सफाई करने उतरे मजदूर की मौत, ४ अस्पताल में
मुंबई : शनिवार की आधी रात को ग्रांट रोड स्थित पानी के चेंबर की सफाई करने उतरे ५ मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि ४ अन्य बेसुध हो गए। आनन-फानन में उन्हें पास के नायर अस्पताल ले जाया गया, जहां अब उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। बीएमसी आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, अगस्त क्रांति मैदान के पास वॉटर चेंबर की सफाई के साथ ही पाइप लाइन में आई लीकेज को दूर करने के लिए ५ मजदूर गए थे। एक मजदूर वहां काम कर रहा था कि अचानक चेंबर में गिर गया। उसे बाहर निकालने के लिए उसके दूसरे साथी भी अंदर उतरे, मगर चेंबर में मौजूद गैस की चेपट में आने से उनका दम घुटने लगा और वे बेसुध हो गए। उन सभी को नायर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक को मृत घोषित कर दिया गया।
अस्पताल के डीन डॉ. रमेश भारमल ने कहा 'शनिवार की मध्य रात्रि में ५ लोगों को अस्पताल लाया गया था। इसमें से एक की पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक की प









