Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

रात 10 बजे के बाद पटाखे फोड़ने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई, रात 10 बजे तक ही पटाखे फोड़ने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उल्‍लंघन के आरोप में मुंबई पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह महाराष्‍ट्र में अपनी तरह का संभवत: पहला मामला है। ट्रांबे पुलिस ने बुधवार को दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। ये लोग कथित रूप से सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई 10 बजे की समय सीमा के बाद पटाखे फोड़ रहे थे। इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। अक्‍टूबर में सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि दिवाली या किसी अन्‍य त्‍योहार पर पटाखे केवल एक तय समय सीमा के अंदर ही फोड़े जा सकते हैं। रात 10 बजे के बाद लाउडस्‍पीकर बंद करने के आदेश को लागू कराने में परेशानियां झेल रहे पुलिसवालों ने कहा कि वह दुविधा में थे क्‍योंकि ज्‍यादातर दोषी बच्‍चे थे। छोटे बच्‍चों पर कार्रवाई करना उनके लिए बेहद मुश्किल है।' मानखुर्द में रहने वाले आरटीआई कार्यकर्
देवेंद्र फडणवीस ने दिया आश्वासन, 2020 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक

देवेंद्र फडणवीस ने दिया आश्वासन, 2020 तक बन जाएगा आंबेडकर स्मारक

मुंबई, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आश्वासन दिया है कि दादर के शिवाजी पार्क स्थिति इंदू मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक 2020 तक बनकर तैयार हो जाएगा। दूसरी ओर, डॉ. आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिन समन्वय समिति के उपाध्यक्ष महेंद्र सालवी का कहना है कि मुख्यमंत्री का आश्वासन कोरी बात के अलावा कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री फडणवीस का कहना है कि इंदु मिल की जमीन पर डॉ. आंबेडकर का भव्य अंतरराष्ट्रीय स्मारक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिन के अवसर पर चैत्यभूमि पर आने वाले आंबेडकर के अनुयायियों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। यहां ऐसी व्यवस्था करेंगे कि 2020 के बाद आंबेडकर के अनुयायियों को कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। इंदू मिल में आंबेडकर स्मारक पर सभी सुविधाएं हमेशा के लिए होंगी। इंदू मिल में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्मारक के कारण मुंबई को नई पहचान
मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि

मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि

मुंबई, रविवार को मध्य रेलवे के चौथे कॉरिडोर की शुरुआत के साथ ही कई स्टेशनों पर अन्य यात्री सुविधाओं में भी वृद्धि की गई है। इनमें पनवेल-पेन के बीच मेमू ट्रेन की शुरुआत से लेकर 23 स्टेशनों पर 41 एस्केलेटर शुरू करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में रविवार को खारकोपर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में मुंबई उपनगरीय सेवा का चौथा कॉरिडोर ‘नेरुल-सीवुड्स दारावे / बेलापुर-खारकोपर (चरण I) नई लाइन, ‘पनवेल-पेन’ विद्युतीकरण काम का उद्घाटन और ‘बेलापुर / नेरूल - खारकोपर’ पर ईएमयू सेवा और ‘वसई रोड-दिवा-पनवेल-पेन’ पर मेमू सेवा की शुरुआत की गई। परेल क्षेत्र देशभर से आने वाले मरीजों को चिकित्सा सुविधाएं देने के लिए प्रसिद्ध है। यहां टाटा स्मारक अस्पताल (कैंसर उपचार के लिए), केईएम अस्पताल, वाडिया हॉस्पिटल (बच्चों के लिए), ग्
रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

रेलवे की अनुमति का इंतजार, अंधेरी सबवे में नहीं अटकेगी ‘गाड़ी’

मुंबई, मॉनसून के दौरान अंधेरी, खार सबवे में पानी भरने की समस्या आम है। लेकिन अंधेरी सबवे को जल्द ही इससे राहत मिल सकती है। बीएमसी ने बॉक्स ड्रेन बनाकर इस समस्या का समाधान निकालने का फैसला किया है। इसकी टेंडर प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस प्रॉजेक्ट को दो हिस्सों में बाटां गया है। एक हिस्सा रेलवे के बाहर का, जबकि दूसरा रेलवे ट्रैक के नीचे का है। बाहरी हिस्से का काम शुरू कर दिया गया है, जबकि रेलवे के हिस्से वाले काम के लिए अनुमति का इंतजार है। 2020 तक इसके तैयार हो जाने पर इस सबवे का उपयोग करने वालों को काफी राहत मिलेगी। मिलन सबवे के बाद दूसरी ‘राहत’ कुछ सालों पहले तक पश्चिम उपनगर में स्थित सभी सबवे में पानी की समस्या आम थी। मिलन सबवे में तो कई फीट पानी भर जाता था, जिससे हमेशा ही प्रशासन के दावों पर सवाल खड़े होते थे। मिलन सबवे के ऊपर कुछ साल पहले फ्लाइओवर बन जाने के बाद अब पानी न भरने
पहले बाल ठाकरे स्मारक बनाओ, फिर राम मंदिर, शिवसेना पर वीएचपी का वार

पहले बाल ठाकरे स्मारक बनाओ, फिर राम मंदिर, शिवसेना पर वीएचपी का वार

मुंबई, विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने राम मंदिर को लेकर शिवसेना पर जुबानी हमला बोला। वीएचपी ने कहा कि शिवसेना पहले मुंबई में बाल ठाकरे का स्मारक बनवाए, फिर अयोध्या में राम मंदिर बनाने के बारे में सोचे। वीएचपी से पहले एनसीपी नेता अजित पवार ने भी इसी तरह का बयान जारी किया था, जिस पर शिवसेना ने पवार को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। रविवार को वीएचपी ने रुग्ण सेवा सदन में अपना स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व न्यायाधीश विष्णु कोकजे ने उद्धव के 25 नवंबर के अयोध्या दौरे पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनना ही चाहिए। इसमें कोई दोराय नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना राम मंदिर मुद्दे को हाइजैक करना चाहती है। कोकजे ने कहा कि दरअसल, अयोध्या में शिवसेना 25 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन करने जा रही है। इसके अलावा और कुछ नहीं है, वरना शिवसेना को इस सा
घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया MHADA इंजिनियर

मुंबई, महाराष्ट्र हाउसिंग ऐंड एरिया डिवेलपमेंट अथॉरिटी (म्हाडा) के एग्जिक्युटिव इंजिनियर को ऐंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोप है कि एग्जिक्युटिव इंजिनियर ने ठेकेदार की बकाया रकम देने के एवज में 20 हजार रुपये घूस की मांग की थी। एग्जिक्युटिव इंजिनियर सूर्यकांत शांकराव देशमुख (55) चंदनवाड़ी में सी डिपार्टमेंट में कार्यरत हैं। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने बताया, 'शिकायतकर्ता म्हाडा कॉन्ट्रैक्टर है, जो कि भांडुप में सोनापुर स्थित एमएसएस लेन की इमारत में मरम्मत का काम करा रहा था। म्हाडा को ठेकेदार का 8 लाख रुपये का बकाया बिल चुकाना था। देशमुख ने इसके एवज 2 फीसदी कमिशन की मांग की, जो कि तकरीबन 16 हजार रुपये था और विजिलेंस डिपार्टमेंट के लिए 5 हजार की मांग की गई। अधिकारी ने बताया, 'कुल रकम 21 हजार थी लेकिन स
12 दिनों की हड़ताल के बाद सड़कों पर लौटीं ओला-उबर

12 दिनों की हड़ताल के बाद सड़कों पर लौटीं ओला-उबर

मुंबई, ओला-उबर ड्राइवरों ने 12 दिनों बाद अपनी हड़ताल को शुक्रवार रात खत्म कर दिया। यही नहीं, कुछ हिस्सों में रात में ही कैब का संचालन शुरू हो गया। ऐप बेस्ड तकरीबन 70 हजार कैब शनिवार सुबह से ही सड़कों पर नजर आने लगीं। यूनियन का कहना है कि उन्होंने ऐग्रिगेटर को दो हफ्तों का अल्टिमेटम दिया है कि वह उनकी मांगों को मान लें वरना 15 नवंबर से वे फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। यूनियर लीडर सचिन अहिर ने कहा, 'हमारी मांग है कि किराए को ईंधन में होने वाली बढोतरी से जोड़ा जाए।' बता दें कि ट्रांसपोर्ट मंत्री दिवाकर राउते द्वारा मामले में दखल दिए जाने के साथ ही स्टेकहोल्डर्स से इस मुद्दे पर बातचीत करने के आश्वासन के बाद शुक्रवार रात हड़ताल खत्म हुई। उन्होंने कहा, 'मेरा प्रयास है कि दिवाली के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।' ओला, उबर के अधिकारियों का कहना है कि कंपनियां ड्राइवर
उद्धव ने RSS से कहा, अगर राममंदिर के लिए आंदोलन की जरूरत है तो सरकार क्यों नहीं गिरा देते

उद्धव ने RSS से कहा, अगर राममंदिर के लिए आंदोलन की जरूरत है तो सरकार क्यों नहीं गिरा देते

मुंबई, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि अगर आरएसएस को लगता है कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण के लिए किसी आंदोलन की जरूरत है तो उसे नरेंद्र मोदी सरकार गिरा देना चाहिए। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ ने इससे पहले शुक्रवार को कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए वह इस मुद्दे पर कोई आंदोलन छेड़ने में नहीं हिचकिचाएगा। सेना मुख्यालय में मीडिया के साथ बात करते हुए ठाकरे ने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने आरएसएस के समूचे अजेंडे को नजरअंदाज किया है। शिवसेना के प्रमुख ने कहा, 'मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद राम मंदिर का मुद्दा दरकिनार कर दिया गया। जब शिवसेना ने मुद्दा उठाया और मंदिर निर्माण पर जोर देने का फैसला किया तो आरएसएस अब इस मांग पर जोर देने के लिए आंदोलन की जरूरत महसूस कर रहा है।' ठाकरे ने कहा, 'एक मजबूत सरकार होने के बावजूद अगर आप (आरएसएस) किसी आंदोलन की जरूरत महसूस करते हैं त
शिवसेना-भाजपा में जल्द ही सीटों पर बात

शिवसेना-भाजपा में जल्द ही सीटों पर बात

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा और लोकसभा दोनों ही चुनाव शिवसेना के साथ मिलकर लड़ने के लिए भाजपा तैयार है। भाजपा चाहती है कि कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन के सामने दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ें, वरना दोनों को नुकसान होगा। दरअसल, शिवसेना को विधानसभा के चुनावों में ज्यादा दिलचस्पी है। वह चाहती है कि भाजपा को गठबंधन करना है, तो दोनों चुनावों के लिए गठबंधन करे। जबकि भाजपा चाहती है कि पहले लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए शिवसेना लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन करे। सहमी है भाजपा: असल में राज्य में अब भाजपा के खिलाफ माहौल बनने लगा है और इस बात को वह भांप गई है। इसीलिए वह चाहती है कि किसी भी सूरत में वह शिवसेना को साथ लेकर ही चुनाव लड़े। इस संबंध में जल्द ही भाजपा के नेता शिवसेना के नेताओं से मिलेंगे। हिंदुत्व की दुहाई: शिवसेना को अपने साथ लाने के लिए भाजपा हिंदुत्व की दुहाई दे रही है। भाजपा के एक न
राफेल के दाम बताने होंगे

राफेल के दाम बताने होंगे

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार को निर्देश दिया कि फ्रांस से खरीदे जाने वाले 36 राफेल विमानों की कीमत के बारे में अदालत को 10 दिन के अंदर जानकारी दें। सौदे के फैसले से संबंधित प्रक्रिया और भारतीय कंपनी को साझीदार बनाए जाने से जुड़ी सूचनाएं याचिकाकर्ताओं को मुहैया कराई जाएं। जो जानकारियां गोपनीय हैं और याचिकाकर्ताओं को नहीं दी जा सकतीं, उनके बारे में सुप्रीम कोर्ट को सीलबंद लिफाफे में अवगत कराया जाए। राफेल सौदे और अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस डिफेंस को फ्रांसीसी कंपनी दसॉ का घरेलू पार्टनर बनाने को कांग्रेस की ओर से मुद्दा बनाए जाने के बीच सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश आया है। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली बेंच ने कहा, ‘इस मामले में जो याचिकाएं दाखिल हुई हैं, उनमें राफेल फाइटर की योग्यता या वायुसेना के लिए उपयोगिता पर सवाल नहीं उठाए गए हैं। सवाल सौदे की प्रक्रिया, उ