मुंबई: बोरीवली पुलिस के अंतर्गत 70 साल के एक बुजुर्ग की दो अज्ञात लोगों ने गला और नाक दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लूटपाट करने के इरादे से फैक्ट्री लेन स्थित बुजुर्ग के घर में घुसे थे। मृतक की पहचान वामन जोशी के तौर पर की गई है। वामन के बेटे विलास की शिकायत पर घटना की जांच बोरीवली पुलिस कर रही है।
मुंबई : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के विरार ईस्ट में सोमवार देर शाम 15 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। उस वक्त वह अपने दोस्त के साथ थी। सुनसान इलाका देखकर वहां पहुंचे दो लोगों ने छात्रा के दोस्त को पेड़ से बांध दिया और उसके सामने ही अंजाम दिया। छात्रा ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि दोनों आरोपियों में से एक ऑटो रिक्शा चालक हो सकता है। कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा के पिता ने बुधवार को विरार पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अपनी तहरीर में उन्होंने कहा कि यह घटना सोमवार रात लगभग आठ बजे हुई, जब लड़की अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रही थी। वह रास्ते में अपने एक स्कूली दोस्त (16) से मिली। दोनों एक सुनसान सड़क पर चल रहे थे। तभी वहां दो आदमी आए। उनमें से एक मोटा थी और दूसरा दुबला था। दोनों ने उन्हें स्कूल के पीछे एक उजाड़ जगह पर खींच लिया।
पुलिस को दिए बयान में किशो
ठाणे: ठाणे अपराध शाखा पुलिस ने 12 साल से हत्या के मामले में फरार आरोपी 62 वर्षीय राजकुमार राजावत को मध्य प्रदेश के भिंड से गिरफ्तार किया है। पुलिस राजावत के अन्य तीन साथियों की तलाश में है। बता दें कि राजस्थान का शैलेन्द्र सिंह शेखावत लोगों को विदेश में नौकरी दिलाता था। भिंड निवासी नरेंद्र सिंह राजावत तथा पिंटू सिंह राजावत ने भी विदेश में नौकरी पाने के लिए शैलेन्द्र को रुपये दिए थे। लेकिन, नौकरी नहीं मिली, तो नरेंद्र और पिंटू ने पैसे मांगे। पैसे नहीं मिलने पर नरेंद्र और पिंटू ने राजकुमार तथा ऋषि डॉग के साथ मिलकर 21 मार्च 2007 को शैलेन्द्र की हत्या कर दी थी।
मुंबई: गोरेगांव पुलिस के अंतर्गत मोतीलाल नगर में 24 वर्षीय एक युवक ने खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान पूर्व नगरसेवक दिलीप शिंदे के भतीजे सागर शिंदे के तौर पर की गई है। घटना बुधवार दोपहर की है। पुलिस आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
मुंबई: एक महिला पुलिसकर्मी का पीछा करने, गाली-गलौज और गलत तरीके से शरीर को छूने के आरोप में आजाद मैदान पुलिस ने मंगलवार को एक पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी पुलिस सब इंस्पेक्टर का नाम विनोद बल्लाल है। हालांकि, आरोपी पीएसआई बल्लाल को कोर्ट से जमानत मिल गई है।
हैदराबाद : सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपने घर में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK)को हराकर उसका विजय रथ रोक दिया है। चेन्नै की टीम ने मेजबान के सामने 133 रनों का आसान सा लक्ष्य रखा था, जिसे उसने सिर्फ 4 विकेट गंवकर अपने नाम कर लिया। इस सीजन में अपना 8वां मैच खेल रही हैदराबाद की यह चौथी जीत है। सनराइजर्स के लिए दोनों ओपनर डेविड वॉर्नर (50) और जॉनी बेयरस्टो (61*) ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। वॉर्नर को उनकी तेज-तर्रार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स को वॉर्नर और बेयरस्टो ने उम्दा शुरुआत दी। भले ही डेविड वॉर्नर पावर प्ले के भीतर आउट हो गए, लेकिन 5.4 ओवर में जब वह आउट हुए थे, तब अपनी 25 बॉल की पारी में वह 50 रन बना चुके थे। वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 10 चौके जमाए। इसकी बदौलत सनराइजर्स की टीम छोटे स्कोर का पीछा करते हुए मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी थी।
कल्याण: दो भाइयों का अपहरण कर उनके साथ मारपीट की घटना सामने आई है। डोंबिवली पुलिस स्टेशन में पुलिस ने तानाजी, विनय, संजय के खिलाफ मामला किया है। डोंबिवली (पूर्व) दत्तनगर लेखा भवन, एकता बिल्डिंग में रहने वाले मंगेश शेलार बिल्डिंग के नीचे खड़े थे, तभी तानाजी गाड़ी लेकर विनय और संजय के साथ आया। तीनों ने मंगेश को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाया और खंबलपाडा स्थित एक बिल्डिंग में ले गए। उससे 2 लाख रुपये और जान से माने की धमकी दी। मंगेश ने फोन कर अपने चचेरे भाई सोमनाथ को बुलाया। सोमनाथ के पहुंचने पर आरोपियों ने दोनों की पिटाई की और सोमनाथ के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। इसके बाद दोनों को मुरबाड सरल गांव के फॉर्म हाउस पर ले गए, जहां दोनों को स्विमिंग पूल में डुबोकर मारने की कोशिश की।
भिवंडी: आर्थिक तंगी के चलते भिवंडी में पावर लूम मजदूरों की आत्महत्या करने की घटनाएं दिनो-दिन बढ़ती जा रही हैं। खाड़ी पार इलाके में रहने वाले पावर लूम मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने आत्महत्या की है। पुलिस के अनुसार, हाजरा चॉल में रहने वाला शौकत शेख (40) ने आत्महत्या की है। उसके दोस्त नूर अंसारी ने काम से लौटने के बाद इसकी जानकारी निजामपुर पुलिस को दी।
मुंबई : पुलवामा हमले सीआरपीएफ जवानों की शहादत के बाद देश में सेना, पुलिस एवं अन्य जांच एजेंसियों के प्रति लोगों में सहानुभति और सम्मान काफी बढ़ गया है। लेकिन एक राजस्थानी ठग इसी सम्मान से खिलवाड़ कर रहा था। वह सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े जवानों के प्रति लोगों में विश्वास, सहानुभूति और सम्मान का लाभ उठाकर ओएलएक्स पर ठगी का कारोबार चला रहा था। हैरानी की बात यह है कि पुलिस द्वारा पकड़ा गया यह ठग सिर्फ पांचवी तक ही पढ़ा-लिखा है। बता दें कि www.olx.inनामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर फर्जी आईडी बनाकर सीआईएसएफ जवानों को सस्ते में मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कार, सोना आदि बेचने का झांसा दिया गया और जवानों से उनके पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जानकारी ले ली। बाद में ओएलएक्स विज्ञापनों के जरिए ऐसा आभास कराने लगा मानों सीआईएसएफ जवान ही मोबाइल फोन, मोटरसाइकिल, कार, सोना आदि बेच रहे हैं। विज्ञ
मुंबई : लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को जोरदार फटका लगा है। केंद्र सरकार ने गूगल और एपल से कहा है कि वे अपने ऐप स्टोर्स से टिकटॉक को हटा लें। यह जानकारी इस मामले से जुड़े लोगों ने दी है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को मद्रास हाई कोर्ट की तरफ से इस ऐप पर लगाई गई पाबंदी पर स्टे देने से इनकार कर दिया था और इसके बाद मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने यह कदम उठाया है।
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई की अगली तारीख २२ अप्रैल रखी है। घटनाक्रम की जानकारी रखनेवाले ने बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का ऑर्डर इस ऐप के और डाउनलोड्स को रोकने में मदद करेगा। लेकिन जिन लोगों ने पहले ही टिकटॉप ऐप को डाउनलोड कर रखा है, वह अपने स्मार्टफोन पर इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। एक जानकार के अनुसार हाई कोर्ट ने सरकार से