ठेका मजदूरों को जून के बाद मिलेगी न्यूनतम मजदूरी- आयुक्त
भिवंडी, भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को जून के बाद न्यूनतम वेतन दिया जाएगा। ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन देने का आश्वासन श्रमजीवी कामगार संगठन के पदाधिकारियों द्वारा मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा करने के बाद मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिया है। . ज्ञात हो कि मनपा जलापूर्ति विभाग में लगभग १५ वर्षों से ठेका पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन नियम के अनुसार वेतन सहित भविष्य निर्वाह निधि, साप्ताहिक छुट्टी मिलने, मजदूरों को गणवेश देने एवं ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को मनपा द्वारा परिचय पत्र आदि देने की मांग को लेकर श्रमजीवी कामगार संगठन ने मनपा आयुक्त को पत्र दिया था। श्रमजीवी कामगार संगठन ने कई वर्षों से जलापूर्ति विभाग में ठेके पर काम करने वाले मजदूरों को न्यूनतम वेतन नियम के अनुसार माह जून क









