Monday, September 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

महाराष्ट्र

डांस बार के खिलाफ अध्यादेश पर विचार कर रही है  राज्य सरकार

डांस बार के खिलाफ अध्यादेश पर विचार कर रही है राज्य सरकार

मुंबई: महाराष्ट्र में फिर से डांस बार खोलने का मार्ग प्रशस्त करने वाले हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इसे रोकने के लिए एक अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। हाई कोर्ट ने डांस बार को लाइसेंस देने और उनके संचालन पर प्रतिबंध लगाने वाले 2016 के एक कानून के कुछ प्रावधानों को गुरुवार को रद्द करते हुए कहा कि इन पर 'नियमन' हो सकते है लेकिन 'पूर्ण प्रतिबंध' नहीं। वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के सांस्कृतिक तानेबाने की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार डांस बारों को फिर से खोलने से रोकने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य सरकार हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है लेकिन वह अपने रुख पर कायम है कि डांस बार को खुलने नहीं दिया जा सकता। वित्त एवं योजना मंत्री ने बताया कि अगले सप्ताह राज्य मंत्रिमंडल की सा
महिला ने कोर्ट में धोखा देकर शादी करने का लगाया आरोप

महिला ने कोर्ट में धोखा देकर शादी करने का लगाया आरोप

मुंबई, बॉम्बे हाई कोर्ट ने महिला की शिकायत के बाद 47 वर्षीय एक पुरुष को चौथी बीवी से मिलने से रोक दिया है। पीड़ित महिला का कहना है कि आरोपी ने धोखा देकर उससे शादी की है तथा ससुराल वाले अब उसके दो महीने के बच्चे को सौंपने की मांग कर रहे हैं। 22 वर्षीय एक महिला ने बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में यह शिकायत की थी कि उसके पति ने धोखा देकर शादी किया है। आरोपी पति इस समय धोखाधड़ी के एक मामले में दुबई की जेल में है। पति ने यह नहीं बताया कि उसकी पहले से ही तीन बीबियां और हैं। यह शिकायत महिला ने घरेलू हिंसा से महिलाओं को संरक्षण (डीवी) कानून, 2005 के तहत की है। महिला ने अपनी शिकायत में यह भी बताया कि उसका पति, उसकी मां और बहन उसे बार-बार अपने बेटे को उन्हें सौंपने की धमकी देते रहे हैं। लेकिन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 3 जनवरी को महिला की फरियाद को नहीं सुना। इस पर महिला ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई और न्यायाध
मराठाओं का पिछड़ापन कम करेगा आरक्षण: सरकार

मराठाओं का पिछड़ापन कम करेगा आरक्षण: सरकार

मुंबई: शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय को 16 प्रतिशत आरक्षण देने के अपने फैसले पर अडिग रहते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है कि इस आरक्षण का उद्देश्य इस समुदाय को सामाजिक एवं आर्थिक पिछड़ेपन से बाहर निकालना है। सरकार ने समुदाय के आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं के जवाब में उच्च न्यायालय में अपना हलफनामा दायर किया। हलफनामे में सरकार ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा तय की गई 50 प्रतिशत आरक्षण की अधिकतम सीमा सभी राज्यों पर लागू नहीं की जा सकती। महाराष्ट्र विधानमंडल ने 30 नवंबर 2018 को एक विधेयक पारित किया, जिसमें मराठाओं को शिक्षा और सरकारी नौकरियों में 16 प्रतिशत आरक्षण का प्रस्ताव था। सरकार ने मराठाओं को सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्ग घोषित किया है। हलफनामे में दावा किया गया कि सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग के सृजन, मराठा समुदाय को इस श्र
5,600 करोड़ के NSEL घोटाले में 71 पर केस, 13 हजार से ज्यादा निवेशकों को लगी चपत

5,600 करोड़ के NSEL घोटाले में 71 पर केस, 13 हजार से ज्यादा निवेशकों को लगी चपत

मुंबई: सरकार ने गंभीर घोटाला जांच कार्यालय (एसएफआईओ) को 5,600 करोड़ रुपये के एनएसईएल घोटाले में लिप्त 71 लोगों और कंपनियों पर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। इनमें प्रमुख रूप से अंधेरी की एक कंपनी ‘63 मून्स’, अब बंद हुए स्पॉट ऐक्सचेंज और इसके संस्थापक जिग्नेश शाह शामिल हैं। इस घोटाले से करीब 13,000 निवेशकों को चपत लगी है। एसएफआईओ को 17 डिफॉल्टर कंपनियों के विरुद्ध समापन याचिका अर्थात बंद करने की याचिका दायर करनी होंगी। उसे इन कंपनियों के ऑडिटर और बाजार नियामक सेबी से इस घोटाले में कथित रूप से शामिल अनेक शेयर ब्रोकरों के विरुद्ध भी आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है। इस बीच, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने इस घोटाले में 63 मून्स के पूर्व सीएफओ शशिधर कोटियन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे हिरासत में लेने के लिए शुक्रवार को लोकल कोर्ट में पेश किया गया। जांच अधिकारी ने बत
मानिसक रूप से अस्वस्थ लड़की से रेप, बालों की ओर इशारा कर बताई आरोपी की पहचान, गिरफ्तार

मानिसक रूप से अस्वस्थ लड़की से रेप, बालों की ओर इशारा कर बताई आरोपी की पहचान, गिरफ्तार

मुंबई, दहिसर क्राइम ब्रांच ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील जाधव और अतुल आव्हाड की टीम ने खुर्शीद शोयब अहमद कातार को विरार से पकड़ा। लड़की को जब कुछ दिन पहले पेट में दर्द हुआ, तो उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गई। उसी में पता चला कि वह गर्भवती है।इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इंस्पेक्टर गवस और अश्विनी देवेलकर को लड़की से पूछताछ के लिए भेजा गया। लड़की बोल सकती नहीं थी, इसलिए उससे इशारों में सब कुछ पूछा गया। इसी में उसने अपने सिर पर हाथ फेरा। क्राइम ब्रांच टीम ने तब उससे पूछा कि क्या आरोपी सैलून वाला है, तो लड़की इशारों में 'हां-हां' करने लगी। गिरफ्तार हुआ आरोपी इसके बाद उसके घर के आसपास के करीब एक दर्जन सलून वालों के बारे में जानकारी निकाली गई। उसी में एक खुर्शीद सलून वाला गा
कातिल बाबा के गुनाहों का हिसाब, अब जेल से बाहर आना नामुमकिन

कातिल बाबा के गुनाहों का हिसाब, अब जेल से बाहर आना नामुमकिन

मुंबई: दस-दस साल जमा बीस साल पहले ही कैद हो चुकी थी. पर अब तो साल की गिनती का भी कोई मतलब नहीं रह गया. क्योंकि यहां तो बाबा की पूरी उम्र ही कैद कर दी गई है. यानी अब जब तक ज़िंदगी है सलाखों के पीछे ही है. गुरमीत राम रहीम और उसके तीन गुर्गों को पत्रकार रामचंद्र प्रजापति के कत्ल के इलज़ाम में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने उम्र कैद की सज़ा सुना दी है. खास बात ये है कि राम रहीम को इस सज़ा की खबर भी उसी जेल में दी गई जिस जेल में वो 2017 से कैदी नंबर 1997 के नाम से पहली किश्त के तहत मिली बीस साल कैद की सज़ा काट रहा है. ज़िंदगीभर जेल में रहेंगे बाबा 2009 में बाबा राम रहीम कैसे थे. 2019 में कैसे कैसे हो गए. और 2029 में तो ना जाने कैसे होंगे. क्योंकि अब ये तय हो गया है कि पहले से साध्वियों के बलात्कार के जुर्म में 2017 से 20 साल की जेल काट रहे बाबा अभी लंबे वक्त यहीं रहेंगे. क्योंकि रामचंद्र छत्र
लड़कियों को बंधक बनाकर यौनशोषण,पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लड़की को रेस्क्यू किया

लड़कियों को बंधक बनाकर यौनशोषण,पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लड़की को रेस्क्यू किया

मुंबई, एक खौफनाक सीरियल किलर के चंगुल में फंसने के बावजूद बाल-बाल बच गई. वरना वो अपने होने वाले कातिल का आठवां शिकार होने जा रही थी. जी हां, कहानी है अमेरिका के साउथ कैरोलीना की, जहां एक रिस्की ऑपरेशन में पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लड़की को रेस्क्यू किया था. बात जून 2017 की है. एक वहशी कातिल ने उस लड़की को बंधक बनाया था. वो कातिल पहले उस लड़की के ब्वॉयफ्रेंड का क़त्ल कर चुका था. मौका-ए-वारदात एक रिहायशी इलाके में था. जहां अमेरिकी पुलिस का ऑपरेशन मुश्किल हो रहा था. वहां एक कंटेनर के अंदर लड़की को बंधक बनाया गया था. पुलिस ने इलेक्ट्रिक कटर से गुड्स कंटेनर का दीवार काटने की कोशिश की. जिसमें पुलिस सफल हो गई. और फिर घुप्प अंधेरे में पुलिस अंदर घुसी. इसके बाद जो मंजर सामने था, उसे देखकर आम आदमी तो क्या किसी पुलिसवाले के पैरों तले से ज़मीन खिसक जाना कोई बड़ी बात नहीं थी. कंटेनर के बिल्कुल आख़
महिला सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज

महिला सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज

मुंबई, मुंबई में एक निजी कंपनी के 45 वर्षीय वरिष्ठ अधिकारी पर अपनी महिला सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाए कि आरोपी उसी कंपनी में संचालन प्रमुख के तौर पर काम करता है। उसने उसे चार जनवरी को बांद्रा के रेस्ट्रॉन्ट में ऑफिस के काम पर चर्चा के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि चेंबूर की रहने वाली महिला उस दिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर वहां पहुंची। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी वहां अंधेरी इलाके से अपनी कार में आया और कहा कि वह गाड़ी में ही बातचीत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस के ऑफिसर ने बताया कि महिला जब कार में बैठी तो अधिकारी ने उस पर अश्लील फब्तियां कसीं और उसके साथ गालीगलौच करने के अलावा गलत ढंग से छुआ। मुंबई पुलिस के सीनियर अफसर ने कहा कि महिला ने इसकी शिकायत कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में की
इंजेक्शन के ओवर डोज से जच्चा-बच्चा की मौत!

इंजेक्शन के ओवर डोज से जच्चा-बच्चा की मौत!

भिवंडी, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के भिवंडी इलाके के एक निजी अस्पताल में प्रसूति के लिए आई एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत का कारण इंजेक्शन का ओवरडोज बताया जा रहा है। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने अस्पताल की महिला चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भेज दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिवाजी चौक के नजराना स्थित प्रियदर्शनी अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप गुप्ता की पत्नी कंचन गुप्ता (30) गर्भवती थी। उन्हें प्रसूति के लिए मंगलवार को खदानरोड स्थित फ्रेंक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां महिला चिकित्सक ने कंचन गुप्ता को तीन इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन दिए जाने के बाद महिला की हालत खराब होने लगी। इसके कारण महिला और उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो गई। महिला के पति प्रदीप गुप्ता ने बताया कि महिला चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन का अधि
मुंबई में दुकान से हथियारों का जखीरा, बीजेपी नेता गिरफ्तार

मुंबई में दुकान से हथियारों का जखीरा, बीजेपी नेता गिरफ्तार

 ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फैशन उत्पादों की एक दुकान पर छापा मारकर पुलिस ने तलवार, चाकू और खुकरी समेत करीब 170 हथियार जब्त किए। पुलिस ने इस संबंध में बीजेपी की डोम्बिवली ईकाई के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार की रात को डोम्बिवली में तिलक नगर इलाके में स्थित एक दुकान पर छापा मारा गया और दुकान के मालिक धनंजय कुलकर्णी (49) को मंगलवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। बीजेपी ने कुलकर्णी के पार्टी के डोम्बिवली ईकाई का उपाध्यक्ष होेने की पुष्टि की है। ठाणे अपराध शाखा की कल्याण ईकाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संजू जॉन ने कहा, ‘एक खुफिया सूचना के आधार पर फैशन और कॉस्मेटिक उत्पादों का काम करने वाली दुकान तपस्या हाउस ऑफ फैशन में छापा मारा गया।’ उन्होंने कहा, ‘छापे के दौरान एयर गन, 10 तलवार, 38 प्रेस बटन चाकू, 25 गंडासे, नौ खुकरी, तीन क