Saturday, January 3metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

कहां गए वो मुंबईकर?, ७ साल में ७,८९९ हुए लापता

कहां गए वो मुंबईकर?, ७ साल में ७,८९९ हुए लापता

मुंबई : नौकरी-व्यवसाय, पढ़ाई आदि विभिन्न कारणों से प्रतिदिन घर से बाहर निकलना हम सभी की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है। लाखों मुंबईकर रोजाना मुंबई की सड़कों पर निकलते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सुबह घर से बाहर निकलनेवाला हर शख्स शाम को वापस घर पहुंच ही जाए। कई बार व्यक्ति घर वापस नहीं आता और उनकी तलाश में परिजन दर-दर की खाक छानते रहते हैं। अपनों की गुमशुदगी दिल पर एक ऐसा घाव कर जाती है जिसकी टीस तब तक तकलीफ देती है, जब तक गुमशुदा परिजन मिल न जाए। एक रिपोर्ट बताती है कि पिछले ७ वर्षों में हजारों मुंबईकर घर से जाने के बाद वापस नहीं लौटे। न जाने वे मुंबईकर कहां चले गए? मुंबई पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले ७ वर्षों में ८२,८२२ लोगों की गुमशुदगी के मामले मुंबई व आसपास के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इसके लिए सघन तलाशी अभियान चलाया और इन गुमशुदा लोगों में से ७४,९२३ लोगों
एसआरए के माध्यम से अब मुंबई शहर में ३०० वर्गफुट का घर

एसआरए के माध्यम से अब मुंबई शहर में ३०० वर्गफुट का घर

मुंबई : एसआरए के माध्यम से अब मुंबई शहर में ३०० वर्गफुट का घर मिलेगा, ऐसा निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। यह जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी है। मायानगरी मुंबई को झोपड़पट्टी मुक्त करने की योजना सरकार की है। शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना-भाजपा की युति सरकार के समय शिवशाही पुनर्वसन योजना साकार की थी। इस योजना के तहत हिंदुस्थान में पहली बार झोपड़ाधारकों को मुफ्त में मकान देने की बात सामने आई थी। इस योजना के तहत २२५ वर्गफुट का मकान बिल्डिंग में दिया गया था। उसके बाद राज्य में आघाड़ी सरकार आई। इस सरकार ने इस योजना का नाम बदलकर ‘एसआरए’ योजना रखा। इस योजना के तहत झोपड़पट्टी पुनर्वसन के तहत २६९ वर्गफुट का मकान बिल्डिंग में मुफ्त मिलने लगा लेकिन बहुत दिनों से शिवसेना विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुफ्त में मिलनेवाले मकानों का एरिया ३०० वर्गफुट करने की मांग कर रहे थ
वॉट्सऐप ग्रुप पर अंजान महिला को जोड़ना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट

वॉट्सऐप ग्रुप पर अंजान महिला को जोड़ना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट

मुंबई, मुंबई में एक ऐसे वॉट्सऐप ग्रुप एडमिनिस्ट्रेटर को गिरफ्तार किया गया है, जिसने एक महिला का मोबाइल नंबर बगैर इजाजत लिए ग्रुप से जोड़ लिया था। बता दें कि जिस ग्रुप में महिला का नंबर जोड़ा गया था, उसमें पॉर्नोग्राफिक कॉन्टेंट शेयर किया जाता था। बंगाल में कारपेंटर का काम करने वाले मुश्ताक अली शेख (24) अब पुलिस हिरासत में है। मुश्ताक को एक महिला की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में आईपीसी की विभिन्न धाराओं समेत आईटी ऐक्ट की 67 और 67-ए के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। यही नहीं, मुश्ताक को गुरुवार को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कहा, 'यह सभी वॉट्सऐप ग्रुपों के एडमिनिस्ट्रेटर्स को सबक है कि वह किसे ग्रुप में जोड़ रहे हैं और उसमें क्या पोस्ट किया गया है।' ट्रिपल एक्स नाम से हो रही थी 'गंदी बात' इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर मारुति शेल्के बताते हैं कि महिला शिकायतकर्ता (जो कि हाउसवाइफ हैं) के मुताबि
जीत के लिए नेता मायानगरी में जुटा रहे जनसमर्थन

जीत के लिए नेता मायानगरी में जुटा रहे जनसमर्थन

मुंबई, राजस्थान विधानसभा चुनाव का रंग मुंबई पर भी असर दिखाने लगा है। कहीं वोटों के लिए बैठक हो रही हैं, तो कहीं नोटों से सहयोग करने की बिसात बिछ रही है। मुंबई के कई व्यवसायी भी राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। मुंबई में राजस्थानी समाज संभवतया अकेला वर्ग है, जिसमें बड़े उद्यमियों से लेकर व्यवसायी व नौकरीपेशा लोग भी अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को हरसंभव सहयोग करते हैं। ऐसे में उम्मीदवार अपने विधानसभा क्षेत्र में वोट मांगने के साथ साथ मुंबई में भी जनसंपर्क कर रहे हैं। बता दें कि राजस्थान के लगभग सभी इलाकों के लोग मुंबई में रहते हैं। हालांकि इनमें मारवाड़, मेवाड़, गोड़वाड़, शेखावाटी और वागड़ के लोग राजनीतिक रूप से सबसे ज्यादा सक्रिय हैं। इसी कारण मुंबई में राजस्थान में चुनाव लड़ रहे कई उम्मीदवार मुंबई आकर बैठकें कर रहे हैं। प्रवासी राजस्थानी समाज में लोकप्रियत
एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, एकतरफा प्‍यार में लड़की पर किए चाकू से कई वार, फिर खुद का भी गला रेता

एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम, एकतरफा प्‍यार में लड़की पर किए चाकू से कई वार, फिर खुद का भी गला रेता

एनसीआर में एक बार फिर एकतरफा मोहब्बत का खौफनाक अंजाम देखने को मिला है. जिसमें आरोपी प्रेमी ने लड़की के घर पर ही लड़की का गला चाकू से बुरी तरह रेत दिया और खुद भी उसी चाकू से अपना गला काट लिया. गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मालीवाडा में प्रशांत नाम के 28 वर्षीय युवक ने एक 26 वर्षीय युवती पर चाकू से हमला कर दिया. लड़की के गले पर चाकू से वार करने के बाद लड़के ने खुद भी अपने गले पर चाकू मारकर खुदकुशी करने की कोशिश की बताया जा रहा है कि सनकी प्रेमी पिलखुआ का रहने वाला प्रशांत शादीशुदा है. वह मालीवाड़ा इलाके की रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था और जब प्यार में नाकामी हाथ लगी तो आज आरोपी युवक इस युवती के पीछे मालीवाड़ा इलाके में स्‍थित घर पर पहुंच गया. घर के पास ही युवक ने युवती पर चाकू से कई वार किए. जिसके बाद युवती बेहोश होकर जमीन पर ही गिर गई. उसके गिरने की आवाज सुनकर उसकी मां ने श
कल्याण-डोंबिवली में भी गूंजा जय श्रीराम!

कल्याण-डोंबिवली में भी गूंजा जय श्रीराम!

कल्याण - डोंबिवली महानगरपालिका के अंर्तगत कई जगह शिवसैनिकों द्वारा महाआरती की गई और शीघ्र ही अयोध्या में भगवान श्रीराम का मंदिर बनने हेतु प्रार्थना की गई। शहरप्रमुख विश्वनाथ भोईर के नेतृत्व में कल्याण-पश्चिम स्थित शिवाजी चौक के हनुमान मंदिर में तथा कल्याण-पूर्व के शिवसेना नगरसेवक व विभागप्रमुख महेश गायकवाड़ ने पुणे लिंक रोड संतोषनगर स्थित कार्यालय के सामने मातोश्री गुंजाई चौक पर गाजे-बाजे के साथ सैकड़ों शिवसैनिकों की मौजूदगी में महाआरती का आयोजन किया। चक्की नाका स्थित गुणगोपाल मंदिर में नगरसेवक नवीन गवली, उमेश शेट्टी, राजू उजगरे, नगरसेविका राजवंती मडवी, युवासेना पदाधिकारी संजय मोरे आदि की मौजूदगी में श्रीराम की आरती की गई। डोंबिवली-पूर्व के बाजीप्रभु चौक, पी. एंड टी. कॉलोनी, सा गांव-मानपाड़ा रोड, डोंबिवली-पश्चिम सुभाष रोड, कुंभारखान पाड़ा के पास हनुमान मंदिर, इसी प्रकार दीनदयाल रोड के द्वारका
5 साल से रची जा रही थी गौरी लंकेश की हत्या की साजिश, चार्जशीट में सनातन संस्था का नाम

5 साल से रची जा रही थी गौरी लंकेश की हत्या की साजिश, चार्जशीट में सनातन संस्था का नाम

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने शहर की एक अदालत में दाखिल किए गए अपने अतिरिक्त आरोप पत्र में दक्षिणपंथी संगठन सनातन संस्था को नामजद किया है. प्रधान दीवानी और सत्र अदालत के सामने बेंगलुरु में शुक्रवार शाम 9,235 पेजों का यह आरोप पत्र दाखिल किया गया. साथ ही यह भी कहा गया कि लंकेश की हत्या की साजिश करीब पांच लोगों ने रची थी. इसमें कहा गया है कि गोवा स्थित सनातन संस्था के अंदर के एक नेटवर्क ने लंकेश को निशाना बनाया लेकिन इसका कोई निजी कारण नहीं था. एसआईटी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि सनातन संस्था के सदस्यों की इसमें संलिप्तता थी. हमने इसके सहयोगी संगठन का भी जिक्र किया है. आरोप पत्र में कहा गया है कि सतातन संस्था के भीतर एक नेटवर्क ने गौरी लंकेश को निशाना बनाया. इसमें यह भी कहा गया है कि गौरी की हत्या की साजिश पांच साल
पाकिस्तान अपने नापाक मंसबूों के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद का इस्तेमाल करती है: जयसवाल

पाकिस्तान अपने नापाक मंसबूों के लिए लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मुहम्मद का इस्तेमाल करती है: जयसवाल

मुंबई, मुंबई को इस्लामिक स्टेट (आईएस) से ज्यादा पाकिस्तान से आतंकी हमले को लेकर तैयार रहने की जरूरत है। यह कहना है मुंबई के पुलिस कमिश्नर सुबोध जयसवाल का। बातचीत में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान 26/11 के मुंबई हमले के 10 वर्ष बाद भी यह वाकया दुहराने के भरपूर प्रयास में रहता है। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को अजमल कसाब समेत लश्कर-ए-तैयबा के कुल 10 आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला बोल कर 166 लोगों की जानें ले ली थीं। देश की इंटेलिजेंस एजेंसी में प्रमुख पदों पर कार्यरत रहे जयसवाल ने कहा कि इन 10 सालों में मुंबई पुलिस ने व्यवस्था, प्रक्रिया, अभ्यास, असलहों एवं इन सबसे ऊपर ऐसी किसी भी हालत से निपटने के मामले में कई सुधारों को अंजाम दिया है। दूसरी सुरक्षा एजेंसियों के साथ समन्वय और खुफिया जानकारियों की साझेदारी के मोर्चे पर भी पहले के मुकाबले आज बेहतर माहौल है। उन्होंने ये बातें सुरक्षा के संसाधनों के अ
मुंबईः अब पब्लिक देगी ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को रेटिंग

मुंबईः अब पब्लिक देगी ऑटो, टैक्सी ड्राइवरों को रेटिंग

मुंबई, कुछ ऑटो, टैक्सी ड्राइवर पब्लिक के साथ अक्सर बदतमीजी करते हैं। कई बार वे रैश ड्राइविंग भी करते हैं। अब पब्लिक को ड्राइवरों की रेटिंग देने का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसा क्यूआर कोड सिस्टम की वजह से संभव हो पाया है। महाराष्ट्र सरकार के आईपीएस अधिकारी राजतिलक रौशन ने शनिवार को यह जानकारी दी। रौशन ने बताया कि नागपुर में 20 ऑटो में क्यूआर कोड सिस्टम आरंभ किया गया है। महाराष्ट्र में यह पहला प्रयोग है। धीरे-धीरे यह सभी ऑटो में लागू किया जाएगा। नागपुर में करीब 15 हजार ऑटो हैं। कुछ समय पहले ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर अमितेश कुमार ने कहा था कि मुंबई में भी इसे लागू किया जाएगा। रौशन के अनुसार, जब भी कोई यात्री ऑटो में बैठे, वह अपने स्मार्ट फोन से ऑटो में लगे क्यूआर कोड नंबर को स्कैन कर ले। इससे ऑटो और ऑटो ड्राइवर दोनों की डिटेल आ जाएगी। यदि ऑटो में बैठने वाली महिला या लड़की है, तो वह अपनी सेफ्
शिवसेना ने राममंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए, अयोध्या में राम ‘वनवास’ में, ये है ‘सबसे बड़ा विश्वासघात’: शिवसेना

शिवसेना ने राममंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए, अयोध्या में राम ‘वनवास’ में, ये है ‘सबसे बड़ा विश्वासघात’: शिवसेना

मुंबई, शिवसेना ने राममंदिर मुद्दे को लेकर भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि भगवान राम की बातें करने वालों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश में सत्ता में रहने के बावजूद अयोध्या में उन्हें ‘वनवास’ में रखा। शिवसेना ने अपनी मांग दोहरायी कि राममंदिर निर्माण के लिए 2019 से पहले एक अध्यादेश लाया जाए। शिवसेना ने भाजपा का नाम लिये बिना उसकी तुलना ‘कुंभकर्ण’ से की जो कि अपनी लंबी नींद के लिए जाना जाता है। शिवसेना ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ‘कुंभकर्ण’’ को उसकी ‘गहरी नींद’ से जगाने के लिए अयोध्या में हैं ताकि मंदिर निर्माण की शुरुआत की जा सके। ठाकरे दो दिन के दौरे पर शनिवार को अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के मंदिर नगरी अयोध्या पहुंचे। शिवसेना ने ‘सामना’ में एक संपादकीय में दावा किया कि अब हिंदुओं का यही मत है कि ‘पहले मंदिर फिर सरकार।’ संपादकीय में लिखा है, ‘मंदिर निर्माण