चिदंबरम के वकील ने SC में उठाए सवाल- न भाग रहे, न सत्ता में, फिर गिरफ्तारी क्यों?
INX मीडिया केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) वाले मामले में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की ओर से कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें रखीं. इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी ने पी. चिदंबरम को सिर्फ अपमानित करने के लिए गिरफ्तार किया है. यह मामला इतना गंभीर नहीं है कि जमानत न मिले.
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि जमानत के लिए जिन मांगों को पूरा करना होता है, वह उसके लिए तैयार हैं. वो कहीं जा भी नहीं रहे हैं. ऐसे में चिदंबरम को गिरफ्तार क्यों किया गया है, एजेंसी ने सिर्फ उन्हें अपमानित करने के लिए गिरफ्तार किया है.
अदालत में वकील ने कहा कि भाग जाने का रिस्क तो जब तक सामने नहीं आता है तब तक आतंक का मामला ना हो. वहीं अगर मामला सबूतों से छेड़छाड़ का हो तो अब वह सत्ता में भी नहीं हैं, ऐसे में वे क