अवैध धंधो पर कमर कसी पालघर पुलिस ; बड़े पैमाने पर अवैध रेती सहित तंबाखू पर बड़ी कार्रवाई
कईयो पर अपराधिक मामला दर्ज,52 लाख का माल जप्त,मचा अवैध माफियाओ में हड़कंप
पालघर ; अक्सर देखा जाता है कि किसी भी विभाग में गैर क़ानूनी चीजों पर कार्रवाई होती है तो कम होने बजाए बढ़ता ही जाता है,लेकिन पिछले कई माह से पालघर पुलिस अवैध कारोबारियो के अवैध धंधो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर उनपर अंकुश लगाते दिखाई दे रहे है। इसके बावजूद भी चोरी छुपे अवैध माफियाओ अवैध धंध करने से पीछे हटते नहीं दिखाई दे रहे है,लेकिन जिस तरह से पालघर पुलिस डंके की चोट पर कार्रवाई कर रही है ऐसे में अवैध माफियाओ के खेमे में हड़कंप सा मचा है। या साफ शब्दों में कहे तो पसीने छूटते दिख रहे है। ज्ञात हो कि *आदेश के बाद शुरू हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई ;* अगस्त 2018 में नव नियुक्त पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने अपना पदभार ग्रहण किया था और उसी दिन से अवैध धंधो के साथ - साथ हर दिशा में अपनी पैनी नजर गड़ा दी। जिसके बाद जिले के विभिन्









