कहां गए वो मुंबईकर?, ७ साल में ७,८९९ हुए लापता
मुंबई : नौकरी-व्यवसाय, पढ़ाई आदि विभिन्न कारणों से प्रतिदिन घर से बाहर निकलना हम सभी की दिनचर्या का एक अहम हिस्सा है। लाखों मुंबईकर रोजाना मुंबई की सड़कों पर निकलते हैं लेकिन जरूरी नहीं कि सुबह घर से बाहर निकलनेवाला हर शख्स शाम को वापस घर पहुंच ही जाए। कई बार व्यक्ति घर वापस नहीं आता और उनकी तलाश में परिजन दर-दर की खाक छानते रहते हैं। अपनों की गुमशुदगी दिल पर एक ऐसा घाव कर जाती है जिसकी टीस तब तक तकलीफ देती है, जब तक गुमशुदा परिजन मिल न जाए। एक रिपोर्ट बताती है कि पिछले ७ वर्षों में हजारों मुंबईकर घर से जाने के बाद वापस नहीं लौटे। न जाने वे मुंबईकर कहां चले गए?
मुंबई पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले ७ वर्षों में ८२,८२२ लोगों की गुमशुदगी के मामले मुंबई व आसपास के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए हैं। पुलिस ने इसके लिए सघन तलाशी अभियान चलाया और इन गुमशुदा लोगों में से ७४,९२३ लोगों









