
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का ऐलान कभी भी: चंद्रकांत पाटील
शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की इस चर्चा को राज्य में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटील के बयान ने हवा दी है। उन्होंने गुरुवार को मंत्रालय में पत्रकारों से कहा कि शिवसेना-बीजेपी के बीच रोज बैठकें होती रहती हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना-बीजेपी गठबंधन का ऐलान कभी भी हो सकता है। खबर है कि शिवसेना ने बीजेपी के सामने विधानसभा की 288 सीटों के बराबर-बराबर बंटवारे की शर्त रखी है।
वहीं लोकसभा के लिए 2014 के बंटवारे को ही यथावत रखने का प्रस्ताव दिया है। इसमें भी शिवसेना की शर्त यह है कि पालघर की सीट उसे दी जाए। इस बीच शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राऊत ने कहा कि उन्हें गठबंधन की चर्चा के बारे में कुछ मालूम नहीं है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'जहां कहीं भी और जिस किसी के बीच भी यह चर्चा चल रही है उसे चलने दो। प्रपोजल भेजने और स्वीकारने के लिए शिवसेना कोई मैरिज ब्यू