मालाड पूर्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
मुंबई, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मालाड (पूर्व) के कुरार विलेज स्थित स्वामी विवेकानंद हाईस्कूल और जूनियर कॉलेज में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व मंत्री एवं भारतीय सर्व समाज सेवासंघ के अध्यक्ष राम कुमार वालिया और डॉ. नूतन समशेर सिंह ने किया। इस अवसर पर समाज में महिलाओं के योगदान को सम्मानित किया गया और उनके सशक्तिकरण को लेकर प्रेरणादायक विचार साझा किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि PSI श्रीमती मृणाल माने ने बढ़ती नशे की लत और साइबर अपराध से बचाव के उपायों पर प्रकाश डाला। उन्होंने माताओं को विशेष रूप से जागरूक किया कि वे अपने परिवार को इन खतरों से कैसे सुरक्षित रख सकती हैं।
इसके बाद मुख्याध्यापक संघटना की सचिव एवं प्राचार्य, श्रीमती वीणा दोनवलकर ने शिक्षा की गुणवत्ता और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्हों









