Wednesday, January 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

भिमा कोरेगांव मामला आरोपी की किताबों और सीडी पर सवाल

भिमा कोरेगांव मामला आरोपी की किताबों और सीडी पर सवाल

मुंबई : एल्गार परिषद-भीमा कोरेगांव मामले के आरोपी वी गोन्जाल्विस की जमानत अर्जी पर सुनवाई कर रहे बंबई उच्च न्यायालय ने बुधवार को आरोपी के कुछ किताबें और सीडी रखने के   मकसद पर सवाल खड़ा किया जिनके नाम प्रथम दृष्टया संकेत देते हैं कि इनमें राज्य के खिलाफ सामग्री हैं। उच्च न्यायालय ने जिन पुस्तकों और सीडी का जिक्र किया है उनमें  मार्क्सिस्ट आर्काइव्स, कबीर कला मंच द्वारा जारी सीडी राज्य दमन विरोधी और लियो टॉलस्टाय की साहित्यिक कृति वार एंड पीस सहित अन्य शामिल हैं। न्यायमूर्ति सारंग  कोतवाल की एकल पीठ ने कहा, सीडी राज्य दमन विरोधी का नाम ही अपने आप में कहता है कि इसमें राज्य के खिलाफ कुछ है, वहीं वार एंड पीस दूसरे देश में युद्ध के बारे में है।  आपके (गोन्जाल्विस) पास घर पर ये किताबें और सीडी क्यों हैं? आपको अदालत को यह बताना होगा। न्यायाधीश ने शिक्षाविद गोन्जाल्विस और अन्य आरोपियों की जमानत अर
शिवसेना-भाजपा में गठबंधन निश्चित : शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे

शिवसेना-भाजपा में गठबंधन निश्चित : शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे

मुंबई : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शिवसेना ने बुधवार को अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी। शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा के साथ तय हुए सीट बंटवारे के  फॉर्मूले में कोई बदलाव नहीं है। यानि शिवसेना और भाजपा प्रदेश में 50-50 प्रतिशत सीटों के फॉर्मूले पर चुनाव लड़ेंगी। उद्धव ठाकरे से जब सीटों के बंटवारे के बारे में पूछा गया, तो  उन्होंने कहा कि भाजपा और शिवसेना के बीच राजनीतिक गठबंधन की घोषणा इस साल लोकसभा चुनाव से पहले मुंबई में कर दी गई थी। सीट बंटवारे के जिस फॉर्मूले पर काम  किया है, उसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसी साल फरवरी में अमित शाह और उद्धव ठाकरे ने मुंबई में प्रेस कांफ्रेंस कर बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति बनने की  बात कही थी। हालां````कि, पिछले कुछ दिनों से सियासी गलियारे में चर्चा होने लगी थी कि भाजपा, शिवसेना से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी।
सस्ते घर खरीदने का मौका :  वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार

सस्ते घर खरीदने का मौका : वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार

मुंबई : बुधवार को राज्य के वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महानगर के 60 वर्ग मीटर क्षेत्र वाले घरों और महानगरों के अलावा अन्य शहरों और गांवों में 90 वर्ग मीटर क्षेत्र वाले  घरों के लिए जीएसटी दर 8 प्रतिशत से कम होने से निम्न आय वर्ग के लोगों को कम कीमत में किफायती घर मिलना संभव हो पाया है। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स काउंसिल द्वारा  हाउसिंग सेक्टर पर कर का बोझ कम करने से आम लोगों के हक का घर बनने के सपने को साकार करने में मदद मिली है। आवास क्षेत्र में, जीएसटी को पहले वस्तु और सेवाओं  की  आपूर्ति पर वैट और सेवा कर पर लगाया गया था। वस्तु और सेवा कर के अस्तित्व में आने के बाद, इस क्षेत्र के लिए पिछले करों के संयुक्त भार के साथ एक नई दर तय की  गई थी। लेकिन सामान्य तौर पर खुद के घर का सपना और इस क्षेत्र में मांग को देखते हुए, आवास क्षेत्र पर कर का बोझ कम हो गया। सरकार व वस्तु एवं सेवा कर प
गूगल पर फर्जी नामों से नंबर कर रहे पोस्ट, अब बिना OTP या PIN के ही खाली हो रहे अकाउंट

गूगल पर फर्जी नामों से नंबर कर रहे पोस्ट, अब बिना OTP या PIN के ही खाली हो रहे अकाउंट

मुंबई : मोबाइल पर ओटीपी और और पिन बताने के बाद अकाउंट से रुपये निकल जाने के कई मामले सामने आते हैं। हालांकि, साइबर ठगों ने अब ठगी का नया तरीका निकाला है। वे गूगल पर अपने फेक नामों से नंबर पोस्ट कर रहे हैं और उन नंबरों पर फोन करने वाले उनकी ठगी का शिकार हो रहे है। मुंबई की एक युवती ने ऑनलाइन नंबर सर्च करके शराब मंगाई और उसके 87,420 रुपये अकाउंट से निकल गए। वहीं दूसरे मामले में एक महिला ने अपने बैंक का अकाउंट नंबर ऑनलाइन सर्च किया और फिर उनके अकाउंट से 90 हजार रुपये लुट गए। हैरानी वाली बात यह है कि पीड़ितों ने न तो अपना ओटीपी बताया और न ही पिन। पोवई की 25 साल के युवती ने शराब की होम डिलीवरी सर्विस के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया। इंटरनैशनल बैंक में काम करने वाली इस युवती को स्टार वाइन शॉप का नंबर मिला। उसने फोन किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने उसे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस आईडी देते हुए मोबा
पति कर रहा था पड़ोसन का रेप, पत्नी बना रही थी विडियो : गिरफ्तार

पति कर रहा था पड़ोसन का रेप, पत्नी बना रही थी विडियो : गिरफ्तार

मुंबई : मुंबईपुलिस ने 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म और उसका विडियो वायरल करने के आरोप में 40 वर्षीय महिला और उसके 48 वर्षीय पति ब्रह्मदेव उपाध्याय को गिरफ्तार किया है। इस मामले में शामिल आरोपी महिला का बॉयफ्रेंड बाबर अली फरार है। पुलिस के अनुसार, गोरेगांव में रहने वाली पीड़िता की मार्च, 2017 में पड़ोसी महिला (आरोपी) से दोस्ती हुई। उस सहेली से पीड़िता अपना सुख-दुख साझा करती थी। आरोप है कि पीड़िता की मजबूरी को समझ उसकी मदद करने की बजाए आरोपी महिला ने ये बातें पति ब्रह्मदेव को बताईं। ब्रह्मदेव की नीयत खराब हो गई और उसने पत्नी पर दबाव डालकर एक दिन पीड़िता को घर बुलाया। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और उसका रेप किया। शर्मनाक बात तो यह रही कि इस घिनौनी हरकत को ब्रह्मदेव की पत्नी मोबाइल से शूट कर रही थी। कुछ दिनों बाद आरोपी महिला ने यह सब अपने बॉयफ्रेंड बाबर को बता दी। अब बाबर भी उ
RTI से पता चली अच्छी खबर, मुंबई में 5 साल में 20% घटी शिशु मृत्यु दर

RTI से पता चली अच्छी खबर, मुंबई में 5 साल में 20% घटी शिशु मृत्यु दर

मुंबई : मुंबई के लिए एक अच्छी खबर है। शहर में पिछले पांच सालों में शिशु मृत्यु दर के मामलों में 20 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। आंकड़ों के अनुसार, 2013 में मुंबई में 4,626 शिशुओं की जन्म के फौरन बाद मृत्यु हुई थी, जो 2018 में घटकर 3,723 रह गई। हालांकि इस दौरान कुछ वॉर्ड में शिशु मृत्यु दर में अप्रत्याशित वृद्धि भी दर्ज हुई है। सूचना के अधिकार के तहत बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 5 सालों में 25,884 शिशुओं की मौत हुई है, हालांकि राहत की बात यह है कि 2013 की तुलना में आंकड़ों में कमी आई है। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इसके तहत लोगों को जागरूक करने के साथ ही गर्भावस्था के दौरान विशेष देखभाल और जांच के लिए बीएमसी अस्पतालों और मैटरनिटी होम में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्वास्थ्य
जोगेश्वरी स्थित बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में 7 महीनों से बंद है मोतियाबिंद की सर्जरी

जोगेश्वरी स्थित बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में 7 महीनों से बंद है मोतियाबिंद की सर्जरी

मुंबई : जोगेश्वरी स्थित बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा सेंटर में पिछले 7 महीने से मोतियाबिंद के ऑपरेशन बंद हैं। अस्पताल आने वाले मरीजों को बीएमसी के दूसरे अस्पतालों में भेजा जा रहा है। प्रशासन से जुड़े लोगों के अनुसार, सर्जरी शुरू करने में और भी वक्त लग सकता है। बता दें कि जनवरी में यहां हुई मोतियाबिंद की सर्जरी के बाद 7 मरीजों की आंखों को नुकसान हुआ था, जिसके बाद बीएमसी ने यहां मोतियाबिंद की सर्जरी पर रोक लगा दी थी। सुरेश कुमार (बदला हुआ नाम) जोगेश्वरी रहते हैं कि आंख में जलन और दर्द होने के बाद, जब वह ट्रॉमा सेंटर गए, तो उन्हें कूपर अस्पताल भेज दिया गया। सुरेश ने बताया कि अस्पताल के डॉक्टरों ने उनसे कहा कि फिलहाल यहां सुविधा बंद है, इसलिए आप बीएमसी के दूसरे अस्पताल चले जाएं। सूत्रों के अनुसार, रोजाना 10-12 लोग ट्रॉमा सेंटर आते हैं, जिन्हें दूसरे अस्पतालों में भेजा जाता है। कूपर और ट्रॉमा सेंटर क
विपक्ष के 17 विधायक प्रवेश की कतार में : केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे

विपक्ष के 17 विधायक प्रवेश की कतार में : केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे

मुंबई : केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राव साहेब दानवे ने दावा किया है कि राज्य में विपक्षी दलों के 17 विधायक भाजपा में प्रवेश के लिए कतार में खड़े हैं। इनमें से चार आगामी 31 तारीख को भोकरदन में भाजपा में प्रवेश करेंगे। वे राज्य में जारी राजनीतिक उथलपुथल के बारे में जालना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पर  जोरदार टिप्पणी करते हुए दानवे ने कहा कि अजित पवार के पास अब कोई झंडा नहीं बचा है। उनके झंडे की छड़ी हमारे हाथ में आ गई है। उनके नजदीक के लोग भगवा झंडा के  पास आ गए हैं। हम लंबे समय से उन्हें भगवा के बारे में बता रहे थे, लेकिन वे सुन नहीं रहे थे। अब लोगों ने दिखा दिया है कि भगवा कैसा है। दानवे ने कहा कि विपक्ष के कई  विधायक भाजपा में प्रवेश करना चाहते हैं। पद्मसिंह पाटिल के बेटे राणा जगजीत सिंह राष्ट्रवादी की सभा में उपस्थित नहीं हुए, इसका ख्या
कभी भी हो सकती है युति की घोषणा : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

कभी भी हो सकती है युति की घोषणा : मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस

मुंबई : लोकसभा चुनाव के पहले मीडिया में इस बात की बहुत चर्चा थी कि भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना में गठबंधन (युति) नहीं होगी, लेकिन हमने एक दिन युति की घोषणा कर दी,  अब विधानसभा चुनाव में भी ऐसा ही होगा। ऐसी झटपट युति होगी कि आपको पता भी नहीं चल पाएगा। यह विश्वास राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने व्यक्त किया। वे  मंगलवार को महाजनादेश यात्रा के दौरान बीड में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ग्राम विकास मंत्री पंकजा मुंडे, यात्रा प्रमुख और प्रदेश  महासचिव सुजीत सिंह ठाकुर, सांसद प्रीतम मुंडे, विधायक सुरेश धस और भाजपा प्रदेश सह मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाजनादेश यात्रा का अगले चरण में कई कांग्रेस, राकांपा के विधायक और विभिन्न दलों के लोग स्वागत करने वाले हैं। हमें यह स्वीकार है। कार्यकर्ता के बारे  में भाजपा की ओ
तारीफ करके फंसे कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पार्टी कर सकती है कार्रवाई

तारीफ करके फंसे कांग्रेस सांसद शशि थरूर, पार्टी कर सकती है कार्रवाई

नई दिल्ली: पीएम मोदी की तारीफ करने पर कांग्रेस पार्टी ने केरल से अपने सांसद और नेता शशि थरूर से जवाब मांगने का फैसला किया है. बीते हफ्ते शशि थरूर, कांग्रेस नेता और अपने सहयोगी जयराम रमेश के बयान के समर्थन में आए थे. जयराम रमेश ने कहा था, 'पीएम मोदी के शासन का मॉडल 'पूरी तरह नकारात्मक गाथा' नहीं है और उनके काम के महत्व को स्वीकार नहीं करना और हर समय उन्हें खलनायक की तरह पेश करके कुछ हासिल नहीं होने वाला है. रमेश ने कहा था कि यह वक्त है कि हम मोदी के काम और 2014 से 2019 के बीच उन्होंने जो किया उसके महत्व को समझें, जिसके कारण वह सत्ता में लौटे. इसी के कारण 30 प्रतिशत मतदाताओं ने उनकी सत्ता वापसी करवाई. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 37.4 प्रतिशत वोट मिले जबकि सत्तारूढ़ राजग को कुल मिलाकर 45 प्रतिशत वोट हासिल हुए. इसके बाद शशि थरूर (Shashi Tharoor) का बयान सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था,