दादर शूटआउट में पत्नी पर शक गहराया
मुंबई: गत शुक्रवार को दादर में हुई मनोज मौर्य की हत्या में गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच का इस हत्याकांड में मनोज की पत्नी पर शक गहराता जा रहा है।
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के अनुसार, यह सच है कि हमारे पास इस हत्याकांड में मनोज की पत्नी के शामिल होने के सीधे कोई सबूत नहीं हैं, पर परिस्थितजनक घटनाओं की वजह से हमने उसे अभी तक क्लीन चिट भी नहीं दी है।
इस अधिकारी का कहना है कि हमारे शक या उसे अब तक क्लीन चिट न देने की कई वजह हैं। मसलन, गत शुक्रवार को जिस दिन यह वारदात हुई, मनोज मौर्य की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि मनोज के पास दो कॉल्स आए थे। इस वजह से वह सुबह-सुबह घर से निकला था। लेकिन जब क्राइम ब्रांच अधिकारियों ने मनोज के मोबाइल का सीडीइआर निकाला, तो पता चला कि उस दिन उसके पास कोई भी कॉल नहीं आया। ऐसे में सवाल यह है कि पत्नी ने पुलिस से यह झूठ क्यों बोला









