Friday, January 2metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

ब्रह्मोस इंजिनियर पर हैदराबाद की लैब से संवेदनशील जानकारी चुराने का भी शक

ब्रह्मोस इंजिनियर पर हैदराबाद की लैब से संवेदनशील जानकारी चुराने का भी शक

मुंबई, कुछ दिन पहले ही जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंजिनियर निशांत अग्रवाल पर कथित तौर पर नागपुर के अलावा हैदराबाद की लैब से भी दस्तावेज चुराने का शक है। माना जा रहा है कि उसने सीक्रेट और संवेदनशील जानकारी ब्रह्मोस की नागपुर यूनिट के साथ ही हैदराबाद से भी चुराई। वहां वह पहले ही काम कर चुका था। यह जानकारी उत्तर प्रदेश ऐंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड के सूत्रों ने दी है। उत्तराखंड के रुड़की का रहने वाले निशांत ने नागपुर शिफ्ट होने से पहले हैदराबाद में काम किया था। यूपी एटीएस ने हैदराबाद लैब से उसका डेस्कटॉप कंप्यूटर जब्त किया है जहां से कथित तौर पर दस्तावेज चोरी किए गए। उसके कॉन्टेंट को फरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। पहले आशंका जताई जा रही थी के निशांत ने नागपुर में रहते हुए अपने लैपटॉप पर जानकारियां सेव की हैं। सूत्र के मुताबिक आरोपी ने अवैध तरीके से हैदराबाद की ल
हॉस्पिटल में हुए किडनी रैकेट मामले की जांच पर पीड़ित परिवार ने संदेह जताया

हॉस्पिटल में हुए किडनी रैकेट मामले की जांच पर पीड़ित परिवार ने संदेह जताया

मुंबई : राज्य सरकार के सबसे बड़े हॉस्पिटल में हुए किडनी रैकेट मामले की जांच पर पीड़ित परिवार ने संदेह जताया है। परिवार का आरोप है कि प्रशासन द्वारा जांच में गड़बड़ियां की जा रही हैं। परिवार इस बारे में मुख्यमंत्री को पत्र लिखने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि मामले की जांच जे.जे. अस्पताल के 3 सदस्यी डॉक्टरों की एक टीम कर रही है। शुक्रवार को पीड़ित के भाई जाकिर हुसैन को डायरेक्ट्रेट ऑफ मेडिकल एजूकेशन ऐंड रिसर्च (डीएमईआर) कार्यालय पर स्टेटमेंट देने के लिए बुलाया गया था। स्टेटमेंट दर्ज कराकर बाहर आने के बाद जाकिर ने जांच पर संदेह जताते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। अस्पताल के जिस व्यक्ति के ऊपर आरोप है, वह डीएमईआर में अक्सर दिखता है। स्टेटमेंट के समय जांच समिति द्वारा मुझे एक पेपर पर हस्ताक्षर करने को कहा गया, जिसमें किडनी रैकेट से जुड़ी बातें लिखी गई थीं। प
कल्याण में ऑटो ड्राइवर ने की महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को जान से मारने की कोशिश

कल्याण में ऑटो ड्राइवर ने की महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल को जान से मारने की कोशिश

मुंबई. ठाणे के कल्याण में एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने एक महिला ट्रैफिक कॉन्स्टेबल पर ऑटो रिक्शा चढ़ाने का प्रयास किया। यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसपर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। जो वीडियो सामने आया है उसमें आरोपी जान बूझकर महिला कॉन्स्टेबल पर ऑटो रिक्शा चढ़ाता हुआ नजर आ रहा है। कॉन्स्टेबल ने गलत दिशा में आ रहे ऑटो ड्राइवर नागेश को रोकने का प्रयास किया था। जैसे ही महिला कॉन्स्टेबल ने उसे रोका ऑटो ड्राइवर आक्रामक हो गया। पुलिस के मुताबिक, वारदात कल्याण रेलवे स्टेशन के पास हुई है। ऑटो चढ़ाने के बाद ड्राइवर ने वहां से भागने का प्रयास भी किया।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को पेड़ों की कटाई पर आपत्ति, HC ने कहा- हो उचित सुनवाई

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को पेड़ों की कटाई पर आपत्ति, HC ने कहा- हो उचित सुनवाई

मुंबई, बॉम्बे हाई कोर्ट ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) को गुरुवार को निर्देश दिया कि मेट्रो कार शेड परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई के प्रस्ताव पर आपत्ति जताने वाले निवासियों की उचित सुनवाई हो। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटील और न्यायमूर्ति जी.एस. कुलकर्णी ने बीएमसी के पेड़ प्राधिकरण को निर्देश दिया कि वह कार शेड के लिए पेड़ों की कटाई की खातिर अनुमति दिए जाने का ब्योरा अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे। मुंबई मेट्रो रेल निगम (एमएमआरसी) के प्रस्ताव पर आपत्ति वाली याचिका का निस्तारण करते हुए हाई कोर्ट ने ये निर्देश दिए। मुंबई मेट्रो के तीसरे चरण की परियोजना में प्रस्तावित कार शेड के लिए आरे मिल्क कॉलोनी के पास 33 हेक्टेयर प्लॉट पर 2700 पेड़ों को काटने का प्रस्ताव है। बीएमसी ने याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह समय पूर्व है, क्योंकि पेड़ प्राधिकरण को कार शेड के लिए पेड़ों की कटाई को
बीजेपी के ‘गुप्त सर्वे’ से उड़ी सीएम देवेंद्र फडणवीस की नींद

बीजेपी के ‘गुप्त सर्वे’ से उड़ी सीएम देवेंद्र फडणवीस की नींद

मुंबई, एक तरफ तो बीजेपी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस अपनी सरकार के चार साल के कामकाज को कांग्रेस के 70 साल के कामकाज से बेहतर बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में बीजेपी द्वारा कराए गए गुप्त सर्वेक्षण ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की नींद उड़ा दी है। खबरों के मुताबिक बीजेपी के इस आंतरिक सर्वे के नतीजे बता रहे हैं कि आगामी चुनावों में फडणवीस के हाथ से सत्ता जा सकती है। 2014 में मोदी लहर में महाराष्ट्र में बीजेपी नंबर वन पार्टी बन गई थी और पहली बार राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री बना था। लेकिन इन चार सालों में मोदी लहर का असर खत्म हो गया है और आगामी चुनावों में बीजेपी को हार का डर सता रहा है। इसीलिए जमीनी हकीकत जानने को राज्य की सभी लोकसभा और विधानसभा सीटों पर 'गुप्त सर्वेक्षण' कराए जाने की बात सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस सर्वे में जनता से मुख्य रूप से तीन सवाल पूछे गए थे। यह सव
स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की मुंबई ब्रांच में खाते हैक करके मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस से उड़ाए 143 करोड़

स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस की मुंबई ब्रांच में खाते हैक करके मुंबई में स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस से उड़ाए 143 करोड़

मुंबई. स्टेट बैंक ऑफ मॉरिशस (एसबीएम) की मुंबई शाखा को साइबर ठगों ने 143 करोड़ का चूना लगाया है। घटना एक सप्ताह पहले की है लेकिन इस मामले का खुलासा आज हुआ है। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओडब्ल्यू) इस मामले की जांच कर रही है। बैंक की शिकायत के अनुसार, घटना एसबीएम की नरीमन प्वॉइन्ट शाखा में हुई थी। बैंक के सर्वर को हैक कर कई खातों से 143 करोड़ रुपए उड़ा लिए गए। जिसके बाद बंद ने 5 अक्टूबर को इसकी शिकायत नरीमन पॉइंट पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। कई खातों में ट्रांसफर किए पैसे धोखाधड़ी करने वालों ने बैंक का सर्वर हैक कर खातों की जानकारी निकालली और करोड़ों रुपए भारत से बाहर कई खातों में स्थानांतरित कर दिए। अभी तक पुलिस ने इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। बैंक ने नहीं दिया कोई भी बयान मॉरीशस के नरीमन प्वाइंट स्टेट बैंक शाखा प्रभारी प्रकाश नारायण ने इस मामले में कुछ भी टिप्पण
बुलेट ट्रेन की जमीन पर बने दो आवासीय टावर

बुलेट ट्रेन की जमीन पर बने दो आवासीय टावर

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय ने मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सुरक्षित जमीन पर निर्माण कार्य रोकने से संबंधित नोटिस के खिलाफ एक निर्माण कंपनी की याचिका पर नैशनल हाईस्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) और ठाणे नगर निगम से बुधवार को जवाब तलब किया। अटलांटा लिमिटेड ने ठाणे नगर निगम (टीएमसी) द्वारा दो मई को जारी नोटिस को चुनौती देते हुए पिछले महीने उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। नगर निगम के इस नोटिस में ठाणे जिले के मुंब्रा शहर के पास उसकी तीन हेक्टेयर जमीन पर निर्माण कार्य रोकने के लिए कहा गया था। नोटिस के अनुसार, यह निर्माण कार्य महाराष्ट्र के समूचे तीन जिलों में बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए सुरक्षित रखी गई जमीन पर चल रहा था। याचिकाकर्ता की ओर से वकील एम.एम वाशी ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एन.एच पाटील और न्यायमूर्ति जी. एस कुलकर्णी की पीठ के समक्ष बुधवार को दलील दी कि
नेस वाडिया के प्रति उत्पीड़न का मामला खारिज

नेस वाडिया के प्रति उत्पीड़न का मामला खारिज

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय ने उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ यौनाचार के उस मामले को खारिज कर दिया है जो ऐक्टर प्रीति जिंटा ने 2014 में हुई आईपीएल प्रतियोगिता के दौरान दर्ज किया था। कोर्ट के इस फैसले से 'मीटू' से उत्पन्न मौजूदा कोशिश को धक्का लग सकता है। न्यायाधीश रंजीत मोरे और न्यायाधीश भारती डांगरे वाडिया की उस याचिका की सुनवाई कर रहे थे जिसमें इस मामले में दर्ज एफआईआर को खारिज करने की मांग की गई थी। नेस और प्रीति दोनों ही कोर्ट में मौजूद थे। गौरतलब है कि नेस वाडिया नस्ली वाडिया के पुत्र हैं और वे बॉम्बे डाइंग, ब्रिटानिया जैसे बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। कोर्ट के इस फैसले का कारण यह है कि कोर्ट ने पूर्व में प्रीति को वाडिया की याचिका पर हलफनामा देने को कहा था लेकिन प्रीति ने ऐसा नहीं किया। प्रीति ने वाडिया पर 30 मई, 2014 को वानखेडे स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के मैच क
सीबीआई 18 नवंबर तक दायर कर सकती है आरोप-पत्र

सीबीआई 18 नवंबर तक दायर कर सकती है आरोप-पत्र

मुंबई, बॉम्बे हाई कोर्ट को बुधवार को बताया गया कि सीबीआई सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या के संबंध में गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ इस साल 18 नवंबर तक आरोप-पत्र दायर कर देगी। केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया या उनको हिरासत में लेने का अधिकार हासिल किया है। इस मामले के कई आरोपियों पर पिछले साल सितंबर में बेंगलुरु में पत्रकार एवं कार्यकर्ता गौरी लंकेश की हत्या में भी भूमिका होने का आरोप है। महाराष्ट्र में अंधविश्वास की प्रथाओं को खत्म करने में अग्रणी रहे 68 वर्षीय दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 को पुणे में हत्या कर दी गई थी। सीबीआई की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति बीपी कोलाबावाला की पीठ को बताया कि एजेंसी ने मामले में अपनी जांच पूरी करने और आरोप-पत्र दायर करने के लिए स्वयं ही 18 नव
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शूटर का यूपी में बना था फर्जी पासपोर्ट

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के शूटर का यूपी में बना था फर्जी पासपोर्ट

मुंबई, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जिस शूटर सैम को दुबई से भारत लाने की कोशिशें चल रही हैं, मुंबई पुलिस का दावा है कि 90 के दशक में मुंबई में हुए कई बड़े शूटआउट का वह हैंडलर था। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने बुधवार को बताया कि सैम को अंडरवर्ल्ड में सैयद सैम के नाम से जाना जाता है। उसे दाऊद और छोटा शकील ने टारगेट वेरिफाई करने का जिम्मा सौंपा था। बताया जा रहा है कि शूटर सैम का फर्जी पासपोर्ट यूपी के ही एक गांव के पते पर बना था। साल 1997 में डी कंपनी के लोगों ने जे.जे अस्पताल से फिरोज कोकणी को अंधाधुंध गोलीबारी के बाद भगाया था। इसमें एक सिपाही मारा गया था। महाराष्ट्र के वर्तमान डीजीपी दत्तात्रय पडसलगीकर उन दिनों मुंबई में डीसीपी थे। उनके नेतृत्व में तब मुंबई पुलिस ने उस शूटआउट में शामिल कई आरोपियों को एनकाउंटर में मारा था, जबकि आरिफ मिर्जा बेग, सैयद सैम सहित कई लोगों को गिरफ्तार भी