100 करोड़ लगाने के बाद भी नतीजा जीरो
मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अस्पतालों को जोड़ने वाली हेल्थ मैनेजमेंट इन्फर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा लगा दिए गए हैं। लेकिन अब तक अस्पतालों में यह किसी न किसी वजह से अटकी पड़ी है। पिछले पांच सालों से इसे शुरू करने के तमाम प्रयास फेल ही साबित हुए हैं। इसी कड़ी में आज स्थाई समिति में फिर उपकरण खरीदी के लिए 7 करोड़ का प्रस्ताव लाया गया है। एक अधिकारी के मुताबिक, नायर, कस्तूरबा, कूपर, राजावाडी, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल में ही केवल 60 करोड़ रुपये का हार्डवेयर लगाया जा रहा है, जबकि सॉफ्टवेयर पर 40 करोड़ से ज्यादा का खर्च हो चुका है। इतनी महंगी लागत से खरीदे गए उपकरणों का उपयोग पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है। अब तक प्रॉजेक्ट का पूरी तरह से ट्रायल में भी नहीं शुरू हुआ है। अस्पतालों में डॉक्टर कंप्यूटर में जानकारी भरने के लिए डाटा ऑपरेटर मांग रहे हैं, जब









