Thursday, January 1metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान

मुंबई: तापमान में हुए बदलाव के कारण पिछले दो दिनों से मुंबईकर गर्मी और उमस से परेशान हैं। आलम यह है कि अक्टूबर के पहले दिन ही तापमान 36 के पार हो गया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों तक सूरज के ये तेवर जारी रह सकते हैं। मौसम में अचानक हुए इस बदलाव के बाद डॉक्टरों ने सतर्क रहने की हिदायत दी है। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पश्चिम के ऊपर एक ऐंटिसाइक्लॉन बना है। इससे उत्तर की तरफ से चलने वाली गरम हवाएं नीचे की ओर आ रही हैं, नतीजतन तापमान में बढ़ोतरी दिख रही है। मौसम विशेषज्ञ दिनेश मिश्रा ने कहा, ‘जब मॉनसून विदाई की ओर होता है, तो तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलती है। राजस्थान के ऊपर बने ऐंटिसायक्लॉन के कारण वहां से मॉनसून की विदाई हुई है। वहीं इस वक्त चल रही उत्तर की तरफ से हवाओं का असर भी मौसम के बढ़ते तापमान में मददगार साबित हो रहा है। खाने में ह
नाले में डूबकर युवक की मौत

नाले में डूबकर युवक की मौत

पालघर: जिले के वाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के कचाडफाटा स्थित नाले में 27 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, रत्नागिरी स्थित संगमेश्वर निवासी रणजीत गुरुनाथ कुवलेकर दोस्त युवराज चंद्रकांत आरज (33) के साथ वाडा स्थित मनिवली गांव में रहता था। घटना के दिन रणजीत ने आरज से कहा कि वह पास की नदी में नहाने जा रहा है। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा, तो आरज ने उसकी खोजबीन की। इस दौरान रणजीत का शव कचाडफाटा स्थित नाले में मिला।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

पालघर: केलवा पुलिस स्टेशन में 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2017 में पालघर के सरावली गांव निवासी एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा कि उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल भी किया। पुलिस के अनुसार, तुलींज रोड युवती की अजीत परशुराम आबेलकर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों मिलने लगे। आबेलकर ने उससे शादी का वादा किया और फरवरी 2018 को उसे केलवा बीच स्थित परिश्रम रिसॉर्ट में ले गया, उसके साथ बलात्कार किया। वह फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा।
वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने गर्भपात कराने के आरोप में अस्पताल पर जड़ा ताला

नालासोपारा: वसई विरार शहर मनपा के चिकित्सा विभाग ने नालासोपारा पूर्व में तुलिंज रोड पर स्थित अथर्व अस्पताल पर ताला जड़ दिया है। आरोप है कि इस अस्पताल में अवैध तरीके से महिलाओं का गर्भपात कराया जाता था। मनपा के चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर तुलिंज पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत अस्पताल के तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो फरार बताए हैं। प्राप्त सूचना के अनुसार, नालासोपारा में अथर्व हॉस्पिटल 2014 से मनपा की अनुमति के बिना चल रहा था। इसे चिकित्सा विभाग ने एनओसी और अन्य दस्तावेज नहीं दिए थे। 2015 में मनपा चिकित्सा विभाग की मुख्य तीन डॉक्टरों पर मामला दर्ज मनपा चिकित्सा अधिकारी की शिकायत पर हमने तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों फरार हैं। हमारी टीम उनकी तलाश कर रही है। - जय कुमार सूर्यवंशी, पुलिस निरीक्षक, तुलिंज अधिकारी अनुपमा राणे ने इसे बंद करने का नोट
मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मोदी को मुश्किल में बचाते हैं पवार: राऊत

मुंबई: शिवसेना सांसद व पार्टी के प्रवक्ता संजय राऊत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी मुश्किल में होते हैं, तो शरद पवार उनके लिए बीच का रास्ता तलाश लेते हैं। भ्रम पैदा करना पवार का शौक है। राऊत ने भाजपा को सलाह दी है कि बोफोर्स मामले को न भूले। राऊत ने कहा कि पवार का यह मत भाजपा व मोदी के लिए सिर्फ तात्कालिक मदद है। पवार का वास्तविक मत महीनेभर के भीतर सामने आ जाएगा। मोदी के प्रति पवार का यह रवैया ज्यादा दिन टिकने वाला नहीं है। 2014 के विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनाने के लिए राकांपा का समर्थन देना पहले से तय था। प्रफुल पटेल की पहल पर राकांपा का भाजपा को समर्थन देना रणनीति का हिस्सा था। मोदी से बड़े नेता बन गए राहुल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करते हुए राऊत ने कहा कि राफेल विमान खरीद मामले में जिस तरह राहुल सचाई जनता के सामने ला रहे हैं, उससे वह
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीन बच्चे होने के कारण नौकरी से निकाली गई

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीन बच्चे होने के कारण नौकरी से निकाली गई

मुंबई: महाराष्ट्र में एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने दो से ज्यादा बच्चे होने और ‘छोटे परिवार’ के नियमों का पालन नहीं करने पर उसे नौकरी से निकालने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती देते हुए मुंबई उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। याचिकाकर्ता तन्वी सोडये ने 2002 में आईसीडीएस योजना के लिए काम करना शुरू किया था। उसे 2012 में आंगनवाड़ी सेविका के पद पर पदोन्नत किया गया था। इस साल मार्च में उसे राज्य सरकार की ओर से लिखित सूचना मिली कि चूंकि उसके तीन बच्चे हैं, इसिलए उसे नौकरी से निकाला जा रहा है। पत्र में उसे सूचित किया गया कि 2014 के सरकारी प्रस्ताव के अनुसार, आईसीडीएस योजना समेत विभिन्न विभागों में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के दो से ज्यादा बच्चे नहीं होने चाहिए। याचिकाकर्ता ने दलील दी कि दो से ज्यादा बच्चे होने के आधार पर उसे नौकरी से निकालना गैरकानूनी है, क्योंकि जब अगस्त 2014 का यह सरकारी प्र
मिलावटी दूध के साथ आरोपी गिरफ्तार

मिलावटी दूध के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: प्रशासनिक सतर्कता के बावजूद दूध में मिलावट करने वाले बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटना वाकोला की है, जहां एफडीए के अधिकारियों ने सांताक्रुज में दूध में मिलावट करते एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से करीब 45 हजार रुपये का मिलावटी दूध बरामद हुआ है। इससे पहले खार पुलिस क्षेत्र से सैकड़ों लीटर मिलावटी दूध जब्त किया गया था। झोपड़पट्टी में धंधा तेज एफडीए से मिली जानकारी के अनुसार, सांताक्रुज के झोपड़पट्टी इलाके में भारी पैमाने पर दूध में मिलावट होने की खबर मिली थी। एफडीए ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर सांताक्रुज की लोखंडवाला चॉल और सुभाष नगर के एक झोपड़े में छापा मारा। यहां से अधिकारियों ने ब्रैंडेड कंपनियों के दूध की थैलियों से असली दूध निकालकर उसमें मिलावट करते आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के नाम परशुराम कमल्लापल्ली, नागराज मेडेबोयना, कृष्णा कमल्लापल्ली और लक्ष्
5 देशों की करंसी लेकर उड़ने वाला था, पकड़ा गया  एक्स-रे चेकिंग के दौरान यात्री के बैग में बड़ी तादाद में दिखे नोट

5 देशों की करंसी लेकर उड़ने वाला था, पकड़ा गया एक्स-रे चेकिंग के दौरान यात्री के बैग में बड़ी तादाद में दिखे नोट

मुंबई: इंटरनैशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर रात 12 बजे के करीब शारजाह का जहाज पकड़ने से पहले सीआईएसएफ के जवानों ने एक भारतीय नागरिक को करीब डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत की विदेशी करंसी ले जाते हुए पकड़ लिया। सामान की एक्स-रे चेकिंग के दौरान सीआईएसएफ के सब-इंस्पेक्टर विजय कुमार ने एक यात्री के बैग में बड़ी तादाद में नोट देखे। संदेह होने के बाद यात्री के बैग की गहन तलाशी ली गई। इस दौरान 1,48,54,835 भारतीय रुपये के कीमत के विदेशी नोट बरामद हुए। इनमें से 1,94,800 अमेरिकी डॉलर, 2290 ओमान रियाल, 750 कुवैत दिनार, 310 बहरीन दिनार और 3100 कतर रियाल ने नोट थे। यह सारी रकम मोहम्मद बेंदिचल नाम के भारतीय मूल के यात्री के बैग से निकली। बेंदिचल ने बताया कि यह बैग उसे चेक-इन के समय अब्दुल रहिमान बेंदिचल नाम के यात्री ने थमा दिया था।
कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं, महाराष्ट्र में “92 प्रति लीटर बिका पेट्रोल

कच्चे तेल की कीमतें बढ़ीं, महाराष्ट्र में “92 प्रति लीटर बिका पेट्रोल

मुंबई: दिल्ली, कोलकाता, चेन्नै और मुंबई जैसे महानगरों से महंगा पेट्रोल-डीजल महाराष्ट्र के छोटे-छोटे शहरों में बिक रहा है। मुंबई को छोड़कर देश के सभी प्रमुख मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल 90 रुपये प्रति लीटर से कम ही है, जबकि महाराष्ट्र के परभणी, नांदेड, अमरावती जैसे शहरों में पेट्रोल 92 रुपये प्रति लीटर से आगे निकल गया है। लॉजिस्टिक टैक्स के कारण राज्य के छोटे-छोटे शहरों में पेट्रोल की कीमतें देश में सबसे ज्यादा हैं। शनिवार को भी मुंबई में पेट्रोल की कीमतों ने नई छलांग लगाई। मुंबई में पेट्रोल 18 पैसे और डीजल 21 पैसे महंगा हो गया। तो होगा 2200 करोड़ का नुकसान महाराष्ट्र सरकार के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के मुताबिक, जीएसटी में लाए बिना पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम करना कठिन हैं। हमारी सरकार यह मांग भी कर रही है कि इसे जीएसटी में शामिल किया जाए। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार एक प्
लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

लव मैरिज से नाराज था भाई, बहन और जीजा को काट डाला

गुजरात के साणंद में दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. जहां सरेआम एक नवदंपति की बेरहमी के साथ हत्या कर दी गई. इस दोहरे हत्याकांड को मृतका के भाई ने अंजाम दिया. अब पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. डबल मर्डर की यह वारदात साणंद शहर के बस स्टैंड इलाके की है. जहां बीते बुधवार की देर शाम एक भाई ने खुद अपनी बहन और उसके पति को मौत की नींद सुला दिया. दरअसल, घर वाले पांच माह पहले प्रेम विवाह करने वाली उनकी बेटी तरुणा से खासे नाराज थे. लड़की अपने पति विशाल परमार के साथ शहर के दलित वास इलाके में रहती थी. उस शाम लड़की का भाई अचानक अपनी बहन तरुणा के घर जा पहुंचा. इससे पहले कि तरुणा और उसका पति विशाल कुछ समझ पाते, उसने तेजधार हथियार से अपनी बहन को काट डाला. ये मंजर देखकर लड़की का पति अपने एक पड़ोसी के घर में जाकर छिप गया. लेकिन कातिल के सिर पर खून सवार था. वो अपनी तरुणा के पति को तलाश