Wednesday, December 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मुंबई में पेट्रोल 86.56 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा, किसी भी मेट्रो में अब तक का सबसे ज्यादा रेट

मुंबई में पेट्रोल 86.56 रुपए प्रति लीटर पर पहुंचा, किसी भी मेट्रो में अब तक का सबसे ज्यादा रेट

नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल के रेट लगातार रिकॉर्ड उच्च स्तरों पर बने हुए हैं। मेट्रो शहरों में सोमवार को पेट्रोल 30 से 32 पैसे और डीजल 39 से 42 पैसे तक महंगा हुआ। मुंबई में पेट्रोल 86.56 रुपए हो गया, जो किसी भी मेट्रो शहर में अब तक का सबसे ज्यादा रेट है। वहीं, आज दिल्ली में पेट्रोल 79.15 रुपए और डीजल 71.15 रुपए प्रति लीटर हो गया। डीजल भी रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड महंगा होने की वजह से तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ा रही हैं। कैसे सस्ता हो पेट्रोल-डीजल: सरकार चाहे तो टैक्स घटाकर पेट्रोल-डीजल सस्ता कर सकती है। केंद्र सरकार पेट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी लगाती है। राज्यों के टैक्स अलग से हैं। दिल्ली में पेट्रोल पर 27% वैट लगता है। मुंबई में ये दर 39.12% है। दिल्ली में डीजल पर वैट की दर 17.24% है। इस तरह पेट्रोल और डीजल के र
चेम्‍बूर स्‍टेशन के पास बंद हुई मोनो रेल, फायर ब्रिगेड मौके पर

चेम्‍बूर स्‍टेशन के पास बंद हुई मोनो रेल, फायर ब्रिगेड मौके पर

मुंबई में शनिवार को ही फिर से शुरू की गई मोनोरेल फिर से बंद हो गई. चेम्‍बूर स्‍टेशन के पास अचानक मोनोरेल में खराबी की शिकायत आ गई. ऐसे में तत्‍काल ही पुलिसकर्मी और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. फिलहाल मोनोरेल के बंद होने की वजहों का पता लगाया जा रहा है. हालांकि इस घटना से एमएमआरडीए के दावों की पोल खुलने की बात कही जा रही है. बता दें कि नवंबर 2017 में एक खाली मोनोरेल ट्रेन में आग लग गयी जिसकी वजह से सेवायें बाधित हुई थीं. हालांकि उस घटना में काेई हताहत नहीं हुआ था. उस दौरान एमएमआरडीए के अधिकारियों ने कहा था कि ट्रेनों, पटरियों और उपकरणों की सुरक्षा जांच और उन्हें सुरक्षित घोषित किये जाने के बाद ही सेवाओं को फिर से बहाल किया जायेगा.
फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

फेसबुक पर दोस्ती, फिर बलात्कार

पालघर: केलवा पुलिस स्टेशन में 22 वर्षीय युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि 2017 में पालघर के सरावली गांव निवासी एक युवक ने उससे फेसबुक पर दोस्ती की और बाद में उसे शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगहों पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। उसने कहा कि उसकी अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल भी किया। पुलिस के अनुसार, तुलींज रोड युवती की अजीत परशुराम आबेलकर से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। बाद में दोनों मिलने लगे। आबेलकर ने उससे शादी का वादा किया और फरवरी 2018 को उसे केलवा बीच स्थित परिश्रम रिसॉर्ट में ले गया, उसके साथ बलात्कार किया। वह फोटो दिखाकर ब्लैकमेल कर बार-बार रेप करता रहा।
शौचालय में की किशोरी से छेड़छाड़

शौचालय में की किशोरी से छेड़छाड़

नालासोपारा: संतोष भुवन में शनिवार रात सार्वजानिक शौचालय में शौच के लिए गई 12 वर्षीय किशोरी के साथ 2 लोगों ने छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की है। तुलींज पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, किशोरी शनिवार रात सार्वजनिक शौचालय में गई थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले 2 युवकों ने अंधेरे में उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
अधिकारियों ने की सीएम से शिकायत

अधिकारियों ने की सीएम से शिकायत

कल्याण: मनपा ने सालों से जमे अधिकारियों की शिकायत भाजपा के वरिष्ठ नेता चिंतन जोशी ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से की है। उन्होंने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं। बता दें कि कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका (केडीएमसी) में अब तक लगभग 25 लोगों को ऐंटि करप्शन विभा ने पकड़ा है। इससे मनपा की इज्जत भी खराब हुई है। कुछ अधिकारी 10 वर्षों से यहां मौजूद हैं, जिनका ट्रांसफर नहीं किया गया।
पुणे पुलिस को राहत, चार्जशीट दायर करने के लिए मिले 90 दिन

पुणे पुलिस को राहत, चार्जशीट दायर करने के लिए मिले 90 दिन

पुणे भीमा कोरेगांव हिंसा में हिंसा के मामले में पुणे पुलिस को बड़ी राहत मिली है। पुणे सेशन्स कोर्ट ने मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर करने के लिए पुणे पुलिस को 90 दिन का अतिरिक्त समय दिया है। बता दें कि पुणे पुलिस ने 6 जून को सुरेंद्र गाडलिंग, शोमा सेन, महेश राउत, सुधीर धवले और रोना विल्सन को भीमा कोरेगांव में हिंसा के एक मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें सुरेंद्र गाडलिंग की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट से मामले में हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है और इसको लेकर एक याचिका दायर की है। सुरेंद्र की पत्नी मीनल गाडलिंग का आरोप है कि इन सभी को मामले में फंसाया जा रहा है जबकि उनकी इस हिंसा में कोई भागीदारी नहीं थी। पुणे पुलिस ने इन पांचों आरोपियों को माओवादियों के साथ निकट संबंध होने के आरोप में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। मामले में ज
बार गर्ल के चक्कर में कारोबारी को बनाया अपराधी

बार गर्ल के चक्कर में कारोबारी को बनाया अपराधी

मुंबई मुंबई में सोने का आभूषण बनाने वाले 35 वर्षीय कारोबारी समीर को बियर बार का ऐसा नशा चढ़ा कि वहां काम करने वाली एक बार गर्ल के चक्कर में वह अपराधी बन गया। समीर ने उस बार गर्ल के झूठे प्यार की खातिर न सिर्फ अपने भरोसेमंद 32 वर्षीय कारोबारी साथी राजीव पाटील (बदला हुआ नाम) के साथ, बल्कि अपने खुशहाल परिवार के साथ भी धोखा किया और अंतत: खुद जेल की सलाखों के पीछे पहुंच गया। जोन-11 के डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार ने बताया कि 28 अगस्त को सोने के आभूषण बनाने वाले एक कारोबारी ने एमचबी थाने में दहिसर में स्थित कारखने से 43.29 लाख रुपये की सोने की आभूषण, वजन करीब 1400 ग्राम, गायब हो जाने का मामला दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने खास दल बनाकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो एक सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दी। पुलिस ने उस व्यक्ति की तलाश की, तो व
चूहे मारनेवाला जहर मिलाकर मालकिन को परोसता था खाना? नौकर की ‘करतूत’ का हुआ खुलासा

चूहे मारनेवाला जहर मिलाकर मालकिन को परोसता था खाना? नौकर की ‘करतूत’ का हुआ खुलासा

मुंबई मुंबई के कोलाबा पुलिस स्टेशन में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, यहां पर एक घर में काम करनेवाले नौकर पर आरोप है कि वह अपनी मालकिन के खाने में रोज कम मात्रा में चूहे को मारनेवाला जहर मिला रहा था। मामले से अंजान महिला की तबीयत लगातार बिगड़ने पर उन्होंने जब डॉक्टर को दिखाया तो यह खुलासा हुआ। खाने में जहर मिलाए जाने की बात सुनकर महिला के परिजनों के होश फाख्ता हो गए। मुंबई की रहनेवालीं पारसी महिला जीनिया खजोतिया (65) जब खाना खाने से बीमार पड़ने लगीं तो उन्हें इस बात का शक हुआ कि उल्टी आने का कारण खाना नहीं बल्कि उसमें मिला हुआ चूहे को मारनेवाला जहर है। हत्या के प्रयास के मामले में शनिवार को उनके घर में खाना बनानेवाले रियाजुल हक उर्फ मंडल (33) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल, शख्स पर आरोप है कि वह जीनिया को धीरे-धीरे बहुत कम मात्रा में जहर देकर मारना चाहता था। ज्यादातर विद
मेहुल चोकसी की 1210 करोड़ की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग में जब्त, जारी रहेगी कुर्की

मेहुल चोकसी की 1210 करोड़ की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग में जब्त, जारी रहेगी कुर्की

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) घोटाले का मुख्य आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी से जुड़ी कंपनियों से संबंधित 1210 करोड़ रुपये की कुल 41 संपत्तियां मनी लॉंड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत आती हैं, लिहाजा प्रवर्तन निदेशालय को इनकी कुर्की जारी रखनी चाहिए. ये कहना है पीएमएलए अथॉरिटी का. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुंबई शाखा में दो अरब डॉलर की कथित धोखाधड़ी में केंद्रीय जांच एजेंसी ने इस साल फरवरी में अस्थायी तौर पर मुंबई में 15 फ्लैट और 17 कार्यालय परिसर, कोलकाता में एक मॉल, अलीबाग में चार एकड़ का फार्म हाउस और महाराष्ट्र के नासिक, नागपुर और पनवेल तथा तमिलनाडु के विल्लुपुरम में 231 एकड़ भूमि कुर्क की थी. पीएमएलए के न्यायिक प्राधिकरण के सदस्य (विधि) तुषार वी शाह की ओर से हाल में जारी आदेश में कहा गया है कि ईडी की मूल शिकायत में जो दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं, उसके हिसाब से उनका मानना
रिलायंस एनर्जी ने 2640 करोड़ जमा कराए

रिलायंस एनर्जी ने 2640 करोड़ जमा कराए

मुंबई : बिजली के बिल में विद्युत शुल्क और बिजली टैक्स के नाम पर रिलायंस कंपनी द्वारा वसूली गई 2640 करोड़ की राशि महाराष्ट्र सरकार की तिजोरी में जमा करा दी गई। सूचना के अधिकार कानून में यह तथ्य सामने आया था कि कंपनी ने ग्राहकों के बिजली बिल में तो ये पैसे वसूले, मगर इन्हें सरकार के पास जमा नहीं कराए। आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली की एक आरटीआई याचिका के बाद यह तथ्य उजागर हुआ था। राज्य सरकार के सूत्रों ने शनिवार को पुष्टि की है कि गौतम अदानी को बेची गई रिलायंस एनर्जी कंपनी ने पैसे सरकारी खाते में जमा करा दिए हैं।