Monday, January 12metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मानिसक रूप से अस्वस्थ लड़की से रेप, बालों की ओर इशारा कर बताई आरोपी की पहचान, गिरफ्तार

मानिसक रूप से अस्वस्थ लड़की से रेप, बालों की ओर इशारा कर बताई आरोपी की पहचान, गिरफ्तार

मुंबई, दहिसर क्राइम ब्रांच ने एक मानसिक रूप से अस्वस्थ लड़की से रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीनियर इंस्पेक्टर सुनील जाधव और अतुल आव्हाड की टीम ने खुर्शीद शोयब अहमद कातार को विरार से पकड़ा। लड़की को जब कुछ दिन पहले पेट में दर्द हुआ, तो उसकी मां उसे डॉक्टर के पास ले गई। उसी में पता चला कि वह गर्भवती है।इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए इंस्पेक्टर गवस और अश्विनी देवेलकर को लड़की से पूछताछ के लिए भेजा गया। लड़की बोल सकती नहीं थी, इसलिए उससे इशारों में सब कुछ पूछा गया। इसी में उसने अपने सिर पर हाथ फेरा। क्राइम ब्रांच टीम ने तब उससे पूछा कि क्या आरोपी सैलून वाला है, तो लड़की इशारों में 'हां-हां' करने लगी। गिरफ्तार हुआ आरोपी इसके बाद उसके घर के आसपास के करीब एक दर्जन सलून वालों के बारे में जानकारी निकाली गई। उसी में एक खुर्शीद सलून वाला गा
कातिल बाबा के गुनाहों का हिसाब, अब जेल से बाहर आना नामुमकिन

कातिल बाबा के गुनाहों का हिसाब, अब जेल से बाहर आना नामुमकिन

मुंबई: दस-दस साल जमा बीस साल पहले ही कैद हो चुकी थी. पर अब तो साल की गिनती का भी कोई मतलब नहीं रह गया. क्योंकि यहां तो बाबा की पूरी उम्र ही कैद कर दी गई है. यानी अब जब तक ज़िंदगी है सलाखों के पीछे ही है. गुरमीत राम रहीम और उसके तीन गुर्गों को पत्रकार रामचंद्र प्रजापति के कत्ल के इलज़ाम में पंचकुला की सीबीआई कोर्ट ने उम्र कैद की सज़ा सुना दी है. खास बात ये है कि राम रहीम को इस सज़ा की खबर भी उसी जेल में दी गई जिस जेल में वो 2017 से कैदी नंबर 1997 के नाम से पहली किश्त के तहत मिली बीस साल कैद की सज़ा काट रहा है. ज़िंदगीभर जेल में रहेंगे बाबा 2009 में बाबा राम रहीम कैसे थे. 2019 में कैसे कैसे हो गए. और 2029 में तो ना जाने कैसे होंगे. क्योंकि अब ये तय हो गया है कि पहले से साध्वियों के बलात्कार के जुर्म में 2017 से 20 साल की जेल काट रहे बाबा अभी लंबे वक्त यहीं रहेंगे. क्योंकि रामचंद्र छत्र
लड़कियों को बंधक बनाकर यौनशोषण,पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लड़की को रेस्क्यू किया

लड़कियों को बंधक बनाकर यौनशोषण,पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लड़की को रेस्क्यू किया

मुंबई, एक खौफनाक सीरियल किलर के चंगुल में फंसने के बावजूद बाल-बाल बच गई. वरना वो अपने होने वाले कातिल का आठवां शिकार होने जा रही थी. जी हां, कहानी है अमेरिका के साउथ कैरोलीना की, जहां एक रिस्की ऑपरेशन में पुलिस ने कंटेनर में छुपाई गई लड़की को रेस्क्यू किया था. बात जून 2017 की है. एक वहशी कातिल ने उस लड़की को बंधक बनाया था. वो कातिल पहले उस लड़की के ब्वॉयफ्रेंड का क़त्ल कर चुका था. मौका-ए-वारदात एक रिहायशी इलाके में था. जहां अमेरिकी पुलिस का ऑपरेशन मुश्किल हो रहा था. वहां एक कंटेनर के अंदर लड़की को बंधक बनाया गया था. पुलिस ने इलेक्ट्रिक कटर से गुड्स कंटेनर का दीवार काटने की कोशिश की. जिसमें पुलिस सफल हो गई. और फिर घुप्प अंधेरे में पुलिस अंदर घुसी. इसके बाद जो मंजर सामने था, उसे देखकर आम आदमी तो क्या किसी पुलिसवाले के पैरों तले से ज़मीन खिसक जाना कोई बड़ी बात नहीं थी. कंटेनर के बिल्कुल आख़
महिला सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज

महिला सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में केस दर्ज

मुंबई, मुंबई में एक निजी कंपनी के 45 वर्षीय वरिष्ठ अधिकारी पर अपनी महिला सहकर्मी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 35 वर्षीय महिला ने आरोप लगाए कि आरोपी उसी कंपनी में संचालन प्रमुख के तौर पर काम करता है। उसने उसे चार जनवरी को बांद्रा के रेस्ट्रॉन्ट में ऑफिस के काम पर चर्चा के लिए बुलाया। उन्होंने कहा कि चेंबूर की रहने वाली महिला उस दिन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर वहां पहुंची। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, आरोपी वहां अंधेरी इलाके से अपनी कार में आया और कहा कि वह गाड़ी में ही बातचीत कर सकते हैं। मुंबई पुलिस के ऑफिसर ने बताया कि महिला जब कार में बैठी तो अधिकारी ने उस पर अश्लील फब्तियां कसीं और उसके साथ गालीगलौच करने के अलावा गलत ढंग से छुआ। मुंबई पुलिस के सीनियर अफसर ने कहा कि महिला ने इसकी शिकायत कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट में की
इंजेक्शन के ओवर डोज से जच्चा-बच्चा की मौत!

इंजेक्शन के ओवर डोज से जच्चा-बच्चा की मौत!

भिवंडी, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के भिवंडी इलाके के एक निजी अस्पताल में प्रसूति के लिए आई एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत का कारण इंजेक्शन का ओवरडोज बताया जा रहा है। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस ने अस्पताल की महिला चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मुंबई के जेजे अस्पताल में भेज दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शिवाजी चौक के नजराना स्थित प्रियदर्शनी अपार्टमेंट में रहने वाले प्रदीप गुप्ता की पत्नी कंचन गुप्ता (30) गर्भवती थी। उन्हें प्रसूति के लिए मंगलवार को खदानरोड स्थित फ्रेंक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां महिला चिकित्सक ने कंचन गुप्ता को तीन इंजेक्शन लगा दिए। इंजेक्शन दिए जाने के बाद महिला की हालत खराब होने लगी। इसके कारण महिला और उसके पेट में ही बच्चे की मौत हो गई। महिला के पति प्रदीप गुप्ता ने बताया कि महिला चिकित्सक द्वारा इंजेक्शन का अधि
मुंबई में दुकान से हथियारों का जखीरा, बीजेपी नेता गिरफ्तार

मुंबई में दुकान से हथियारों का जखीरा, बीजेपी नेता गिरफ्तार

 ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में फैशन उत्पादों की एक दुकान पर छापा मारकर पुलिस ने तलवार, चाकू और खुकरी समेत करीब 170 हथियार जब्त किए। पुलिस ने इस संबंध में बीजेपी की डोम्बिवली ईकाई के एक पदाधिकारी को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार की रात को डोम्बिवली में तिलक नगर इलाके में स्थित एक दुकान पर छापा मारा गया और दुकान के मालिक धनंजय कुलकर्णी (49) को मंगलवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। बीजेपी ने कुलकर्णी के पार्टी के डोम्बिवली ईकाई का उपाध्यक्ष होेने की पुष्टि की है। ठाणे अपराध शाखा की कल्याण ईकाई के वरिष्ठ इंस्पेक्टर संजू जॉन ने कहा, ‘एक खुफिया सूचना के आधार पर फैशन और कॉस्मेटिक उत्पादों का काम करने वाली दुकान तपस्या हाउस ऑफ फैशन में छापा मारा गया।’ उन्होंने कहा, ‘छापे के दौरान एयर गन, 10 तलवार, 38 प्रेस बटन चाकू, 25 गंडासे, नौ खुकरी, तीन क
डांट से आहत होकर युवती ने बाथरूम में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया।

डांट से आहत होकर युवती ने बाथरूम में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया।

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मोबाइल पर विडियो देखने से रोकने और मां की डांट से आहत होकर एक नाबालिग युवती ने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवकी की मां ने गुरुवार को उसे मोबाइल पर विडियो देखने से मना किया था, जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया था, जिसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मध्य मुंबई के भोईवाडा की रहने वाली उक्त युवती बीते तीन दिनों से अस्पताल में भर्ती थी। परिजनों का कहना है कि गुरुवार को नाबालिग युवती की मां ने उसे दिन भर मोबाइल का इस्तेमाल करने से मना किया था। इस दौरान उसकी मां ने उसे डांटा भी था, जिससे आहत होकर युवती ने घर के बाथरूम में खुद को बंद कर लिया था। अस्पताल में तीन दिन तक इलाज के बाद मौत परिवार के अनुसार, जब युवती बहुत देर तक बाथरूम से बाहर नहीं
मुंबईकरों को घर के पास मिलेगी खून जांच की सुविधा

मुंबईकरों को घर के पास मिलेगी खून जांच की सुविधा

मुंबई, लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ‘आपली चिकित्सा’ के माध्यम से आम मुंबईकरों का बेहतर पैथॉलजी सुविधा का सपना पूरा होने जा रहा है। बुधवार को बृहन्मुंबई महानगरपालिका की स्थाई समिति से मंजूरी मिलने के बाद यह सुविधा 45 दिनों के अंदर शुरू हो जाएगी। जानकार इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में मील का पत्थर मान रहे हैं। काफी खींचतान और विचार-विमर्श के बाद इसे मंजूरी दी गई है। यह सुविधा गरीबों को मुफ्त और बाकी से 50 और 100 रुपये में मिलेगी। मामूली बुखार होने की स्थिति में भी लोग पास के सुविधाविहीन दवाखानों की बजाय बड़े अस्पताल की ओर रुख करते हैं। इसके चलते अस्पतालों में भीड़ बढ़ती है। नई व्यवस्था में दवाखानों के साथ-साथ उपनगर के 16 अस्पतालों में (जहां अभी सुविधा नहीं है) खून के जांच की सुविधा होगी। इन अस्पतालों में यह सेवा 24 घंटे रहेगी। इसमें सभी 139 प्रकार के टेस्ट होंगे। इससे बीएमसी के दवाखानों में भीड़
बीएमसी ने गिराईं सीढ़ियां, रेस्ट्रॉन्ट ने निकाला अनोखा तरीका

बीएमसी ने गिराईं सीढ़ियां, रेस्ट्रॉन्ट ने निकाला अनोखा तरीका

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के उपनगर खार स्थित एक रेस्ट्रॉन्ट ने बीएमसी द्वारा सीढ़ियां गिराए जाने के बाद अपने ग्राहकों को पहली मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक अनोखा तरीका इस्तेमाल किया है। खार पश्चिम में स्थित कैलाश परबत नाम के रेस्ट्रॉन्ट ने ग्राहकों को पहली मंजिल तक पहुंचाने के लिए एक वैन से जुड़ी हुई एक अस्थाई सीढ़ी का इस्तेमाल किया है। जानकारी के अनुसार, बीएमसी ने पिछले साल रेस्ट्रॉन्ट की मुख्य सीढ़ी को अवैध निर्माण बताकर ध्वस्त कर दिया था। इसके बाद रेस्ट्रॉन्ट ने एक वैन से जुड़ी हुई अस्थाई सीढ़ी लगाई, लेकिन जानकार इसे फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं। पिछले साल लिंकिंग रोड पर स्थित एक आवासीय भवन लोटिया पैलेस के ग्राउंड फ्लोर पर अनाधिकृत निर्माण करने के लिए बीएमसी ने रेस्ट्रॉन्ट को नोटिस जारी किया था। इसके बाद 4 अप्रैल, 2018 को बीएमसी ने मुंबई नगर निगम (एमएमसी) अधिनियम
वो मेरा बेटा भी है और भाई भी, कोर्ट में चिल्लाई लड़की- आई लव यू पापा

वो मेरा बेटा भी है और भाई भी, कोर्ट में चिल्लाई लड़की- आई लव यू पापा

शेनॉन क्लिफ्टन अब 18 साल की हो चुकी हैं और पहली बार अपने नाम और पहचान के साथ बाहर आई हैं. ये वही लड़की है, जिसके मुकदमे ने पांच साल पहले पूरे यूके को हिलाकर रख दिया था. शेनॉन का पिता एक पीडोफाइल यानी बाल यौन अपराधी था और सात की उम्र से शेनॉन अपने पिता की यौन हिंसा का शिकार हो रही थी. पिता रोज अपनी बेटी का बलात्‍कार करता और उसे ये बात किसी को न बताने की धमकी देता. वो अपनी बेटी की पिटाई करता और उसे डरा-धमकाकर रखता था. 11 साल की उम्र में शेनॉन पहली बार प्रेग्‍नेंट हुई. डॉक्‍टर के पास जाने का मतलब था कि उसके बाप की काली करतूतों का पर्दाफाश हो जाता. इसलिए अपनी बेटी को डॉक्‍टर के पास ले जाने के बजाय पिता ने दूसरा ही क्रूर रास्‍ता चुना. उसने अपनी बेटी को इतना मारा और इतनी प्रताड़ना दी कि जन्‍म से पहले ही बच्‍चे का मिसकैरिज हो गया. 13 साल की उम्र में शेनॉन एक बार फिर प्रेग्‍नेंट थी. इस बार भी डॉक