Saturday, September 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

पालघर: केलवा पुलिस स्टेशन में 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2017 में पालघर के सरावली गांव निवासी एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा कि उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल भी किया। पुलिस के अनुसार, तुलींज रोड युवती की अजीत परशुराम आबेलकर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों मिलने लगे। आबेलकर ने उससे शादी का वादा किया और फरवरी 2018 को उसे केलवा बीच स्थित परिश्रम रिसॉर्ट में ले गया, उसके साथ बलात्कार किया। वह फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा।
वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

नालासोपारा: वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने नालासोपारा पूर्व में तुलिंज रोड पर स्थित अथर्व अस्पताल पर ताला जड़ दिया है। आरोप है कि इस अस्पताल में अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात कराया जाता था। मनपा के चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो फरार बताए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, नालासोपारा में अथर्व हॉस्पिटल 2014 से मनपा की अनुमति के बिना चल रहा था। इसे चिकित्सा विभाग ने एनओसी और अन्य दस्तावेज नहीं दिए थे। 2015 में मनपा चिकित्सा विभाग की मुख्य तीन डॉक्टरों पर मामला दर्ज मनपा चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर हमने तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार हैं। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है। - जय कुमार सूर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक, तुलिंज अधिकारी अनुपमा राणे ने इसे बंद करने का नोट
मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मुंबई: शिवसेना सांसद व पार्टी के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी मुश्किल में होते हैं, तो शरद पवार उनके लिए बीच का रास्ता तलाश लेते हैं। भ्रम पैदा करना पवार का शौक है। राऊत ने भाजपा को सलाह दी है कि बोफोर्स मामले को न भूले। राऊत ने कहा कि पवार का यह मत भाजपा व मोदी के लिए सिर्फ तात्कालिक मदद है। पवार का वास्तविक मत महीनेभर के भीतर सामने आ जाएगा। मोदी के प्रति पवार का यह रवैया ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए राकांपा का समर्थन देना पहले से तय था। प्रफुल पटेल की पहल पर राकांपा का भाजपा को समर्थन देना रणनीति का हिस्सा था। मोदी से बड़े नेता बन गए राहुल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए राऊत ने कहा कि राफेल विमान खरीद मामले में जिस तरह राहुल सचाई जनता के सामने ला रहे हैं, उससे वह
लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

गुजरात के साणंद में दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां सरेआम एक नवदंपति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड को मृतका के भाई ने अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. डबल मर्डर की यह वारदात साणंद शहर के बस स्टैंड इलाके की है. जहां बीते बुधवार की देर शाम एक भाई ने खुद अपनी बहन और उसके पति को मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, घर वाले पांच माह पहले प्रेम विवाह करने वाली उनकी बेटी तरुणा से खासे नाराज थे. लड़की अपने पति विशाल परमार के साथ शहर के दलित वास इलाके में रहती थी. उस शाम लड़की का भाई अचानक अपनी बहन तरुणा के घर जा पहुंचा. इससे पहले कि तरुणा और उसका पति विशाल कुछ समझ पाते, उसने तेजधार हथियार से अपनी बहन को काट डाला. ये मंजर देखकर लड़की का पति अपने एक पड़ोसी के घर में जाकर छिप गया. लेकिन कातिल के सिर पर खून सवार था. वो अपनी तरुणा के पति को तलाश
5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी फिरोजपुर पुलिस  ने सुलझा ली

5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी फिरोजपुर पुलिस ने सुलझा ली

पंजाब में फिरोजपुर पुलिस ने गुरुहरसहाय क्षेत्र में 5 साल पहले हुई एक हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. गुरुहरसहाय से 5 साल पहले लापता हुए जंगीर सिंह का कंकाल उसके ही घर से बरामद कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक जंगीर सिंह की पत्नी मनजीत कौर ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को चाय में जहर देकर मार दिया था, ताकि वह अपने प्रेमी कुलवंत सिंह के साथ रह सके. पांच साल तक दबे रहे इस कंकाल का राज तब अचानक सामने आया जब मनजीत कौर और उसके प्रेमी कुलवंत सिंह के बीच किसी बात को लेकर में अनबन हो गई और दोनों ने एक दूसरे के राज बेपर्दा कर दिए. मृतक जंगीर सिंह के भाई गुरमीत सिंह को पहले ही शक था कि उसके भाई की हत्या की गई है. परिवार वाले जब जंगीर सिंह के बारे में मनजीत कौर से पूछते तो वह यह कह कर बात टाल देती थी कि जंगीर सिंह किसी महिला के साथ भाग गया है. उधर, जब फिरोजपुर पुलिस ने मृतक की पत्नी मनजीत कौर और उसके प्र
फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर डॉक्‍टर को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर डॉक्‍टर को ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश

दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद पुलिस ने ठगी के एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो नकली ड्रग इंस्पेक्टर और अधिकारी बनकर एनसीआर के डॉक्टरों को डराता था. यही नहीं, डॉक्टरों से रंगदारी भी वसूलता था. मामले में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजकुमार का नाम भी सामने आया है. राजकुमार को इस गैंग का सरगना बताया जा रहा है. गाजियाबाद एसएसपी के मुताबिक राजकुमार दिल्ली पुलिस में किंग्स वे कैंप के तीसरे बटालियन में तैनात है. फिलहाल राजकुमार के चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजकुमार और उसके साथियों ने साहिबाबाद में एक डॉक्टर के क्लीनिक पर जाकर उसे धमकाया. इन आरोपियों ने डॉक्‍टर के सामने खुद को ड्रग इंस्पेक्टर बताया. इन्‍होंने डॉक्टर से कहा कि अगर तुमने 5 लाख रुपये नहीं दिए तो तुम्हारी झूठी रिपोर्ट बना देंगे. इस डर से डॉक्टर ने उन्‍हें 4 लाख स
20 लाख की ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा हनीफ खान

20 लाख की ड्रग्स के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा हनीफ खान

मुंबई, मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की ऐंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने शुक्रवार को एक 32 वर्षीय व्यक्ति को लगभग 20 लाख रुपये कीमत की नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बरामद की गई दवा लगभग एक किलोग्राम है। यह भी सामने आया है कि जिसे गिरफ्तार किया गया है, वह कई लोगों का एक बड़ा ग्रुप चलाता था। एएनसी ने जोगेश्वरी (ईस्ट) इलाके के निवासी सबीर हनीफ खान को अंधेरी से गिरफ्तार किया। एएनसी के डेप्युटी कमिशन्रर शिवदीप लांडे ने बताया कि एएनसी की बांद्रा यूनिट ने गुरुवार को ही बीएमसी के एक स्कूल के पास खान को पकड़ने की तैयारी कर रखी थी। शिवदीप लांडे ने कहा, 'खान एक बैग लेकर आया। वह संदिग्ध रूप से बर्ताव कर रहा था। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास लगभग एक किलो नशीली दवाएं मिलीं, जिनकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई हैं।' उन्होंने यह भी बताया कि खान मुंबई के सबसे बड़े ड्रग सप्लायर्स
अध्यक्ष संजय निरुपम  कहा ने IL&FS को बचाने के लिए जनता का पैसा न फंसाए सरकार

अध्यक्ष संजय निरुपम कहा ने IL&FS को बचाने के लिए जनता का पैसा न फंसाए सरकार

मुंबई, 90 हजार करोड़ रुपये के घाटे और 3500 करोड़ रुपये के कर्ज में फंसी सरकारी क्षेत्र के वित्तीय संस्था आईएल ऐंड एफएस को बचाने के लिए सरकार जनता का पैसा दांव पर न लगाएं। यह मांग मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम ने की है। इस मुद्दे पर शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में निरुपम ने कहा कि सरकार इस डूबती संस्था को बचाने के लिए एलआईसी, सेंट्रल बैंक और एसबीआई जैसे सार्वजनिक संस्थानों में जमा आम जनता का पैसा दांव पर लगाने जा रही है। उन्होंने कहा कि एलआईसी, सेंट्रल बैंक और एसबीआई में छोटे, मध्यवर्ग के निवेशकों का पैसा बड़ी मात्रा में लगा है और आईएल ऐंड एफएस एक डूबता हुआ वित्तीय संस्थान है। निरुपम ने कहा कि आईएल ऐंड एफएस की खराब वित्तीय हालत के लिए सीधे-सीधे मोदी सरकार जिम्मेदार है, क्योंकि पिछले तीन साल में कंपनी का कर्ज 44 प्रतिशत बढ़ा है और मुनाफा 900 प्रतिशत घटा है। 'समय पर चेत जाते तो
पति से झगड़े में पत्नी ने बच्ची को मार डाला

पति से झगड़े में पत्नी ने बच्ची को मार डाला

कल्याण: मानपाडा पुलिस में एक महिला पर अपनी 1 साल की बेटी की हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रहने वाले ननकण प्रसाद और पूजा प्रसाद डोंबिवली-पूर्व भोपर के विठाबाई चॉल में रहते हैं। पूजा का किसी से अवैध संबंध था। पति ने पत्नी को यह संबंध खत्म करने को कहा। इस बात पर दोनों में झगड़ा होने लगा। बुधवार को भी दोनों झगड़ा हुआ। इसके बाद पति बाहर चला गया। उसके जाते ही पूजा ने गुस्से में अपनी 1 वर्षीय लड़की की गला दबाकर हत्या कर दी और शव गांव में फेंक दिया।
CCTV में कैद हुआ सोनम का गहना चोर

CCTV में कैद हुआ सोनम का गहना चोर

मुंबई: अभिनेत्री सोनम कपूर के गहने और महंगी साड़ियां लेकर चोर फरार हो गए। घटना बांद्रा पुलिस की है। सोनम के परिजन की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार, सोनम का सारा सामान, जूलरी, महंगे उपहार और साड़ियां उन्होंने बांद्रा के रॉकडेल बंग्ले में रहने वाली मौसी के घर में रखे थे। चूंकि, शादी के बाद सोनम ने खुद का ‌घर नहीं लिया है। वह जल्द ही अलग घर लेकर रहने वाली हैं। इस वजह से उनका सारा सामान मौसी के घर में ही रहता है।