Thursday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

भिवंडी क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छीनाझपटी के पांच मामले दर्ज

भिवंडी क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छीनाझपटी के पांच मामले दर्ज

भिवंडी : भिवंडी क्षेत्र में मोबाइल चोरी और छीनाझपटी के पांच अलग- अलग मामलों ने स्थानीय निवासियों को चौंका दिया है। पुलिस थानों से मिली जानकारी के अनुसार, ये घटनाएं शांतिनगर, निजामपुरा और भिवंडी शहर इलाकों में सामने आईं, जहां संदिग्धों ने राहगीरों को निशाना बनाकर उनके महंगे मोबाइल फोन छीन लिया है।पुलिस के मुताबिक पहली घटना शांतिनगर पुलिस स्टेशन सीमा के नागांव रोड़ पर हुई, जहां स्कूटी सवार संदिग्धो ने राह चलते व्यक्ति मोहम्मद फारूख इमामवक्ष हाश्मी से 10 हजार कीमत का मोबाइल फोन छीन लिया। दूसरी घटना निजामपुरा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में दर्ज हुई। जहां पर श्रीरंग नगर की रहने वाली संगिता दत्तु कंदुल मच्छी मार्केट तीनबर्ती आई हुई थी, अज्ञात व्यक्ति ने 10 हजार कीमत का मोबाइल फोन चोरी कर लिया। निजामपुर के रहने वाले कु. तन्वीर राजा गुल मोहम्मद शेख का भी मोबाइल फोन अज्ञात व्यक्ति ने हमजा होटल से चोरी ह
मलाड के संजीवनी हॉस्पिटल में नई सुविधाओं का भव्य उद्घाटन

मलाड के संजीवनी हॉस्पिटल में नई सुविधाओं का भव्य उद्घाटन

मुंबई, मलाड पूर्व स्थित भवानी चैंबर्स, केदारमल रोड पर संजीवनी हॉस्पिटल ने अपनी नई अत्याधुनिक फैसिलिटीज़ का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री और उत्तर मुंबई के सांसद पीयूष गोयल के कर कमलों द्वारा किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल और पद्म भूषण से सम्मानित राम नाईक, उत्तर मुंबई के जनसेवक और पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी, महाभारत में द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल, बिल्डर वसंत सेठिया, अपना घर के बिल्डर सुनील भागेरिया, सुशील जाजू, डॉ. धीरज बहुवा, डॉ. नवनीत कुमार और समाजसेवक अनिल मुरारका जैसे विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। इसके अलावा बड़ी संख्या में व्यापारी, उद्योगपति और समाजसेवक भी इस समारोह का हिस्सा बने। इस भव्य आयोजन का नेतृत्व और संचालन नेत्र विशेषज्ञ डॉ. श्याम अग्रवाल, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. राजेश बिन्याला, डॉ. सुमन सिंह रावत, डॉ. धवल अग्र
“दिंडोशी विधानसभा: क्या रूपेश कदम की चुनावी टक्कर में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट ) का दांव खतरे में?”

“दिंडोशी विधानसभा: क्या रूपेश कदम की चुनावी टक्कर में शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट ) का दांव खतरे में?”

पूजा तिवारी पांडेय मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है और मुंबई के दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी माहौल पूरी तरह से गर्माया हुआ है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं, मगर दिंडोशी में इस बार शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) और शिवसेना (शिंदे गुट) के बीच कड़ी टक्कर के बीच एक तीसरी ताकत ने भी अपनी जगह बना ली है। खुद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ युवा नेता रूपेश श्याम कदम ने पार्टी से बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, और उन्होंने अपने ही पूर्व साथियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दिंडोशी से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरते हुए रूपेश कदम ने जनता से भावुक अपील की है, “माय बाप जनता, एकदा सेवेची संधी द्या, संधीच सोन करून दाखवतो!” यानी “मेरी माँ-बाप जनता, मुझे सेवा का एक मौका दीजिए, मैं आपकी उम्मीदों पर
वसई-विरार नगर पालिका क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन पैसों की बारिश… दो करोड़ से ज्यादा जब्त

वसई-विरार नगर पालिका क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन पैसों की बारिश… दो करोड़ से ज्यादा जब्त

वसई: चुनावी दौर में वसई विरार शहर में पैसों की बारिश जारी है. लगातार दूसरे दिन विरार नगर पालिका की भराड़ी टीम ने 2 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की है। गुरुवार को भी नालासोपारा, मांडवी और मीरा रोड में 780 लाख रुपये की नकदी जब्त की गई. यह बेहिसाब पैसा बैंक की एटीएम वैन से ले जाया जा रहा था. वसई विरार नगर निगम की भरारी टीम को सूचना मिली कि एक बैंक की एटीएम वैन से बेहिसाब पैसे निकाले जा रहे हैं. शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे विरार पश्चिम के सब्जी बाजार इलाके में जाल बिछाया गया और बैंक की एटीएम वैन को जब्त कर लिया गया. इस वैन में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी मिली है. नगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त रमेश मनाले ने बताया कि फिलहाल गिनती जारी है. इस रकम का संबंधित के पास कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं था। इस नकदी को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंप दिया गया है. कार्
मालाड में महाछठपूजा का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

मालाड में महाछठपूजा का भव्य आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने की पूजा-अर्चना

मुंबई, मालाड (पूर्व) के कुश्ती महर्षि बुवा साळवी मैदान, बी.एम.सी. मैदान पर महाछठपूजा एकता मित्र मंडल द्वारा 14 वर्षों से निरंतर आयोजित हो रही महाछठपूजा का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस बार भी हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर छठ माई की पूजा और आराधना की, और अपने परिवारों के सुख-समृद्धि की कामना की। पूजा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ, जिसने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया और आयोजन में चार चांद लगाए। इस अवसर पर पूर्व स्थानीय विधायक और महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार सुनील प्रभु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छठ माई की पूजा कर आशीर्वाद लिया और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं। आयोजन में महाछठपूजा एकता मित्र मंडल के अध्यक्ष जगरनाथ वर्मा, प्रमुख सलाहकार डॉ. बी. सी. प्रसाद, सचिव संतोष नंदलाल सिंह, स्वागताध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, उपाध्यक्ष मनोज कुशवाहा, उप
दिंडोशी विधानसभा के विकास के लिए स्थानीय आमदार चाहिए : अॅड. भास्कर परब का सुनील प्रभु पर हमला

दिंडोशी विधानसभा के विकास के लिए स्थानीय आमदार चाहिए : अॅड. भास्कर परब का सुनील प्रभु पर हमला

मुंबई, दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के लोकप्रियउम्मीदवार एडवोकेट भास्कर परब ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व आमदार सुनील प्रभु पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परब ने कहा कि दिंडोशी का विकास सही मायनों में तब होगा, जब क्षेत्र को एक ऐसा आमदार मिलेगा जो स्थानीय हो और जो यहां की जनता की समस्याओं को समझ सके और उनके समाधान के लिए कार्यरत हो। परब के अनुसार, पिछले वर्षों में दिंडोशी में स्थानीय विकास की अनदेखी हुई है, और इस अनदेखी का परिणाम यह हुआ कि यहां के नागरिक पानी, सड़क, शौचालय, गटर और अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए भी संघर्ष कर रहे हैं। भास्कर परब का आरोप है कि दो बार आमदार रहे सुनील प्रभु ने केवल बिल्डरों और अपन विकास किया है, जबकि क्षेत्र की वास्तविक जरूरतों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने दिंडोशी में अस्पताल और एंबुलेंस सेवाओं की कमी पर चिंता जताते हुए कहा
दिंडोशी में संजय निरुपम के चुनाव प्रचार को मिला भारी जनसमर्थन…  आमदार सुनील प्रभु पर लगाए विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप

दिंडोशी में संजय निरुपम के चुनाव प्रचार को मिला भारी जनसमर्थन… आमदार सुनील प्रभु पर लगाए विकास कार्यों की अनदेखी के आरोप

मुंबई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत दिंडोशी विधानसभा सीट से महायुति और शिवसेना (शिंदे गुट) के उम्मीदवार संजय निरुपम का चुनाव प्रचार चरम पर है। दिंडोशी के उत्तर भारतीय समाज सहित सभी समुदायों के लोगों ने निरुपम के समर्थन में खुलकर साथ दिया है। निरुपम के राजनीतिक करियर को याद करते हुए समर्थकों का कहना की निरुपम ने कैसे मुंबई में छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण पर्व की सार्वजनिक शुरुआत करवाई, जो उत्तर भारतीय और बिहारीसमाज के लिए विशेष महत्व रखता है। इसी कारण से उत्तर भारतीय समाज का एक बड़ा हिस्सा संजय निरुपम को अपना सच्चा प्रतिनिधि मानता है और उनके समर्थन में एकजुट होकर खड़ा है। अपने भाषणों में संजय निरुपम ने मौजूदा आमदार सुनील प्रभु पर कड़ी आलोचना की है। उन्होंने प्रभु पर आरोप लगाया कि उनके लंबे कार्यकाल के बावजूद दिंडोशी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं। संजय निरुपम ने क
डोंबिवली के दो लोग पिस्तौल के साथ कल्याण में गिरफ्तार

डोंबिवली के दो लोग पिस्तौल के साथ कल्याण में गिरफ्तार

कल्याण : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी जारी रहने के बीच यहां की बाजार पुलिस ने सोमवार को कल्याण कृषि उपज बाजार समिति क्षेत्र में जाल बिछाकर डोंबिवली से दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पिस्तौल, जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं. एक का नाम विनय हरिहरन अय्यर (27) है। वह ओला उबर कार ड्राइवर के रूप में काम करता है। वे डोंबिवली पूर्व के राजाजी पथ इलाके में रहते हैं। दूसरे का नाम गणेश विनोद तिवारी (26) है। वे डोंबिवली के पास खोनी गांव इलाके में म्हाडा हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में रहते हैं। वे ड्राइवर का भी काम करते हैं. मार्केट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश सिंह गौड़ को गुप्त सूचना मिली कि कल्याण कृषि उत्पादन बाजार समिति क्षेत्र में फोर्टिस अस्पताल रोड पर दो आईएसएम एक रिक्शा में पिस्तौल और जिंदा कारतूस लेकर घूम रहे हैं। अपराध जांच दल के पुलिस निरीक्षक डुकले, सहायक पुलिस निरीक्
भायंदर, वसई में 36 पुलिस अधिकारियों का तबादला

भायंदर, वसई में 36 पुलिस अधिकारियों का तबादला

वसई: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने बुधवार दोपहर मुंबई, नवी मुंबई और मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय में 222 पुलिस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए. इसमें मुंबई से 173, नवी मुंबई से 19 और मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय से 36 पुलिस अधिकारी शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय चुनाव आयोग ने तबादलों को लेकर पुलिस महानिदेशक को निर्देश दिये थे. तदनुसार, एक आयुक्तालय में दो जिले होंगे और पुलिस महानिदेशक को उन पुलिस अधिकारियों को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया गया जिन्होंने 3 वर्ष पूरे कर लिए हैं। मुंबई, नवी मुंबई और मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय दो जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसलिए पुलिस कमिश्नर ने इस पुलिस कमिश्नरेट में 3 साल पूरा कर चुके पुलिसकर्मियों की सूची तलब की है. बुधवार दोपहर विशेष पुलिस महानिरीक्षक (स्थापना) के. एम। प्रसन्ना ने ये तब
कामा हॉस्पिटल प्रशासन का कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर भेजने से इनकार… 200 में से 96 कर्मचारियों ने की मांग

कामा हॉस्पिटल प्रशासन का कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी पर भेजने से इनकार… 200 में से 96 कर्मचारियों ने की मांग

मुंबई: नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारियों को चुनाव कार्य में लगाया जा रहा है. इसमें अस्पताल के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भी शामिल हैं. अस्पताल के करीब 50 फीसदी स्टाफ को चुनाव कार्य में लगा दिया गया है. चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा कामा अस्पताल के 200 में से 96 कर्मचारियों को चुनाव कार्य में भेजने का आदेश दिया गया था. हालांकि, इसके कारण मरीजों की देखभाल पर पड़ने वाले तनाव को देखते हुए, कामा अस्पताल प्रशासन ने चिकित्सा शिक्षा विभाग को सूचित किया है कि वे चुनाव कार्य के लिए कर्मचारियों को नहीं भेजेंगे। चुनाव कार्य में अस्पताल कर्मियों की नियुक्ति की जा रही है. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के चुनाव कार्य में चले जाने के बाद अस्पताल का कार्यभार अस्पताल में कार्यरत कर्मचारियों पर आ जाता है. यह अस्पताल की सफाई, ऑपरेटिंग रूम की सफाई, प्रयोगशाला पर