महाराष्ट्र में विस्फोटक बरामदगी मामले में पांचवीं गिरफ्तारी
मुंबई। महाराष्ट्र एटीएस के भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद करने के मामले में अब पांचवें व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले में पहले गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ के दौरान पांच साल पुराने दाभोलकर हत्याकांड से जुड़े आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो सकी है।
एटीएस ने 10 अगस्त को मुंबई के निकट नालासोपारा से वैभव राऊत नामक एक व्यक्ति को हथियारों के बड़े जखीरे के साथ गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के आधार पर बाद में शरद कलस्कर, सुधन्वा गोंधलेकर एवं श्रीकांत पंगारकर को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों से पूछताछ के आधार पर शुक्रवार की रात मुंबई के घाटकोपर से अविनाश पवार (30) को गिरफ्तार किया गया। एटीएस का कहना है कि महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर विस्फोट करवाने की साजिश रच रहे इन चारों के साथ अविनाश भी शामिल था। पवार के विरुद्ध आइपीसी, यूएपीए एवं आतंकी गतिविधियों से संबंधित धाराओं में मामला दर्









