Wednesday, December 31metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मुंबई डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित

मुंबई डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली: मुंबई डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूरी करके फैसला सुरक्षित रख लिया है. इस दौरान महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि नया कानून संवैधानिक दायरे में आता है और यह गैर कानूनी गतिविधियों और महिलाओं का शोषण भी रोकता है. कोर्ट ने कहा कि जीविका कमाने का अधिकार सभी को पर राज्य की जिम्मेदारी है कि सभी के अधिकारों और हितों का भी खयाल रखा जाए. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि मुंबई में ऐसा लग रहा है कि मोरल पुलिसिंग हो रही है. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के कड़े नियमों की वजह से मुंबई में एक भी डांस बार का परिचालन नहीं हो पा रहा है.सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समय के साथ अश्लीलता की परिभाषा भी बदल गई है. कोर्ट ने कहा कि पुरानी फिल्मों में चुंबन और प्यार भरे दृश्यों के लिए दो फूलों का मिलना और दो पक्षियों का चहचहाना दिखाया जाता था. डांस बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में क
गोरखपुर हत्याकांड का आरोपी मुंबई में गिरफ्तार

गोरखपुर हत्याकांड का आरोपी मुंबई में गिरफ्तार

मुंबई गोरखपुर के चर्चित श्यामानंद हत्याकांड के एक आरोपी विनय दुबे को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी दिलीप सावंत ने मंगलवार को बताया कि यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की यूनिट-चार द्वारा की गई। विनय पिछले तीन महीने से फरार चल रहा था। क्राइम ब्रांच को उसके मुंबई और आसपास के इलाकों में होने की टिप मिली थी। इसीलिए पिछले कई दिनों से मुंबई के अलावा नवी मुंबई और ठाणे में भी उसकी खोजबीन चल रही थी। उसी में वह मंगलवार को जांच टीम की गिरफ्त में आया। क्राइम ब्रांच का कहना है कि गोरखपुर के बड़हलगंज पुलिस स्टेशन के इलाके में आने वाले मदरहा गांव में दो परिवारों में लंबे समय से प्रॉपर्टी विवाद चल रहा था। 16 मई, 2018 को इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया था। खेत में पड़िया (भैंस का बच्चा) भगाना बहाना बन गया। इसी में दो ग्रुप बन गए और उनमें मारपीट शुरू हो गई। बाद में गोलियां भी चलने लगीं। आरोप लगा कि
युवक ने की मां के साथ मारपीट करने वाले बड़े भाई की चेहरा कुचलकर हत्या

युवक ने की मां के साथ मारपीट करने वाले बड़े भाई की चेहरा कुचलकर हत्या

मुंबई मुंबई में शराब के नशे में अपनी मां को पीटने वाले एक शख्स की उसके छोटे भाई ने हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक सोनू नाम का 28 वर्षीय युवक अक्सर शराब के नशे में अपनी मां से मारपीट करता था। ऐसा ही एक वाकया बुधवार को भी हुआ और इसी बीच मां के चीखने की आवाज सुन सोनू का छोटा भाई वहां पहुंचा और इसी बीच शुरू हुए विवाद में उसने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। कुर्ला पुलिस के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर की है। जब सोनू (28) मां को बेरहमी से पीट रहा था। पुलिस के मुताबिक जब सोनू शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट कर रहा था, उसी वक्त उसका छोटा भाई मोनू (25) मौके पर पहुंच गया। मां की चीख-पुकार मोनू से बर्दाश्त नहीं हुई और वह सोनू को समझाने लगा। लेकिन, सोनू ने उसकी बात नहीं सुनी और मां को पीटता रहा। पत्थर से चेहरा कुचलकर की हत्या पुलिस के अनुसार, बीच-बचाव और मां को छुड़ाने के दौरान दोनों काजु
शिक्षकों की महाराष्ट्र सरकार से मांग, ‘तबादला दो या फिर तलाक’

शिक्षकों की महाराष्ट्र सरकार से मांग, ‘तबादला दो या फिर तलाक’

मुंबई महाराष्ट्र के जिला परिषद् स्कूलों में ऐसे हजारों पति-पत्नी अध्यापक हैं, जो कई वर्षों से एक-दूसरे से जुदा होकर कोसों दूर बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस व्यवस्था से तंग आकर अब इन अध्यापकों ने सरकार को धमकी दी है कि उनका तबादला एक ही जगह किया जाए, वरना वे इस दिवाली में तलाक के लिए सरकार को आवेदन सौप देंगे। इन अध्यापकों की संस्था ‘महाराष्ट्र राज्य अंतर जिला पति-पत्नी एकत्रीकरण संघर्ष समिति’ के बैनर तले ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे से मुलाकात कर इस संबंध में एक ज्ञापन दिया है। इस समिति का गठन सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ती देसाई ने किया है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में शिक्षक पति-पत्नी का जिले अंतर्गत तबादला 30 किलोमीटर के भीतर करने का निर्देश है। इसके बावजूद कई शिक्षक दंपती को एक-दूसरे से 200 से 1000 किलोमीटर की दूरी पर नियुक्त कर दिया गया। राज्य में ऐसे भी शिक्षक दंपती हैं, जो पिछले
विजय माल्या के लिए आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की बदली सूरत

विजय माल्या के लिए आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की बदली सूरत

मुंबई इस महीने के ज्यादातर दिन मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की शक्लोसूरत बदलने के लिए काम चलता रहा। बैरक की फर्श और टाइल्स बदली जा चुकी है, दीवारों की पुताई हो चुकी है और बाथरूम नए सिरे से तैयार किया गया है। यह सब कुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि फरार कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन से अपने प्रत्यर्पण का विरोध करते हुए देश की जेलों की खराब हालत का हवाला दिया है। माना जा रहा है कि अगर भारत और ब्रिटेन के बीच प्रत्यर्पण होता है, तो माल्या को आर्थर रोड जेल में रखा जा सकता है। प्रत्यर्पण के लिए सेल का नवनिर्माण माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी सीबीआई ने जेल में बनी नई और बेहतर सेल का विडियो शूट किया है। प्रत्यर्पण की प्रक्रिया में मदद के लिए इस टॉप सीक्रेट विडियो को विदेश मंत्रालय को भेज दिया गया है। पीडब्लूडी का ठेका लेने वाली प्रमेश कंस्ट्रक्शन्स ने बैरक में नए सिरे से निर्मा
EVM के खिलाफ सभी राजनीतिक दल मिलकर करें चुनाव बहिष्कार राज ठाकरे

EVM के खिलाफ सभी राजनीतिक दल मिलकर करें चुनाव बहिष्कार राज ठाकरे

मुंबई महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) या मतपत्र प्रणाली से चुनाव कराए जाने की मांग है। सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर उन्होंने कहा है कि जब तक वीवीपैट और मतपत्र प्रणाली से चुनाव नहीं कराए जाते तब तक सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावों का बहिष्कार करें। राज ठाकरे ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रमुखों को पत्र लिखकर कहा है कि 2014 में हुए चुनाव के बाद से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता को लेकर संशय पैदा हुए है। उन्होंने दावा किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ किये जाने के आरोप सभी चुनावों में सही साबित हो रहे हैं। ठाकरे ने सवाल किया, 'कई निर्वाचन क्षेत्रों में हमारे पार्षदों और विधायकों ने लगातार काम किया है लेकिन फिर भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि कई स्थानों पर तो उम्मीदवारों को शून्य
अपनी मां के अंगों को दान कर युवती ने दो मरीजों को दिया जीवनदान

अपनी मां के अंगों को दान कर युवती ने दो मरीजों को दिया जीवनदान

मुंबई देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में एक युवती ने अपनी 54 वर्षीय मां के अंगों को दान कर घातक बीमारी से जूझ रहे दो मरीजों को जीवनदान दिया। युवती की मां उज्ज्वला का अचानक स्वास्थ खराब हो गया था, जिसके बाद उन्हें नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को डॉक्टरों ने उज्ज्वला को ब्रेन डेड धोषित कर दिया, जिसके बाद परिवार ने अंगदान करने का फैसला लिया। इसके साथ इस साल मुंबई में अंगदान करने वालों की संख्या 33 हो गई है। मुंबई के विले पार्ले इलाके में रहने वाली अश्विनी तिवारी (23) ने बताया कि सोमवार सुबह उनकी मां उज्ज्वला चाय पी रही थीं, तभी वह अचानक गिर पड़ीं। अश्विनी ने कहा, 'हम उन्हें नानावटी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की। बाद में हमें बताया गया कि उन्हें स्ट्रोक आया है।' वहीं मंगलवार को डॉक्टरों ने परिवार को बताया कि उज्ज्वला ब्रेन डेड हो चुकी थीं और उन
नए कानून के तहत माल्या को भगोड़ा घोषित करने पर तीन को सुनवाई

नए कानून के तहत माल्या को भगोड़ा घोषित करने पर तीन को सुनवाई

मुंबई,शराब कारोबारी विजय माल्‍या को 'भगोड़ा' आर्थिक अपराधी घोषित करने के मामले में मुंबई की एक अदालत ने सुनवाई के लिए तीन सितंबर की तारीख तय की है। 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण के कथित धोखाधड़ी के मामले में कुछ और लोगों ने खुद को पक्षकार बनाने का अनुरोध किया है, जिसके मद्देनजर अदालत ने सुनवाई आगे बढ़ा दी है। अधिकारियों ने बताया कि माल्या के परिवार के एक सदस्य सहित कम से कम पांच लोगों ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नये कानून के तहत उद्योगपति को आर्थिक भगोड़ा घोषित कराने के संबंध में मुकदमे के दस्तावेज अदालत से मांगे हैं। इसी कारण अदालत ने मामले की सुनवाई अगले सप्ताह तक के लिए स्थगित कर दी है। उन्होंने बताया कि विशेष अदालत के न्यायाधीश एम. एस. आजमी के आदेश के अनुसार, मुकदमे की अगली सुनवाई तीन सितंबर को होगी। अदालत में आज पेश हुए माल्या के वकील ने कुछ और दस्तोवज की मांग की है। इसी अदालत ने
प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश मामले में पांच और गिरफ्तार

प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश मामले में पांच और गिरफ्तार

मुंबई, पुलिस ने आज देश के विभिन्न हिस्सों में छापा मारकर पांच माओवादी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां इसी वर्ष जून में गिरफ्तार किए जा चुके पांच माओवादियों से पूछताछ के आधार पर की गई हैं। प्रधानमंत्री की हत्या की साजिश का खुलासा पुणे पुलिस को इसी वर्ष पुणे के भीमा कोरेगांव में हुए दंगे की जांच के दौरान हुआ था। उसी जांच की अगली कड़ी में आज पुणे पुलिस ने दिल्ली, मुंबई और ठाणे के साथ-साथ फरीदाबाद, रांची, गोवा और हैदराबाद में भी छापे मारे। इस छापेमारी में हैदराबाद से वामपंथी रुझान के कवि वारावरा राव, फरीदाबाद से एडवोकेट सुधा भारद्वाज, दिल्ली से गौतम नवलखा, मुंबई से वेरनन गोंसाल्विस एवं ठाणे से एडवोकेट अरुण परेरा को गिरफ्तार किया है। गोवा में लेखक एवं प्रोफेसर आनंद तेलतुंबड़े के घर पर उनकी अनुपस्थिति में छापा मारकर उनके कंप्यूटर एवं पेन ड्राइव की छानबीन की गई। रांची में ८३
दोस्‍त के साथ पति पर पत्‍नी से रेप का आरोप, बनाया व‍िड‍ियो

दोस्‍त के साथ पति पर पत्‍नी से रेप का आरोप, बनाया व‍िड‍ियो

मुंबई मुंबई के कल्‍याण में एक 28 साल के शख्स द्वारा अपने दोस्त के साथ पत्नी से रेप का मामला सामने आया है। पुल‍िस ने मह‍िला की श‍िकायत पर मामला दर्ज कर लि‍या है। वहीं दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं। मह‍िला ने एक निजी फर्म में काम करने वाले अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ कोलसेवाड़ी पुल‍िस स्‍टेशन में रेप का केस दर्ज कराया है। पीड़‍ित मह‍िला का आरोप है कि 17 अगस्‍त को पति ने अपने एक दोस्‍त को घर पर बुलाया। इस दौरान जूस में नशीला पदार्थ म‍िलाकर उसको प‍िलाया गया। महिला का आरोप है कि जब वह अर्द्धबेहोशी की हालत में थी तो पति ने अपने दोस्त के साथ सेक्स करने का दबाव बनाया। जब उसने इनकार किया तो पत‍ि ने जान से मारने की धमकी दी। मह‍िला नशीला जूस पीने की वजह से बेहोशी की हालत में थी और इसी दौरान दोनों आरोपियों ने उसके साथ कई बार रेप क‍िया। मह‍िला ने पुल‍िस को बताया कि पत‍ि ने ब्‍लैकमेल करने के ल‍ि