा, वह शर्मसार करने वाला है। उन्होंने वहां की दर्दनाक दास्तान बीएमसी सभागृह में बताई। बीएमसी की अडिशनल कमिश्नर आई. ए. कुंदन ने सदन में बताया, ‘शिवडी टीबी अस्पताल की लगातार आ रही शिकायतों के बाद मैंने बिना पूर्व सूचना के अस्पताल का निरीक्षण किया। एक वॉर्ड में इंतजाम ठीक नजर आया। नर्स ने मेरा परिचय पूछा, तो मैंने खुद को समाजसेविका बताया। मैं दूसरे वॉर्ड में जा रही थी, तो रास्ते में कई नर्सें चाय पीतीं दिखीं। सिक्युरिटी वाले गप्प मार रहे थे। गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को परिजन ले जा रहे थे। उसके मुंह से खून निकल रहा था और वह खून से लथपथ था। नियम के अनुसार उसके साथ नर्स होनी चाहिए थी, लेकिन केवल वॉर्ड बॉय था।’ कुंदन ने सदन को बताय
“महिला को अभद्र शब्द बोलने वाले पर मामला दर्ज”आरोपी गिरफ्तार

“महिला को अभद्र शब्द बोलने वाले पर मामला दर्ज”आरोपी गिरफ्तार

नालासोपारा/एक तरफ पूरे देश में लोग महिला को सम्मान देते है और दूसरी तरफ कुछ अनपढ़ जैसे लोग महिला को अभद्र शब्दों द्वारा अपमानित करते है जो यह भूल जाते है कि हमारे घर में भी माँ,बहन और बेटी है ऐसा ही मूर्खता का एक प्रमाण संतोष भुवन, नालासोपारा पूर्व में देखने को मिला है। मामला क्या है ?? २९/०९/२०१८ को सोसल मीडिया पर सरिता प्रमोद दुबे(प्रभाग फ़ सभापति व वार्ड क्र.६७ नगर सेविका ब.वि.आ.) को अभद्र शब्दों से समरजीत विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने अपमानित किया था।महिला का अपमान संतोष योग्य नहीं था जिस वजह से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व अन्य सहयोगियों ने नालासोपारा पूर्व तुलिंज पुलिस में मामला दर्ज कराए व तुलिंज पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाले समरजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।
सीरियल रेपिस्ट रेपिस्ट रेहान कुरेशी ने 14 नहीं, 17 रेप किए थे

सीरियल रेपिस्ट रेपिस्ट रेहान कुरेशी ने 14 नहीं, 17 रेप किए थे

नवी मुंबई : नाबालिग बच्चियों से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किए गए सीरियल रेपिस्ट रेहान कुरेशी ने अभी तक की पूछताछ में कुल 17 बच्चियों से बलात्कार करने की बात स्वीकार कर ली है। 26 सितंबर को जब रेहान कुरेशी को मीरारोड से गिरफ्तार किया गया था, तब उसके विरुद्ध नाबालिग बच्चियों से रेप व अश्लील हरकत करने के कुल 14 आरोप थे। अब यह आंकड़ा बढ़कर 17 हो गया है। जांच कर रही पुलिस ने रेहान कुरेशी की इस तरह की घृणित व काली करतूतों की संख्या के अभी और बढ़ने की संभावना जताई है। इसलिए रेहान कुरेशी से पूछताछ कर रही पुलिस अब मुंबई महानगर क्षेत्र में पिछले तीन वर्षों के दौरान नाबालिग बच्चियों के साथ घटित रेप व अश्लील हरकतों की घटनाओं को खंगालने में जुट गई है। पुलिस बीते तीन वर्षों में नाबालिग बच्चियों के साथ किए गए दुष्कर्म, छेड़छाड़ व अपहरण की घटनाओं से रेहान कुरेशी के कनेक्शन की संभावनाओं की तलाश की जा रही है।
‘बाप नंबरी, तो बेटा दस नंबरी’, बाप ड्रग्स तस्कर, बेटा चेन स्नैचर

‘बाप नंबरी, तो बेटा दस नंबरी’, बाप ड्रग्स तस्कर, बेटा चेन स्नैचर

नालासोपारा: नालासोपारा में 'बाप नंबरी, तो बेटा दस नंबरी' वाली कहावत सामने आई है। गत दिनों पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने जिस शख्स को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था, उसी के बेटे और उसके तीन साथियों को नालासोपारा पुलिस ने चेन स्नैचिंग के आरोप में गिफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए स्नेचरों से 6 लाख रुपये कीमत की जूलरी भी बरामद की गई है। पुलिस की मानें तो इनमें से 23 वर्षीय मुख्य आरोपी अजय शिवप्रसाद यादव उर्फ बाबू सोलंकी ने 13 साल की उम्र से ही चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे रहा था। पालघर पुलिस दस सालों से उसकी तलाश में थी। मंगलवार सुबह गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने खैरपाडा इलाके में जाल बिछाकर बाबू सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक ज्वेलर्स व उसकी मदद करने वाले दो आरोपियों उमर ताजुला खान व अजहर असलम काजी को खार से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरो
दशहरे के बाद शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या

दशहरे के बाद शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या

मुंबई : दशहरे के बाद शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या जाएंगे और वहां रामलला की पूजा करने के बाद एक सभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी राम जन्मभूमि मंदिर न्यास के अध्यक्ष जन्मेजयशराज महाराज ने दी। उन्होंने बुधवार को शिवसेना भवन में उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। इस बैठक में उद्ध‌व ठाकरे के अयोध्या दौरे को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मुलाकात के बाद शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि हम तो तैयारी में लगे हैं, उद्धव ठाकरे शिवसेना की परंपरागत दशहरा रैली में अयोध्या जाने की तारीख का ऐलान करेंगे।
तस्करों का पर्दाफाश, जब्त हुई करोड़ों की वेल की ‘उलटी’

तस्करों का पर्दाफाश, जब्त हुई करोड़ों की वेल की ‘उलटी’

ठाणे: वेल मछली की आंतों से निकलने वाले मोम जैसे तरल पदार्थ और जंगली छिपकली की सूखी चमड़ी के तस्करों का पर्दाफाश हुआ है। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-1 ने एक मछुवारे सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों के पास से 20 करोड़ 20 लाख रुपये का 16 किलो माल, एक क्वालिस कार और 4 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों में रत्नागिरी निवासी दिलीप महादेव बिरजे, रायगड निवासी काशीनाथ पवार और ज्ञानेश्वर मोरे शामिल हैं, जिन्हें 6 अक्टूबर तक की पुलिस हिरासत में रखा गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कलवा के खारेगांव परिसर में माल बेचने आ रहे हैं। सीनियर पीआई नितिन ठाकरे की अगुवाई में एपीआई समीर अहीरराव की टीम ने जाल बिछाकर तीनों को अमित गार्डन होटल के पास धर दबोचा। तलाशी में पुलिस ने गाड़ी से वेल की उलटी और जंगली छिपकली की सूखी चमड़ी जब्त गई। पकड़े गए मछुआरे दिलीप महादेव बिरजे को वेल क
मालवणी से आकर ताडदेव में करता था चोरी

मालवणी से आकर ताडदेव में करता था चोरी

मुंबई: ताडदेव पुलिस ने 22 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक पार्किंग में रखी कार के शीशे तोड़कर उसके स्टीरियो साउंड चुराता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी युवक मालवणी का रहने वाला है और वह वारदात को अंजाम देने के लिए मालवणी में ताड़देव इलाके में घूमता रहता था। घटना की जांच ताडदेव पुलिस कर रही है।