MMRDA ने रिलायंस से बकाया वसूला 1250 करोड़ रुपये
मुंबई : मुंबई महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने पिछले एक साल में तीन अलग-अलग मामलों में मुकेश अंबानी की रिलायंस से बतौर जुर्माना 1250 करोड़ रुपये नकद वसूल किए और 1312 करोड़ रुपये बैंक गारंटी ली है। उसके बाद ही प्राधिकरण ने रिलायंस को पार्ट ओसी दिया। साल 2005 से 2007 के बीच बीकेसी में भूखंड देने के लिए एमएमआरडीए ने निविदा मंगाई थी।
बीकेसी में भूखंड हासिल करने के लिए देश की कई सारी जानी मानी दिग्गज कंपनियों ने बोली लगाई। निविदा प्रक्रिया में ज्यादातर भूखंड मुकेश अंबानी की रिलायंस कंपनी की झोली में आया। जे.एच. अंबानी फाउंडेशन ने स्कूल के लिए प्लॉट नंबर एसएफ-7 और एफ-9 प्लॉट हासिल किया। इस मामले में कई तरह की खामियां पाने पर प्राधिकरण ने अंबानी फाउंडेशन पर 32.60 करोड़ रुपये बतौर जुर्माना लगाया और वसूल भी किया।
उसके बाद ही 9 जनवरी, 2019 को बकाया निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति









