Friday, December 27metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

अनियंत्रित जगुआर ने 10 कारों को मारी टक्कर, 4 घायल

अनियंत्रित जगुआर ने 10 कारों को मारी टक्कर, 4 घायल

मुंबई मुंबई के वर्सोवा इलाके में सोमवार देर रात एक अनियंत्रित लग्जरी जगुआर कार ने 10 कारों को रौंदते हुए 4 लोगों को भी घायल कर दिया। घटनास्थल से भागने की फिराक में कार ड्राइवर ने बिल्डिंग के गेट पर भी टक्कर मार दी लेकिन स्थानीय लोग उसे पकड़ने में कामयाब रहे। घायलों में से दो को इलाज के लिए कूपर अस्पताल भिजवाया गया। आरोपी शख्स की पहचान हितेश गोल्छा के रूप में हुई। घटना वर्सोवा के एसवीपी नगर में रात साढ़े 8 बजे से 9 बजे के आस-पास की है। आरोपी को स्थानीय लोगों ने एसवीपी रोड जंक्शन के पास घेर लिया। जब स्थानीय कार रुकवाने में कामयाब हुए तो उन्होंने कार की विंडशील्ड और विंडो तोड़कर नुकसान पहुंचाया। इस वजह से आरोपी हितेश कार से बाहर निकलने को मजबूर हुआ और स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस को सौंप दिया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने उसे हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए कार जब्त कर ली है। मामले क
बांद्रा में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

बांद्रा में लोकल ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

मुंबई उपनगर बांद्रा स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन से टकराकर 25 वर्षीया एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए। राजकीय रेलवे पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार शाम प्रीति गुप्ता और उसके दो बच्चे प्लैटफार्म नंबर पांच पर खड़े थे। उसी दौरान गुप्ता ट्रेन से टकरा गईं। उन्होंने बताया कि घटना का सीसीटीवी फुटेज स्पष्ट नहीं है और घटना किस तरह हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है। यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुई। रेलवे पुलिस ने महिला और उसके दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया।
भयखाला जेल में बीमार कैद‍ियों की संख्‍या पहुंची 85, दो गर्भवती भी शाम‍िल

भयखाला जेल में बीमार कैद‍ियों की संख्‍या पहुंची 85, दो गर्भवती भी शाम‍िल

मुंबई भायखला जेल में बंद 85 महिला कैदियों, 1 पुरूष कैदी और 4 महीने के एक बच्चे को उल्टी, दस्त, जी मचलने और पेट में दर्द की शिकायत के बाद आनन-फानन में शुक्रवार को जेजे अस्पताल में भर्ती किया गया। खबर लिखे जाने तक सभी की स्थिति सामान्य बताई गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, शुरुआती लक्षणों के अनुसार कैदियों की तबीयत दूषित खाने या पानी से खराब हुई लगती है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बृहन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका (बीएमसी) और एफडीए ने भायखला जेल से खाने और पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेज दिया है। महिला कारावास में 210 कैदी हैं। कैदियों से बातचीत के आधार पर मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात खाना खाने के बाद से ही कुछ महिला कैदियों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो रही थी। जेल के डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी। स्थिति में सुधार न होता देख शुक्रवार की सुबह कुछ मरीजों को जेजे अस्पताल लाया ग
मुंबई में शुरू हुआ सस्ते घरों का सफर, 9018 घरों की न‍िकलेगी लॉटरी

मुंबई में शुरू हुआ सस्ते घरों का सफर, 9018 घरों की न‍िकलेगी लॉटरी

मुंबई महानगर में सपनों का अपना घर हो ऐसा हर कोई चाहता है, लेकिन मुंबई की तरह एमएमआर रीजन पर भी घरों के दाम आसमान छूने लगे हैं। शायद यही वजह है कि हजारों लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता। ऐसे लोगों के लिए म्हाडा कोकण बोर्ड और प्रधानमंत्री आवास योजना सपनों के मकान को पूरा करना का जरिया बन गए हैं। 2 साल बाद म्हाडा कोकण बोर्ड ने विरार, ठाणे, मीरा रोड और कल्याण के आस-पास 9018 घरों की लॉटरी निकालने का निर्णय किया है। शुरू हुआ आवेदन म्हाडा कोकण बोर्ड लॉटरी के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। म्हाडा की वेबसाइट http://lottery.mhada.gov.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।
अब रिश्वत ली या दी, तो 3 से 7 साल की सजा

अब रिश्वत ली या दी, तो 3 से 7 साल की सजा

नई दिल्ली लोकसभा के बाद राज्यसभा ने भी भ्रष्टाचार निवारण विधेयक-2018 को मंजूरी दे दी है। इस बिल के कानून बनने के बाद रिश्वत लेने वाले ही नहीं, देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई का रास्ता खुल जाएगा। ऐसे मामलों में अदालतों को दो साल के अंदर फैसला देना होगा। अगर कोई रिश्वत लेने या देने का दोषी पाया जाता है, तो उसे तीन से सात साल तक की सजा हो सकती है और रिश्वत से हासिल की गई किसी भी तरह की संपत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। लोकपाल या लोकायुक्त की भूमिका: विपक्ष ने इस बिल पर हुई बहस के दौरान कहा कि इसमें अभी काफी सुधार की जरूरत है। उसका कहना था कि इस बिल में किसी भी आरोपी सरकारी कर्मी पर मुकदमा चलाने के लिए लोकपाल या लोकायुक्त की अनुमति की जरूरत होगी, लेकिन न तो देश में अभी तक लोकपाल की नियुक्ति हुई है और न कई राज्यों में लोकायुक्त की। पेन, डायरी जैसे गिफ्ट रिश्वत की श्रेणी में : कार्मिक मामलों के
12वीं की थर्डजेंडर विद्यार्थी से शादीशुदा ने किया बलात्कार

12वीं की थर्डजेंडर विद्यार्थी से शादीशुदा ने किया बलात्कार

मुंबई 12वीं में पढ़ने वाली 20 साल की एक थर्डजेंडर ने 35 साल के शादीशुदा व्यक्ति के खिलाफ शारीरिक शोषण का मामला दर्ज कराया है। घटना जोन-11 के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन की है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार है। पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए आबा को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। मौसी से मिलने आई थी खुशबू बांगुर नगर थाने में मौजूद पीड़ित खुशबू (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जून में वह गोरेगांव के सुभाष नगर में अपनी मौसी से मिलने आई थी। किसी काम से वह घर के बाहर खड़ी थी। बगल में रहने वाले व्यक्ति का मौसी के घर आना-जाना था। दोनों में हाय-हेलो होने लगी। यहां तक कुछ भी असहज नहीं था। पहचान बढ़ गई, उस व्यक्ति ने 20 जून को खुशबू को अपने घर पर चाय पीने बुलाया। घर ले जाकर उसने कुछ देर बाद घर का दरवाजा बंद कर दिया और उसके साथ जबरन शरीरिक संबंध बनाया। विरोध करने पर
दाऊद की एक और संपत्ति की होगी नीलामी

दाऊद की एक और संपत्ति की होगी नीलामी

मुंबई अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की एक और प्रॉपर्टी नीलाम होगी। इस संबंध में सरकार की तरफ से अखबारों में विज्ञापन जारी कर दिया गया है। नीलामी 9 अगस्त को होगी। उस दिन दाऊद के अलावा भी 8 अन्य लोगों की संपत्तियों की नीलामी होगी।सूत्रों के अनुसार, 9 अगस्त को साफेमा यानी स्मगलिंग ऐंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (फॉरफीचर ऑफ प्रॉपर्टी) ऐक्ट के तहत भिंडी बाजार स्थित दाऊद की एक संपत्ति नीलाम होने जा रही है। साफेमा के तहत सरकार ने मुंबई के अलावा औरंगाबाद, वलसाड, दमन, सूरत और अहमदाबाद की कुल 9 संपत्तियों की नीलामी के लिए भी बोली आमंत्रित की है। इन 9 में से सिर्फ एक प्रॉपर्टी दाऊद के परिवार की है, जो पाकमोडिया स्ट्रीट पर स्थित है। इस प्रॉपर्टी का बेस प्राइस यानी आधार मूल्य 79,43,000 रुपए निर्धारित किया गया है। बोली लगाने वाले को डिपॉजिट यानी बयाना राशि के रूप में 25 लाख रुपए जमा करने होंगे। इस
25 रुपये प्रति लीटर तय की जाए दूध की कीमत, वापस ले लेंगे आंदोलन: राजू शेट्टी

25 रुपये प्रति लीटर तय की जाए दूध की कीमत, वापस ले लेंगे आंदोलन: राजू शेट्टी

मुंबई महाराष्ट्र में दूध के दामों में बढ़ोतरी के लिए जारी आंदोलन में जहां गुरुवार को किसान अपने गाय और भैंस लेकर सड़कों पर उतर आए वहीं स्वाभिमानी शेतकारी संगठन के नेता राजू शेट्टी ने गुरुवार को कहा कि दूध की खरीद का मूल्य बढ़ाने पर सरकार के सहमत होने तक डेयरी किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। बता दें कि राज्य में किसान दूध खरीद के मूल्य में पांच रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की मांग को लेकर सोमवार से आंदोलन कर रहे हैं। राजू शेट्टी ने मीडिया से कहा, 'यदि दूध की खरीद का दाम लगभग 25 रुपये प्रति लीटर कर दिया जाता है तो मैं आंदोलन वापस लेने को तैयार हूं।' लोकसभा सदस्य ने यह भी कहा कि मुद्दे के समाधान के लिए बुधवार रात जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन से उनकी चर्चा विफल रही। सरकार से जुड़े सूत्रों ने पहले कहा था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आंदोलन समाप्त कराने के प्रयास के तहत गिरीश महाजन को शेट्टी
KDMC की बैठक स्थगित

KDMC की बैठक स्थगित

कल्याण: कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका की सड़कों के गड्ढों की वजह से 5 जाने जा चुकी हैं, मगर जनप्रतिनिधियों पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा। मंगलवार को बुलाई गई महासभा के दौरान जनता की समस्याओं से उलझने की बजाए आपसी वाद-विवाद और आरोप-प्रत्यारोपों में उलझे नजर आए। भारी हंगामा रहा। राजदंड लेकर भागने जैसी घटना देखने को मिली। इसी हंगामे में महासभा की बैठक में स्थगित कर दी गई।
बुधवार रात से एलफिंस्टन स्टेशन कहलाएगा प्रभादेवी

बुधवार रात से एलफिंस्टन स्टेशन कहलाएगा प्रभादेवी

मुंबई: पश्चिम रेलवे के मुंबई उपनगरीय खंड पर एलफिंस्टन रोड स्टेशन का नाम अब प्रभादेवी करने का अधिकारिक निर्णय लिया गया है। स्टेशन के नाम में यह बदलाव 18 जुलाई की मध्यरात्रि यानी 24.00 बजे से होगा। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन बोर्डों, इंडिकेटरों, उद्घोषणा प्रणाली इत्यादि में आवश्यक बदलाव कर दिए गए हैं। प्रभादेवी स्टेशन का कोड PBHD होगा।