Saturday, September 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

14 बच्चियों का बलात्कारी आखिरकार हुआ गिरफ्तार

14 बच्चियों का बलात्कारी आखिरकार हुआ गिरफ्तार

नवी मुंबई: पिछले 2 साल से जिस सीरियल बलात्कारी की दहशत थी, उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि रेहान अब्दुल राशिद कुरेशी अब तक 14 लड़कियों के साथ बलात्कार कर चुका है। नवी मुंबई, ठाणे और पालघर जिलों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। नवी मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने बुधवार को रेहान को गिरफ्तार कर लिया। नवी मुंबई पुलिस ने रेहान की जानकारी देने वाले को 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की थी। 34 वर्षीय रेहान मीरा रोड का रहने वाला है। वह अपने परिवार के साथ वहां रहता था। आरोप है कि रेहान नाबालिग बच्चियों के साथ दुष्कर्म कर उन्हें जान से मारने की धमकी देता था। उसके खिलाफ नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 6 और ठाणे, ठाणे ग्रामीण, पालघर व मुंबई क्षेत्रों में कुल 14 मामले दर्ज हैं। रेहान पर आईपीसी की धारा 376, 363 सहित पॉक्सो कानून की धारा 4 व 8 के तहत मामला दर्ज क
दिव्यांगों का अधिकार हड़पा

दिव्यांगों का अधिकार हड़पा

मीरा-भाईंदर: दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मीरा-भाईंदर मनपा उन्हें काम-धंधा शुरू करने के लिए स्टॉल देती है, लेकिन इन स्टॉलों पर दबंगों का या फिर मनपा की मिलीभगत से सामान्य लोगों का कब्जा है। इसके चलते कई दिव्यांग अपने अधिकार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। पिछले दिनों इस तरह की एक खबर प्रकाशित की थी। इसके बाद प्रभावित दिव्यांगों को हौसला मिला है और वे एकजुट होकर प्रतिरोध जता रहे हैं। मीरा-भाईंदर मनपा ने दिव्यांग लक्ष्मी रस्तोगी का स्टॉल तोड़ उसे दर-दर भटकने के लिए मजबूर कर दिया। लक्ष्मी के साथ हुए अन्याय को प्रकाशित किया था। इसके बाद करीब 25 दिव्यांग एकजुट हुए और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मनपा आयुक्त का घेराव किया। आयुक्त बालाजी खतगावकर ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने दिव्यांगों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें जल्द ही स्टॉल दिए जाएंगे। स्टॉल न देने की स्थिति में उन्होंने प
खुर्शीद आलम चोरी की गाड़ियों का सरगना

खुर्शीद आलम चोरी की गाड़ियों का सरगना

मुंबई : पिछले सप्ताह नेपाल में हुए इंडियन मुजाहिदीन के सरगना खुर्शीद आलम के मर्डर ने जांच एजेंसियों को दो दशक पहले नेपाली सांसद मिर्जा दिलशाद बेग की हत्या की याद दिला दी। बेग डॉन दाऊद इब्राहिम का खास आदमी था। इसके अलावा वह पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के अधिकारियों के भी सीधे संपर्क में था। उसकी हत्या किसने की या किसके जरिए करवाई गई, इसको लेकर समय-समय पर अलग-अलग कहानियां सामने आती रहीं। दावा यह भी किया गया कि छोटा राजन ने रोहित वर्मा व अन्य लोगों के जरिए साल 1998 में नेपाल में बेग का मर्डर करवाया था, लेकिन यूपी पुलिस से जुड़े सूत्रों ने एनबीटी से कहा कि इस हत्या के पीछे दरअसल यूपी की जेल में बंद एक डॉन का हाथ था। इस अधिकारी का कहना है कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद जब अंडरवर्ल्ड में फूट पड़ी, तो छोटा राजन की गतिविधियां मूलत: बैंकॉक तक सीमित रहीं। नेपाल में किसी और डॉन का दबदबा था, ज
शिवडी टीबी अस्पताल : 24 घंटे में मरीजों को फिर किया भर्ती

शिवडी टीबी अस्पताल : 24 घंटे में मरीजों को फिर किया भर्ती

मुंबई : शिवडी टीबी अस्पताल से जबर्दस्ती मरीजों को डिस्चार्ज करने के 24 घंटे के भीतर फिर से भर्ती कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद बीएमसी के अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर आई.ए. कुंदन ने अस्पताल का अचानक निरीक्षण कर एक नर्स को निलंबित कर दिया और तीन के तबादले का आदेश दिया। बता दें कि अस्पताल की नर्सों और सुरक्षकर्मियों ने मरीजों को अस्पताल से जबरन छुट्टी दे दी थी। मामला सामने आने के बाद गुरुवार सुबह से टीबी अस्पताल पर परिजन और वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संतोष रेवेंकर ने अस्पताल का दौरा कर नर्सों को मरीजों संग सलीके से पेश आने का निर्देश दिया। अपनी बहन का इलाज करा रहे कलीम ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टर अमर ने ऐंबुलेंस भेजकर बच्चों को फिर अस्पताल में भर्ती करा दिया। नर्सों को चेतावनी मरीजों के संग बेतरत
24 घंटे में बदला जाएगा डिलिवरी वॉर्ड

24 घंटे में बदला जाएगा डिलिवरी वॉर्ड

मुंबई: सायन अस्पताल की बदहाली पर बीएमसी की स्वास्थ्य समिति में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। डिलिवरी वॉर्ड में जन्म ले रहे कॉकरोच और कपड़ा धुलाई न होने के कारण लटक रहे ऑपरेशन का मुद्दा सदस्यों ने उठाया, जिस पर प्रशासन ने तत्काल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। अस्पताल प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर वॉर्ड नं. 15 में भर्ती सभी महिला मरीजों और उनके बच्चों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। सायन अस्पताल की डीन डॉ. जयश्री मोनकर ने कहा कि कॉकरेच की समस्या को देखते हुए हमने प्रभावित वॉर्ड में भर्ती सभी मरीजों को दूसरे वॉर्ड में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। मच्छर, मक्खी, कॉकरोच जैसी दूसरी समस्याओं से बचने के लिए नियमित रूप से छिड़काव हो, इसके लिए खाली पड़ी पोस्ट को भरने के लिए आउट सोर्स करने का भी फैसला लिया है। स्वास्थ्य समिति सदस्य और एनसीपी नगरसेविका डॉ. सईदा खान ने कहा, बीएमसी अस्पतालों में
वसई-विरार में सड़कों पर लावारिस और अवैध पार्किंग पड़ सकती है भारी

वसई-विरार में सड़कों पर लावारिस और अवैध पार्किंग पड़ सकती है भारी

विरार: वसई-विरार मनपा क्षेत्र में पार्किंग जोन नहीं होने की वजह से अब तक सिर्फ वसई की जनता परेशान थी, पर अब यह समस्या मनपा और ट्रैफिक पुलिस की फांस बन गई है। दरअसल, मुंबई उच्च न्यायालय ने सड़क किनारे पड़े लावारिस वाहनों को हटाने और नो पार्किंग जोन में अवैध तरीके से खड़े करने वालों पर कार्रवाई का आदेश दिया है। वसई, नालासोपारा व विरार की मुख्य सड़कों, गलियों और मोहल्लों तक में सड़क किनारे लोग वाहन पार्क कर मुंबई या अन्य जगहों पर काम-काज के लिए चले जाते हैं। दुकानों के आगे की गई अवैध पार्किंग से जहां दुकानदार परेशान हैं, वहीं ट्रैफिक विभाग भी हैरान है। दुकानों के आगे अवैध पार्किंग हटाने के लिए लोग ट्रैफिक पुलिस को फोन करते हैं, लेकिन टोइंग वैन न होने से कार्रवाई नहीं हो पाती। आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, 30 लाख आबादी वाली वसई-विरार मनपा के पास कई आरक्षित भूखंड थे। जैसे पार्किंग, फेर
डिलिवरी वॉर्ड में कॉकरोच, सायन अस्पताल में जच्चा-बच्चा की जान से खिलवाड़

डिलिवरी वॉर्ड में कॉकरोच, सायन अस्पताल में जच्चा-बच्चा की जान से खिलवाड़

मुंबई: बीएमसी के सायन अस्पताल के डिलिवरी वॉर्ड में कॉकरोचों के घूमने का मामला सामने आने से सनसनी फैल गई है। यह जच्चा-बच्चा की सेहत ही नहीं, बल्कि सुरक्षा के लिए भी खतरनाक है। कॉकरोचों के आतंक से डिलिवरी के बाद महिलाओं को अपने नवजातों की सुरक्षा के लिए पूरी रात जागना पड़ रहा है। उनका आरोप है कि अस्पताल से इस बाबत कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया गया है। सायन अस्पताल के वॉर्ड नंबर 15 और 10 में बेड्स से लेकर फर्श तक कॉकरोचों का आतंक फैला है। वॉर्ड नंबर 10 में डिलिवरी से पहले गर्भवती महिलाओं को रखा जाता है। वॉर्ड नंबर 15 में डिलिवरी के बाद जच्चा-बच्चा को रखा जाता है। कई प्रसूताओं ने बताया कि अस्पताल की ठीक से सफाई न होने के कारण जगह-जगह पर कॉकरोच आैर चीटियां तो दिखती ही हैं, बिल्लियां भी घूमती नजर आती हैं। बता दें कि इन वॉर्डों में साफ-सफाई की बेहद जरूरत होती है, क्योंकि नवजात
देश की पहली कोस्टल रोड का काम अगले महीने से

देश की पहली कोस्टल रोड का काम अगले महीने से

मुंबई: मुंबई में देश के पहली कोस्टल रोड का निर्माण अक्टूबर में भूमिपूजन के बाद शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका भूमिपूजन कर सकते हैं। बीएमसी की स्थायी समिति ने 12,721 करोड़ रुपये की लागत से कोस्टल रोड के पहले चरण के निर्माण कार्य को मंजूरी दे ही दी। इसे 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में 9.98 किलोमीटर का निर्माण कार्य किया जाएगा। 1991 के डिवेलपमेंट प्लान में चिह्नित यह प्रॉजेक्ट अब जाकर साकार हो रहा है। केंद्र और राज्य समेत कुल 18 तरह की एनओसी मिलने के बाद इसके निर्माण का रास्ता साफ हुआ है। नगरसेवकों ने खुली जगह पर शहीद स्मारक, जॉगिंग ट्रैक समेत कई अन्य तरह के सुझाव दिए कोस्टल रोड के निर्माण के बाद मुंबईकरों को करीब 70 हेक्टेयर खुली जमीन मिलेगी 70 हेक्टेयर खुली जगह लागत पर सहमति: कोस्टल रोड की लागत को लेकर मचा बवाल भी मंगलवार को खत्म हो गया। 6,851 करोड़ र
छात्रा ने लगाया शिक्षिका पर यौन शोषण का आरोप

छात्रा ने लगाया शिक्षिका पर यौन शोषण का आरोप

मुंबई: कांदिवली पुलिस ने नाबालिग छात्रा का यौन शोषण करने के आरोप में एक स्कूल शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की मां के अनुसार, उसकी बेटी ने निजी अंगों में दर्द होने की बातें कहीं। पहले तो वे लोग समझ नहीं पाए और जब बच्ची ने उन्हें बताया तो सबके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित बच्ची के अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ सोमवार को नारेबाजी की और हंगामा किया। घटना की खबर जब वरिष्ठ अधिकारियों को लगी, तो उन्होंने पीड़िता और उसकी मां का बयान दर्ज कर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कांदिवली पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। जोन-11 के डीसीपी एस. निशानदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। छात्रा एक नामचीन स्कूल में पढ़ती है।
म्हाडा के घर होंगे कम बिल्डरों का बढ़ेगा दम

म्हाडा के घर होंगे कम बिल्डरों का बढ़ेगा दम

मुंबई: आने वाले दिनों में मुंबई में बिल्डरों की चांदी होनी तय है। डिवेलपमेंट प्लान के बचे हिस्से को मंजूरी देते हुए म्हाडा रीडिवेलपमेंट को आकर्षक बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इनमें खुली जगह की जरूरत को कम करने के साथ ही हाउसिंग स्टॉक में म्हाडा का हिस्सा भी घटा दिया गया है। खुली जगह की जरूरत को भी म्हाडा रीडिवेलपमेंट में घटा दिया गया है। इसके अलावा, एसआरए और सेस की बिल्डिंगों में रीडिवेलपमेंट के लिए आवश्यक सहमति को भी 70 प्रतिशत से घटाकर 51 प्रतिशत कर दिया गया है। इन बदलावों से बिल्डरों का दम बढ़ेगा। पहले से हाउसिंग स्टॉक की कमी झेल रही म्हाडा का संकट बरकरार रहेगा। पुरानी कॉलोनियों के रीडिवेलपमेंट से मिलने वाले हाउसिंग स्टॉक में सरकार ने हाउसिंग सोसायटी का भी हिस्सा तय कर दिया है। इससे म्हाडा के कोटे में आने वाले घरों की संख्या कम हो जाएगी। आश्चर्यजनक तौर पर पैसे न चुकाने के एवज में