
डांस बार के खिलाफ अध्यादेश पर विचार कर रही है राज्य सरकार
मुंबई: महाराष्ट्र में फिर से डांस बार खोलने का मार्ग प्रशस्त करने वाले हाई कोर्ट के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार इसे रोकने के लिए एक अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। हाई कोर्ट ने डांस बार को लाइसेंस देने और उनके संचालन पर प्रतिबंध लगाने वाले 2016 के एक कानून के कुछ प्रावधानों को गुरुवार को रद्द करते हुए कहा कि इन पर 'नियमन' हो सकते है लेकिन 'पूर्ण प्रतिबंध' नहीं। वरिष्ठ मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने शुक्रवार को बताया कि राज्य के सांस्कृतिक तानेबाने की रक्षा करने के लिए राज्य सरकार डांस बारों को फिर से खोलने से रोकने के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही है। मुनगंटीवार ने कहा कि राज्य सरकार हाई कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है लेकिन वह अपने रुख पर कायम है कि डांस बार को खुलने नहीं दिया जा सकता।
वित्त एवं योजना मंत्री ने बताया कि अगले सप्ताह राज्य मंत्रिमंडल की सा