Thursday, January 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

भर्ती घोटाले में भिवंडी मनपा के 3 कर्मचारी बर्खास्त

भर्ती घोटाले में भिवंडी मनपा के 3 कर्मचारी बर्खास्त

भिवंडी: भिवंडी मनपा पिछड़ा वर्ग सरल सेवा भर्ती मामले में गड़बड़ी करने वाले 3 कर्मचारियों को मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने निलंबित कर सेवा समाप्त करने का नोटिस दिया है। वहीं, इस मामले में शामिल 71 अधिकारियों-कर्मचारियों पर भी बर्खास्तगी की तलवार लटक रही है। बता दें कि भिवंडी मनपा ने 2012 में पिछड़ा वर्ग अनुशेष भर्ती के तहत 74 कर्मचारियों की सरल सेवा भर्ती की थी। भर्ती में संगीता नरोटे ने आंगनवाड़ी सहायिका के लिए आवेदन किया था। पात्र होने के बावजूद संगीता की भर्ती नहीं हो पाई थी। इसे लेकर उन्होंने राज्य लोकायुक्त से शिकायत कर दी थी। जांच के लिए उपलोकायुक्त ने केडीएमसी के तत्कालीन मनपा आयुक्त ई. रवींद्रन को नियुक्त किया था। लगभग 3 महीने की जांच के बाद भर्ती मामले में भ्रष्टाचार पाया गया। इसके बाद उपलोकायुक्त ने भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने का आदेश दिया था। राज्य के अवर सचिव अजित कवडे के दिसंबर 2016
मुंबई उच्च न्यायालय ने आपराधिक मामला किया खारिज, कोर्ट ने सजा सुनाई, बीच की करो सफाई

मुंबई उच्च न्यायालय ने आपराधिक मामला किया खारिज, कोर्ट ने सजा सुनाई, बीच की करो सफाई

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय ने दो व्यक्तियों के खिलाफ आपराधिक धमकी के एक मामले को खारिज करते हुए उन्हें मुंबई में एक महीने तक समुद्र तट को साफ करने में मदद देने का निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ सोमवार को शहर के निवासी अंगद सिंह सेठी (22) और कुंवर सिंह सेठी (25) द्वारा दायर एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी। इसमें बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) पुलिस द्वारा 10 सितंबर, 2017 को उनके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने की मांग की गई थी। पुलिस के मुताबिक, पिछले साल दोनों व्यक्तियों ने एक होटल संचालक को नकली बंदूक दिखाकर धमकाया था और कहा था कि वह होटल खोलकर उन्हें खाना खिलाए। बाद में दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपियों के वकील अशोक मुंडारगी ने उच्च न्यायालय को बताया कि शिकायतकर्ता के साथ मामला निबटा लिया गया है। मुंडारगी ने कहा कि ‘हम
अपने दर-ओ-दीवार का सपना हुआ पूरा, सिडको ने निकाली घरों की लॉटरी

अपने दर-ओ-दीवार का सपना हुआ पूरा, सिडको ने निकाली घरों की लॉटरी

नवी मुंबई, 2 अक्टूबर को सिडको के 'महा-गृहनिर्माण योजना- 2018' घरों की ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई। इस लॉटरी में 14,838 भाग्यशाली लोगों के नाम जैसे ही घोषित हुए, उनके घरों में खुशियों की लहर दौड़ गई। ऑनलाइन लॉटरी की प्रक्रिया बेलापुर स्थित सिडको मुख्यालय की सातवीं मंजिल के सभागृह में संपन्न की गई। इस प्रक्रिया को सिडको की वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in पर भी लगातार प्रसारित किया जा रहा था। ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद सिडको प्रशासन ने घर पाने वाले भाग्यशाली विजेताओं की सूची अपनी वेबसाइट www.cidco.maharashtra.gov.in व https://lottery.cidcoindia.com पर भी तत्काल प्रसारित कर दी। इस अवसर पर सिडको के पणन व्यवस्थापक लक्ष्मीकांत डावरे, सिडको की जनसंपर्क अधिकारी प्रिय रातांबे, सिडको के व्यवस्थापक (प्रणाली) निलेश चौधरी, पूर्व आइएएस व राज्य के पूर्व लोकायुक्त सुरेश कुमार, एनआईसी मुंबई
जिउतिया की पूजा में हादसा, 3 की मौत

जिउतिया की पूजा में हादसा, 3 की मौत

मुंबई: विले पार्ले (पूर्व) के दीक्षित रोड पर जिउतिया (जीवित्पुत्रिका) की पूजा कर रही दो महिलाओं और एक बच्ची की मंगलवार शाम कुएं (बावड़ी) में गिरने से की मौत हो गई। शाम को करीब 100 महिलाएं पूजा करने के लिए इस बावड़ी पर जमा हुई थीं। कुएं के चारों ओर बना स्लैब शाम 6:30 बजे अचानक पानी में समा गया। कुएं का व्यास करीब 20 फुट था। उसके अधिकांश हिस्से को स्लैब बनाकर ढंक दिया गया था। केवल पानी निकालने के लिए 2-3 फुट जगह छोड़ी गई थी। पूरा स्लैब एकाएक ढह गया। लोगों ने दो महिलाओं को बचाया। पंप के सहारे कुएं का सारा पानी फायर ब्रिगेड ने निकाला। कूपर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, गंभीर रूप से घायल माधुरी पांडेय (44) की हालत नाजुक बनी हुई है। उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। विले पार्ले में स्लैब धंसने से कुएं में गिरीं महिलाएं बंगले में है कुआं: जिउतिया के अवसर पर मंगलवार को मुंबई में लाखों महिलाओ
मुंबई में डांस बार पर छापा, 11 ग्राहक पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई में डांस बार पर छापा, 11 ग्राहक पुलिस की गिरफ्त में

मुंबई पुलिस ने दबंग अधिकारी शिवदीप लांडे ने एक बार फिर अवैध तरीके से संचालित हो रहे डांस बार पर कार्रवाई शुरू कर दी है. ऐसी ही एक कार्रवाई के तहत पुलिस ने एक अवैध डांस बार पर छापा मारकर सात लड़कियों को मुक्त कराया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की एक टीम ने सोमवार रात को ग्रांड रोड पर स्थित संदीप पैलेस बार में दबिश दी. पुलिस की टीम को देखकर बार में हड़कंप मच गया और वहां मौजूद लोगों ने भागने की कोशिश की. हालांकि, पुलिस की टीम ने घेराबंदी करते हुए संदीप पैलेस के मैनेजर, कैशियर और वहां मौजूद 11 ग्राहकों को अपनी गिरफ्त मेंपुलिस को सर्चिंग के दौरान बार के एक रूम में सात लड़कियां भी दिखीं, जिन्हें वहां छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने सभी सात लड़कियों को सुरक्षित रूप से मुक्त कर लिया है. पुलिस अब आरोपियों से पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लड़कियों को कहां से लाया गया था और कितने समय से अवैध तरीक
ठाणे-दिवा के बीच जल्दी बनेगी 5वीं-6ठीं लाइन

ठाणे-दिवा के बीच जल्दी बनेगी 5वीं-6ठीं लाइन

मुंबई: हजारों परेशानियों के बाद आखिरकार मध्य रेलवे की एक लंबित परियोजना पर काम शुरू हो गया है। ठाणे और दिवा स्टेशन के बीच 5वीं-6ठी लाइन को बिछाने का काम शुरू हो चुका है। क्योंकि यह काम मुख्य पटरियों से सटकर हो रहा है, इसलिए काम के दौरान ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस परियोजना का पहला चरण गत रविवार को पूरा किया गया, जबकि 14 अक्टूबर से इसका कार्य में विस्तार होगा। 5वीं और 6ठी लाइन से ही मध्य रेलवे मेनलाइन पर लंबी दूरी और लोकल ट्रेनें अलग-अलग पटरियों पर विभाजित होंगी। इन दोनों लाइनों के न होने से ठाणे-दिवा सेक्शन में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होता है। शुरू हो गया सालों से लटका हुआ काम जल्दी बिछेंगी नई पटरियां रेलवे अधिकारी के अनुसार, 15 दिनों के बाद नई लाइन के लिए पटरियां बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। यह नई लाइन लोकल ट्रेनों के लिए स्लो लाइन का काम करेगी। 30 सितंबर को मुंबई रेल वि
कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

कार्गो चुराने वाला आरोपी जेल में

मुंबई: कस्टम की एसआईआईबी द्वारा गिरफ्तार किए गए उस चोर को कोर्ट ने 3 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसने कस्टम कार्गो से कंटेनर चुराकर कॉस्मेटिक को क्रॉफर्ड मार्केट में बेच दिया था। कस्टम को इस मामले में ऐसे ही अन्य चोरों, दोषी आयातकों और कुछ सीएचए या कस्टम क्लियरिंग एजेंट की भी तलाश है। आरोपी मोहम्मद करीम कंटेनर में से सामान निकालकर मुंबई ले गया। कस्टम को इस मामले में चार और आरोपियों की तलाश है। पिछले महीने ने खबर छापी थी कि पनवेल स्थित अपोलो कंटेनर ‌फ्रेट स्टेशन (सीएफएस) से 40 फीट लंबे दो कंटेनर कस्टम अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने से पहले ही गायब कर दिए गए और इसमें रखा सामान बदमाशों ने क्रॉफर्ड मार्केट या विले पार्ले, अंधेरी, दादर, बांद्रा के आदि बाजारों में बेच दिया गया। इस घटना के बाद यह भी पता चला कि कुछ आयातक कागजों में तो कुछ अन्य चीज का दिखाते हैं, लेकिन वास्तव मे
पश्चिम रेलवे पर हर दिन नया

पश्चिम रेलवे पर हर दिन नया

मध्य रेलवे की तरह पश्चिम रेलवे ने पखवाड़ा को प्रत्येक दिन में बांटकर काम किया। स्वच्छ आहार, स्वच्छता प्रसाधन, स्वच्छ जल और स्वच्छ परिसर जैसी थीम बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। मध्य रेलवे की तरह यहां भी विभिन्न सामाजिक संगठनों और स्कूल-कॉलेज के बच्चों ने सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मध्य रेलवे की ही तरह पश्चिम रेलवे ने भी कुछ ट्रेनों के महिला डिब्बों में रंग भरकर सफर को सुहाना बनाने की कोशिश की। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन कई प्रयास करता है। हमारा कर्तव्य है सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना। स्वच्छता किसी अभियान की नहीं, हमारे चरित्र का हिस्सा होनी चाहिए। जिस प्रकार नित्य कर्म और स्नान इत्यादि से हम स्वयं को स्वच्छ रखते हैं, वैसे ही हमें आस-पास की जगहों को भी स्वच्छ रखना चाहिए। जब वातावरण स्वच्छ होगा, तो मन भी प्रसन्न होगा। स्वच्छ वातावरण में सकार
तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

तनुश्री ने साधा अब राज ठाकरे पर निशाना

मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मनसे को गुंडों की पार्टी करार देते हुए दावा किया कि बाल ठाकरे की कुर्सी राज को नहीं मिली, इसलिए खुद को साबित करने के लिए वे अपने गुंडे तोड़फोड़ के लिए भेजते हैं। तनुश्री ने कहा, ‘तोड़फोड़ कौन करता है हमारी इंडस्ट्री में/ मनसे करती है न! ...राज ठाकरे को बाल ठाकरे की कुर्सी चाहिए थी। बेचारे को मिली नहीं, बाल ठाकरे के बेटे (उद्धव) को मिल गई। तो राज को साबित करना था कि पूरी दुनिया को कि मैं भी काबिल हूं। नालायक जब खुद को लायक साबित करने की कोशिश करता है, तो यही होता है। जिसे भी तोड़फोड़ करवानी होती है, वह मनसे से संपर्क करता है।’ तनुश्री ने यह भी कहा, ‘आज भी राज को तकलीफ हो रही है कि उसे लीडर क्यों नहीं मान रहे। जो औरतों की सुरक्षा करता है, वह ली
लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

लाइसेंस के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करने होंगे कागजात फेरीवालों को आखिरी मौका

मुंबई: बीएमसी ने फेरीवालों को व्यवस्थित करने की कवायद के तहत उन्हें डोमिसाइल सहित अन्य कई कागजात जमा करने का आखिरी मौका दिया है। इसके लिए उन्हें 15 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है। ऐसा न करने पर वे लाइसेंस पाने का मौका गंवा सकते हैं। कागजात की पड़ताल के बाद इन्हें वैध घोषित कर लाइसेंस दिए जाएंगे, लेकिन इस प्रक्रिया में अभी समय लग सकता है। पहले बीएमसी का इरादा एक अक्टूबर को कुछ फेरीवालों को लाइसेंस देने का था। फेरीवाला यूनियन की ओर से इसके लिए अधिक समय दिए जाने और कागजात के विकल्प बढ़ाए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। बीएमसी ने पत्र भेजकर 99,434 फेरीवालों को कागजात जमा करने का निर्देश दिया है। लेकिन दिक्कत की बात यह है कि लगभग 30 प्रतिशत व्यक्तियों को ये पत्र मिले ही नहीं हैं। जिन्हें ये पत्र मिले हैं, वे भी कागजात जमा करने के लिए धक्के खा रहे हैं। फेरीवाला यूनियन के एक प्रतिनिधि के अनुसार, बी