
ठाणे-दिवा के बीच जल्दी बनेगी 5वीं-6ठीं लाइन
मुंबई: हजारों परेशानियों के बाद आखिरकार मध्य रेलवे की एक लंबित परियोजना पर काम शुरू हो गया है। ठाणे और दिवा स्टेशन के बीच 5वीं-6ठी लाइन को बिछाने का काम शुरू हो चुका है। क्योंकि यह काम मुख्य पटरियों से सटकर हो रहा है, इसलिए काम के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस परियोजना का पहला चरण गत रविवार को पूरा किया गया, जबकि 14 अक्टूबर से इसका कार्य में विस्तार होगा। 5वीं और 6ठी लाइन से ही मध्य रेलवे मेनलाइन पर लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें अलग-अलग पटरियों पर विभाजित होंगी। इन दोनों लाइनों के न होने से ठाणे-दिवा सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है।
शुरू हो गया सालों से लटका हुआ काम जल्दी बिछेंगी नई पटरियां
रेलवे अधिकारी के अनुसार, 15 दिनों के बाद नई लाइन के लिए पटरियां बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। यह नई लाइन लोकल ट्रेनों के लिए स्लो लाइन का काम करेगी। 30 सितंबर को मुंबई रेल वि