भिमा कोरेगांव मामला आरोपी की किताबों और सीडी पर सवाल
मुंबई : एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वी गोन्जाल्विस की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहे बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को आरोपी के कुछ किताबें और सीडी रखने के मकसद पर सवाल खड़ा किया जिनके नाम प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि इनमें राज्य के खिलाफ सामग्री हैं। उच्च न्यायालय ने जिन पुस्तकों और सीडी का जिक्र किया है उनमें मार्क्सिस्ट आर्काइव्स, कबीर कला मंच द्वारा जारी सीडी राज्य दमन विरोधी और लियो टॉलस्टाय की साहित्यिक कृति वार एंड पीस सहित अन्य शामिल हैं। न्यायमूर्ति सारंग कोतवाल की एकल पीठ ने कहा, सीडी राज्य दमन विरोधी का नाम ही अपने आप में कहता है कि इसमें राज्य के खिलाफ कुछ है, वहीं वार एंड पीस दूसरे देश में युद्ध के बारे में है। आपके (गोन्जाल्विस) पास घर पर ये किताबें और सीडी क्यों हैं? आपको अदालत को यह बताना होगा। न्यायाधीश ने शिक्षाविद गोन्जाल्विस और अन्य आरोपियों की जमानत अर