Friday, January 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

मुंबई: मुंबई एसीबी ने क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर आनंद भोईर को 22 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी के मुताबिक आरोपी इंस्पेक्टर ने महाराष्ट्र दारू बंदी के तहत दर्ज एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार न करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की थी. आरोपी के पिता का दावा है कि वाइन शॉप के मालिक ने उनके बेटे को डराने धमकाने के लिए बेड़ी लगाकर घुमाया भी था. बाद में उसकी शिकायत पर एसीबी ने आज जाल बिछाकर अंधेरी में हाईवे पर 22 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
पार्टी का आदेश ठुकराने वालों पर होगी कार्रवाई: राकांपा प्रमुख शरद पवार

पार्टी का आदेश ठुकराने वालों पर होगी कार्रवाई: राकांपा प्रमुख शरद पवार

मुंबई, राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि अहमदनगर मनपा के महापौर चुनाव में भाजपा का साथ देने वाले राकांपा नगरसेवकों और पार्टी के आदेश न मानने वाले पार्टी नेताओं पर कार्रवाई होगी। पवार ने कहा कि आगामी 5 जनवरी को पार्टी की पहले से ही बैठक तय है। इस बैठक में पार्टी के स्पष्ट आदेश के बावजूद भाजपा के महापौर को समर्थन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पवार ने कहा, 'भाजपा के समर्थन का फैसला मुझे बिल्कुल मान्य नहीं है। इस बारे में विधायक संग्राम जाधव (राकांपा के स्थानीय विधायक) ने मुझसे संपर्क किया था। उन्होंने केडगांव हत्या प्रकरण की वजह भी बताई थी, लेकिन मैंने इसे नहीं माना था। मैंने उनसे कहा था कि वह अलग मुद्दा है उस मुद्दे पर हम लोग अलग स्तर पर लड़ेंगे। मैंने साफ-साफ ताकीद की थी कि केडगांव की वजह से भाजपा को समर्थन मत दो। मेरे इतना कहने के बावजूद किसी अन्य नेता के निर्देश की जरूरत ही नह
राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : कुमारस्वामी

राजनीतिक फायदे के लिए देश को गुमराह कर रहे हैं मोदी : कुमारस्वामी

बेंगलुरु, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने राज्य की (कर्नाटक की) किसान कर्जमाफी योजना को ‘‘क्रूर मजाकों में से एक’’ बताने पर पलटवार करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर ‘‘राजनीतिक फायदे’’ के लिए देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। कृषि ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए जद (एस)-कांग्रेस गठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने दावा किया अभी तक 60,000 किसानों को इससे (योजना से) फायदा पहुंचा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी किए गए एक बयान में कुमारस्वामी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया,‘‘यह बेहद दुखद है कि वह (मोदी) इसे किसानों के साथ एक क्रूर मजाक की तरह देखते हैं, योजना के बारे में पूर्ण तथ्य जाने बिना वह देश की जनता को गुमराह कर रहे हैं।’’ मोदी ने शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था ‘‘कर्जमाफी क
गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

गुजरात में बना था कातिलाना ड्रग, कई सौ करोड़ का ड्रग विदेश भेजे जाने का शक

मुंबई, ऐंटी-नार्कोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट ने तीन दिन पहले हजार करोड़ रुपए का फेंटानिल ड्रग जब्त किया था। जांच में पता चला है कि इसका उत्पादन गुजरात में हुआ था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ड्रग की फैक्ट्रियों की तलाश में मुंबई से चार टीमें गुजरात के चार शहरों राजकोट, अहमदाबाद, वडोदरा और वापी भेजी गई हैं। इस अधिकारी के अनुसार, सभी आरोपी बहुत ही शातिर हैं। वे जांच अधिकारियों को काफी घूमा रहे हैं लेकिन उनके मोबाइल लोकेशन के आधार पर इतना स्पष्ट है कि वह फेंटानिल ड्रग का कारोबार गुजरात से ही कर रहे थे। गुजरात में फेंटानिल ड्रग के प्रडक्शन की बात ने जांच एजेंसियों के इसलिए होश उड़ा दिए हैं, क्योंकि अभी तक यह ड्रग चीन में ज्यादा बनाई जाती थी। जांच में यह भी बात सामने आई कि इस ड्रग को एयर कार्गो के जरिए मैक्सिको भेजा जाना था। आरोपियों ने जो मोडस ऑपरेंडी बनाई थी, उसमें वह मिक्स प्र
एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में यात्री ने कपड़े उतारने का प्रयास किया

एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में यात्री ने कपड़े उतारने का प्रयास किया

मुम्बई, मानोविकार से पीड़ित एक व्यक्ति ने शनिवार को दुबई से आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में अपने कपड़े उतारने का प्रयास किया। एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि घटना तब हुई जब एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान IX 194 दुबई से लखनऊ जा रही थी। लखनऊ पहुंचने पर इस यात्री को एयरलाइन के सुरक्षाकर्मियों को सौंप दिया गया। जांच में सामने आया कि वह "मानोविकार" से पीड़ित था। व्यक्ति को उसके रिश्तेदारों के हवाले कर दिया गया। सूत्र ने कहा, ‘‘दुबई से चली एयर इंडिया एक्सप्रेस की सीट 12 बी पर बैठा यह यात्री उठा और उसने कपड़े उतारने का प्रयास किया। ’’ सूत्र ने कहा, ‘‘स्तब्ध चालक दल ने उसे किसी तरह नियंत्रित किया और पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने तत्काल एटीसी से संपर्क किया और लैंडिंग के समय सुरक्षा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। उस समय विमान लखनऊ के करीब था।’’
सोहराबुद्दीन केस में केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

सोहराबुद्दीन केस में केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

मुंबई, सोहराबुद्दीन, उनकी पत्नी कौसर बी और सहयोगी तुलसीराम प्रजापति के साथ कथित फर्जी मुठभेड़ की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी पर विशेष सीबीआई अदालत ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी की है। अदालत का कहना है कि मुठभेड़ की जांच पहले से सोचे समझे गए एक सिद्धांत के साथ कई राजनीतिक नेताओं को फंसाने के मकसद से की गई थी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश एसजे शर्मा ने 21 दिसंबर को मामले में 22 आरोपियों को बरी करते हुए 350 पृष्ठों वाले फैसले में यह टिप्पणी की। अदालत ने सबूतों के अभाव में आरोपियों को बरी कर दिया था और तीन मौतों पर दुख व्यक्त किया था। फैसले की प्रति शुक्रवार को अनुपलब्ध रही, लेकिन मीडिया को फैसले के अंश मुहैया किए गए। अपने आदेश में न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि जांच राजनीति से प्रेरित थी। फैसले में कहा गया है, ‘मेरे समक्ष पेश किए गए तमाम सबूतों और गवाहों के बयानों पर करीब से विचार करते हुए मुझे यह कह
अनुपम खेर बोले- राहुल अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगाएं

अनुपम खेर बोले- राहुल अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगाएं

नई दिल्ली, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब पर बनी मूवी द ऐक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर पर बवाल शुरू हो गया है। गुरुवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के तुरंत बाद बीजेपी ने जहां इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल्स से शेयर किया तो कांग्रेस ने इसे बीजेपी का प्रॉपेगैंडा बता डाला। यूथ कांग्रेस ने फिल्म रिलीज से पहले दिखाने की मांग की है और ऐसा नहीं होने पर इसे देश में कहीं भी रिलीज नहीं होने देने की धमकी दी है। अब इस विवाद में अनुपम खेर ने भी एंट्री मारी है और कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की बात करने वाले राहुल गांधी को अपने कार्यकर्ताओं को डांट लगानी चाहिए। बता दें कि अनुपम खेर ने इस फिल्म में पूर्व पीएम डॉक्टर मनमोहन सिंह की भूमिका अदा की है। अनुपम खेर ने ट्रेलर के बाद उपजे विवाद पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि हम तथ्यों को बदल नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा, 'किताब उस शख्स
कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर मुंबई कांग्रेस की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन

कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर मुंबई कांग्रेस की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन

मुंबई : कांग्रेस पार्टी के स्थापना दिवस पर शुक्रवार को मुंबई कांग्रेस की तरफ से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। बता दें कि 28 दिसंबर 1885 को कांग्रेस पार्टी की स्थापना हुई थी। मुंबई कांग्रेस की विज्ञप्ति के मुताबिक स्थापना दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे मुंबई कांग्रेस मुख्यालय पर अध्यक्ष संजय निरुपम पार्टी का ध्वजारोहण करेंगे। उसके बाद ग्रांट रोड में ग्वालिया टैंक, अगस्त क्रांति मैदान के पास स्थिति तेजपाल हॉल में कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई है। यह वही तेजपाल हॉल हे जहां 134 साल पहले कांग्रेस की स्थापना हुई थी। शाम को सेंट आरनॉल्ड हाई स्कूल ग्राउंड, महाकाली रोड, अंधेरी में पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे प्रमुख अतिथि होंगे। विशेष अतिथि
बिल्डिंग पर लगी आग, पांच की मौत

बिल्डिंग पर लगी आग, पांच की मौत

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के चेंबूर में गुरुवार को सरगम सोसायटी की एक 15 मंजिली बिल्डिंग में आग लग गई। आग इस बिल्डिंग के 14वें फ्लोर पर लगी। अब तक इस हादसे में पांच लोगों की मौत भी हो चुकी है और आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग अभी भी इस फ्लोर पर फंसे हो सकते हैं। मरने वालों के अलावा दो लोग बुरी तरह झुलस भी गए हैं। मृतकों में 4 महिलाएं हैं। सरगम सोसायटी तिलक नगर में गणेश गार्डन के पास स्थित है। शुरुआत में इस आग को लेवल-2 का माना गया था लेकिन बाद में इसे लेवल-3 घोषित कर दिया गया। अग्रनिशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन पूरी बिल्डिंग पर धुआं भर गया है। इस धुएं की वजह से राहत और बचाव कार्य में देरी हो रही है। राजावाडी अस्पताल की सुपरिटेंडेंट डॉ. विद्या ठाकुर ने बताया, 'मृतकों के शरीर पर जलने के ज्यादा निशान नहीं थे। संभवत: मौत दम घुटने से हुई है।'
मुंबई के वकोला इलाके में ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने जब्त की 1000 करोड़ की ड्रग्स

मुंबई के वकोला इलाके में ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने जब्त की 1000 करोड़ की ड्रग्स

मुंबई, महाराष्ट्र में ऐंटी नारकोटिक्स सेल ने न्यू ईयर से पहले मुंबई में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब एक हजार करोड़ रुपये का ड्रग्स जब्त किया है। मुंबई शहर के वकोला इलाके में नारकोटिक्स विभाग और मुंबई पुलिस के एक जॉइंट ऑपरेशन में करीब 100 किलोग्राम प्रतिबंधित फेंटनाइल ड्रग्स जब्त किए गए। इस कार्रवाई में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे कड़ी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, जब्त किए गए नशे के सामान को विदेश में भेजने के लिए यहां पर इकट्ठा किया गया था। इस कार्रवाई के बाद ऐंटी नारकोटिक्स सेल के एक अधिकारी ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को एक मुखबिर के जरिए ड्रग्स की मूवमेंट की जानकारी मिली थी। इस सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने वकोला इलाके में इस रैकिट के सदस्यों को पकड़ने की प्लानिंग की। विदेशों में सप्लाइ की थी तैयारी ऐंटी नारकोटिक्स सेल के डीसीपी शिवदीप लांडे के मुताबि