राउत बोले- महाराष्ट्र में हम बड़े भाई थे, हैं और रहेंगे
मुंबई: लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बीजेपी के अहम सहयोगी शिवसेना के तल्ख तेवर बरकरार हैं। मुंबई में पार्टी सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के साथ शिवसेना के सांसदों की बैठक के बाद संजय राउत के बयान से इसके साफ संकेत मिले हैं। शिवसेना और बीजेपी के बीच अभी सीट बंटवारे पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं हो पाया है। बता दें कि राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी होने हैं। पिछली बार शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ा था।
मुंबई में पार्टी नेताओं की बैठक से बाहर निकलते हुए राज्यसभा सांसद संजय राउत ने चेतावनी भरे लहजे में कहा, 'महाराष्ट्र में हम बड़े भाई हैं। हम बड़े भाई थे और बड़े भाई बने रहेंगे।' इससे पहले खबर थी कि बीजेपी के साथ गठबंधन के लिए शिवसेना ने कुछ शर्तें रखी हैं और दोनों पार्टियां समझौते के काफी करीब हैं।
राउत से जब शिवसेना और बीजेपी के बीच बराबर-बराबर









