Saturday, January 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

मुंबई : पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चे प्रभा‌वित हो रहे हैं। नतीजतन उनका वजन सामान्य से कम है, यही नहीं इसके कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, आंगनवाड़ी के 17 प्रतिशत बच्चे और बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 3 प्रतिशत बच्चों का वजन सामान्य से कम है। RTI के जरिए बीएमसी और ‘इंटिग्रेटेड चाइल्ड डिविलेपमेंट सर्विस’ (ICDS) से प्रजा को मिले जवाब के अनुसार, 2018-19 में आंगनवाड़ी के 2.86 लाख बच्चों की जांच की गई, इसमें से 48,849 यानी 17 प्रतिशत बच्चों में पोषण की कमी मिली। वहीं, बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 2.26 लाख बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 7,383 बच्चों का वजन उनकी उम्र के अनुसार, कम पाया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, पोषित आहार की कमी से न केवल बच्चों का वजन कम होता है, बल्कि इससे उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता
बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल अभी जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर गतिरोध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को बीजेपी ने गेंद शिवसेना के पाले में डालते हुए कहा कि उसे अभी तक शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है वहीं शिवसेना का कहना है कि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर उसने बीजेपी को काफी समय पहले ही प्रस्ताव दे दिया था। महाराष्ट्र की पिछली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बीजेपी कोर कमिटी की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि बीजेपी-सेना का गठबंधन जल्द ही सरकार बनाएगा चूंकि लोगों ने 'महायुती' को बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने को लेकर अभी तक हमें शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वह जल्द ही हमें कोई प्रस्ताव देंगे। उ
विरार: धमकी देकर महिला से बलात्कार

विरार: धमकी देकर महिला से बलात्कार

विरार: विक्रमगड पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली एक महिला को एक शख्स ने धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, डोल्हारी गांव निवासी 35 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर की रात 9 बजे वह घर पर अकेली थी। तभी गांव का रहने वाला शख्स उसके घर आया और महिला तथा पति को जान से मारने की धमकी देकर बलात्कार किया।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सेट किया अपना अगला अजेंडा

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सेट किया अपना अगला अजेंडा

मुंबई : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हालिया विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद अपना नया राजनीतिक अजेंडा सेट कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) को समर्थन देने वाले समाज के विभिन्न वर्गों को वापस अपने साथ लाने के लिए काम करेंगे। पवार ने यह बात एनसीपी के पराजित उम्मीदवारों को संबोधित करते हुए कही। रविवार को मुंबई में एनसीपी के पराजित उम्मीदवारों की हौसला आफजाई करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनके साथ बैठक की। बैठक में नेताओं ने पराजित उम्मीदवारों से बात के लिए तारीफ की उन्होंने चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दी। इस बैठक में पवार ने स्वीकार किया कि वीबीए ने विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में उनकी पार्टी की उम्मीदों पर पानी फेरा। पवार ने कहा कि हाल तक वीबीए का मताधार एनसीपी से जुड़ा था। उन्होंने दावा किया कि युवाओ
साक्षी-अजितेश को धमकी, घर से निकले तो मर्डर, टेंशन में प्रेमी जोड़ा

साक्षी-अजितेश को धमकी, घर से निकले तो मर्डर, टेंशन में प्रेमी जोड़ा

जिद्दी जाट के बाद अब साक्षी-अजितेश को राबर्ट्सगंज से धमकी आई है। उनसे कहा गया है कि बाहर मत निकलना वरना आज ही मर्डर हो जाएगा। मामले की शिकायत पुलिस के टिवटर एकाउंट पर की गई है। बरेली पुलिस ने सीओ प्रथम को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पिछले दिनों जिद्दी जाट ने अजितेश को फोन कर धमकाया था। उसने कहा था कि मैंने अगस्त में तेरी वाइफ को मैसेज किया था। उसने 15 सितंबर को उसे वायरल किया। 5 अक्तूबर को दिए इंटरव्यू में मेरे खिलाफ बोल रहे हो। जिद्दी जाट ने कहा कि मैटर शार्टआउट नहीं हुआ तो टेंशन बढ़ जाएगी। उसने कहा कि तुमने भागकर शादी की है तो करो, मेरा इससे कोई मतलब नहीं है। लेकिन मेरा नाम नहीं आना चाहिए। जिस पर अजितेश कह रहा है कि तुम अपनी जमींदारी और धंधा पानी देखो। जब मुकदमा लिख जाए, पुलिस घर पर जाए। तब मुझसे बात करना। अभी मैं तुमसे और पुलिस से क्या बात करूं। जिद्दी जाट का मामला ठंडा नहीं पड़
उद्धव: पूरे महाराष्ट्र का करूंगा दौरा

उद्धव: पूरे महाराष्ट्र का करूंगा दौरा

मुंबई : महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर चल रहे मतभेदों के बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे किसानों के मुद्दे पर मुखर हुए हैं। एक तरफ सरकार गठन को लेकर उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में स्थिति साफ होगी। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने किसानों के संकट को लेकर अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'बेमौसम बारिश के चलते किसानों की फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हुई है। मैं बैंकों से रिक्वेस्ट करूंगा कि वे किसानों का कर्ज माफ करें। इसके अलावा केंद्र सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए।' उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह हर किसान को कम से कम 25,000 रुपये की मदद करे, जिनकी फसल तबाह हुई है। उन्होंने पूरे महाराष्ट्र का दौरान करने की बात भी कही। उन्होंने कहा, 'मराठवाड़ा की स्थिति भी पश्चिम महाराष्ट्र की तरह ही खराब है। हमें इस
डेंगू मच्छर के आगे सिस्टम ऑल आउट

डेंगू मच्छर के आगे सिस्टम ऑल आउट

जयपुर. शहर में डेंगू के मरीजों से अस्पताल फुल हो चुके हैं। हर रोज करीब 100 से 150 नए मरीज आ रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग बीमारी पर काबू पाने की जगह एकदूसरे पर निशाना साधने में लगे हैं। नगर निगम कहता है- घरों में जाकर सर्वे करना और लार्वा की पहचान कर उसे नष्ट करने का काम सीएमएचओ का है। पायरेथ्रम फोकल मशीन से घरों में केवल सीएमएचओ की टीम ही स्प्रे कर सकती है। यह काम निगम का नहीं है। जिन घरों में लार्वा पाया जाता है उसकी लिस्ट बनाकर सीएमएचओ निगम को देता है तो उनका चालान किया जाता है। सीएमएचओ टीम को 105 जगह लार्वा मिला था, जो लिस्ट निगम को भेजी उसके बाद उनके चालान कर दिए हैं। निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल बोलीं-हम घराें में जाकर न ताे लार्वा की पहचान करते हैं अाैर न ही उसे नष्ट करते हैं। यह काम सीएमएचअाे का है। निगम ने पूरे शहर में फॉगिंग करा दी है। फॉगिंग के लिए 4 बड़
बरसात से महाराष्ट्र के किसान बेहाल

बरसात से महाराष्ट्र के किसान बेहाल

मुंबई: महाराष्ट्र के अहमनगर जिले के श्रीरामपुर गांव के किसान रमेश आसने ने लगातार हो रही बरसात और खराब होती खेती के चलते ऐसा कदम उठाया जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे. भारी बरसात से आसने की सोयाबीन की खेती पूरी तरह से नष्ट हो गई, कर्ज लेकर और ढेरी सारी मेहनत कर आसने ने सोयाबीन की खेती की पर कुदरत के कहर के सामने उनकी एक न चली. आसने के खेत, पानी भर जाने से पूरी तरह से नष्ट हो गए. आखिरकार हार मान कर आसने ने अपने खेत जला दिए. वहीं एक और पीड़ित किसान का कहना है कि इस साल कपास और सोयाबीन की खेती की, बरसात से खराब हो गई अब तक सरकार का गठन नहीं हो पाने से कोई मदद नहीं मिल पा रही है. अब तक अहमदनगर जिले में नुकसान का पंचनामा भी नहीं हुआ है. ऐसे में हमारे (किसानों) पास और कोई चारा भी तो नहीं है. नवाब मलिक कहते हैं की किसानों का मसीहा बताते हुए हर नेता ने जोरो शोरो से अपना प्रचार किया, कर्ज माफी के नाम प
छोटी बहन का न्यूड विडियो बनाकर बॉयफ्रेंड से शेयर करने पर युवती गिरफ्तार

छोटी बहन का न्यूड विडियो बनाकर बॉयफ्रेंड से शेयर करने पर युवती गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई में 25 साल की युवती को अपनी छोटी बहन का न्यूड विडियो बॉयफ्रेंड को दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया युवती पर आरोप है कि उसने विडियो कॉल के दौरान अपने बॉयफ्रेंड को अपनी छोटी बहन के नहाते वक्त का विडियो दिखाया युवती का बॉयफ्रेंड पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों का पता है, उसने शादी के बदले छोटी बहन के न्यूड विडियो मांगे थे मुंबई : मुंबई में 25 साल की युवती को अपनी छोटी बहन का न्यूड विडियो बॉयफ्रेंड को दिखाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। युवती पर आरोप है कि उसने विडियो कॉल के दौरान अपने बॉयफ्रेंड की डिमांड पर अपनी छोटी बहन के नहाते वक्त का विडियो दिखाया। युवती को अग्रीपाड़ा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 20 साल की युवती अपने परिवार के साथ बायकुला में रहती है। उसकी बड़ी बहन का दिनेश नाम के शादीशुदा शख्स से पिछले चार साल से अफेयर था। दिनेश के ती
पुलिस हिरासत में मौत मामले का संज्ञान ले हाई कोर्ट

पुलिस हिरासत में मौत मामले का संज्ञान ले हाई कोर्ट

मुंबई : सायन कोलीवाडा के विजय सिंह की कथित तौर पर पुलिस हिरासत में मौत का मामला बॉम्बे हाई कोर्ट तक जा पहुंचा है। गुरुवार को एक वकील ने याचिका दायर कर हाई कोर्ट से मामले को संज्ञान लेने और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में समिति का गठन कर जांच कराने की मांग की है। इस याचिका पर अवकाशकालीन पीठ के न्यायमूर्ति के.के. तातेड ने हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और याचिका को चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग के समक्ष रखने का आदेश जारी किया है। वडाला ट्रक टर्मिनल पुलिस स्टेशन ने दिवाली की रात में एक युगल के शिकायत पर विजय सिंह को हिरासत में लिया था। आरोप है कि युगल ने पहले विजय के साथ मारपीट की, फिर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराई। आरोप यह भी है कि पुलिसकर्मियों ने भी विजय को जमकर मारा-पीटा और पुलिस हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने परिजन की मांग पर अब तक ड्यूटी