
बाढ़ में लिफ्ट देना पड़ा महंगा, मुंबई के नितिन को देना पड़ा जुर्माना
मुंबई
मुंबई की बाढ़ में फंसे कुछ लोगों को लिफ्ट देना नितिन नायर नामक युवक को महंगा पड़ गया। जानकारी के मुताबिक, नितिन पिछले हफ्ते ही कहीं से लौट रहे थे, तभी उन्हें रास्ते में कुछ लोग मिले जो बारिश में फंसे हुए थे। लोगों को मुश्किल में देख नितिन ने उन्हें अपनी गाड़ी में लिफ्ट दे दी। गाड़ी में लोगों को बैठाने को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया।
यह पूरा मामला तब सामने आया जब नितिन द्वारा इस घटना में लिखी गई फेसबुक पोस्ट वायरल हो गई। नितिन के मुताबिक, उन्हें 1500 रुपये का जुर्माना देने के बाद अपना लाइसेंस लेने के लिए जगह-जगह के चक्कर भी लगाने पड़े। नितिन के मुताबिक, उन्होंने एक बुजुर्ग नागरिक के साथ दो अन्य लोगों को लिफ्ट देकर उनकी मदद की थी।
नितिन ने फेसबुक पर पोस्ट लिख बयां किया दर्द
अपनी फेसबुक पोस्ट के बारे में हमारे सहयोगी से बात करते हुए कहा, 'मेरा उद्देश्य लोगो